Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2017 » December » 07 (page 2)

Daily Archives: 7th December 2017

आईवी स्कूल क्रिकेट से 35 खिलाड़ियों का चयन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा फिरोजाबाद जिले में स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनकिया गया था। जिससे प्रदर्शन के आधार पर 35 खिलाड़ियों का अलग अलग स्कूलों से चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को 12 अलग-अलग स्कूल से चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को 12 तारीख को प्रातः दस बजे रामलीला मैदान शिकोहाबाद में ट्रायल के लिये आना है।
जिससे बीस खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। जो कि कैंप के लिये जायेंगे। कैंप से 14 सदस्य टीम बनाई जायेगी जो कि स्टेट चैंपियनशिप खेलने जायेंगी। चयनित खिलाड़ियों में सनी मखीजा, हर्षित यादव, काव्य वशिष्ठ, शिवम पाराशर, सुमित श्यादव, यादवेंद्र सिंह, सौरव कुमार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, शिवम यादव, अमन यादव, अर्नव यादव, आयुष्मान, शौर्य सिंह, रमन, अजय कुमार, अमनयादव, प्रतीक यादव, अभय, नवीन कुमार, सचिन कुमार, प्रबल यादव, अमन यादव, यतिनयादव, नीतीश यादव, नकुलयादव, अभिषेक भारद्धाज, अमन यादव, निखिल यादव, अमित यादव, प्रभाकर, प्रियांशु यादव, प्रिंस, अमित मिश्रा, आकाश यादव, लोकेश राठौर का चयन किया गया है। यह जानकारी जिला कोआर्डिनेटर पावनशर्मा एवं क्लस्टर कोआार्डिनेटर श्रीमती नंदिनी यादव ने दी।

Read More »

न्याय पाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठी देश की बेटी

इटावाः जन सामना ब्यूरो। ‘पढ़े बेटियां, बढ़ें बेटियां’ उत्तर प्रदेश में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है लेकिन यह नारा कम से कम इटावा में तो बेमानी होता दिखाई दे रहा है जहां कल से अपने पिता को न्याय दिलवाने के लिए एक बेटी जो कानपुर विश्वविद्यालय से एल एल बी की छात्रा है, अपने पिता को ढूंढने के लिए अपने परिवार के साथ पिछले दो दिनों से डी एम कार्यालय के पास भूख हड़ताल पर बैठी है। भूख हड़ताल पर बैठने से एक बेटी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
जी हां मामला है इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र का है जहां 5 माह पहले अपहत हुए पूर्व सभासद और भट्टा व्यवसाई गिरीश उर्फ भोले का अपहरण कर लिया गया है, लेकिन 5 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अपहरण का खुलासा करने में नाकाम रही। थकहार कर परिवार इटावा कचहरी में कल से भूख हड़ताल पर बैठ गया। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने परिजनों को समझने की बहुत कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने।

Read More »