Wednesday, April 17, 2024
Breaking News
Home » 2017 » December » 09 (page 2)

Daily Archives: 9th December 2017

ध्वनि प्रदूषण के पालन हेतु आदेश जारी

ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। तेज ध्वनि करने वालों के प्रति सूबे की सरकार ने चिंता जाहिर किया है जिसमे ध्वनि प्रदूषण के कंपनियों को चिन्हित करके उसका अनुपालन करने के लिये आदेश दिया है।जिसको लेकर उपसचिव ने समस्त मजिस्टेट व पुलिस विभाग आदि को प्रेषित पत्र भेजा है।
गौरतलब हो कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ध्वनि प्रदूषण यानी विनियमन एवं नियंत्रण के अन्तर्गत ध्वनि के संबंध मे परिवेशी वायु क्वालिटी मानक के तहत लाउडस्पीकर्स और लोक सम्बोधन प्रणाली और ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण के प्रयोग के संबंध में हार्न के प्रयोग ध्वनि उत्सर्जित करने वाली संनिर्माण मशीनें और पटाखों के तहत शिकायत दर्ज किये जाने एवं संगीतमय ध्वनि के जारी रहने के प्रतिशिद्ध किये जाने की शक्ति के संबंध मे प्राविधान निर्धारित किये गये है।

Read More »

महिला सुरक्षा पर आयोजित हुई गोष्ठी

सलोन, रायबरेलीः राहुल यादव। उ० प्र० सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में इस समय महिला सुरक्षा के तहत गोष्ठी, सेमिनार एवम कार्यशाला का आयोजन सुरक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा हैद्य इसी कार्यक्रम आज सलोन क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल सूची में पढ़ने वाली 150 छात्राओ को पुलिस चैकी सूची की टीम विजय बहादुर, राजकिशोर, सुनील कुमार द्वारा जागरूक कर उन्हें सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी गोष्ठी का आयोजन एवम संयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार यादव द्वारा किया किया तथा संचालन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस एस पाण्डेय द्वारा किया गया द्य छात्राओ को जानकारी देते हुए डॉ राजेश कुमार यादव ने कहा की आज जानकारी के अभाव में ही बहुत सी घटनाये घट रही है इस लिए आप सब स्वंय तथा अपने आसपास की लड़कियों एवं महिलाओ को जागरूक करे।एस एस पाण्डेय कहा कि प्रदेश सरकार इस समय महिलाओ एवम लड़कियों कि सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है और अभियान चलाकर सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है असुरक्षित महसूस करने पर महिला सुरक्षा 1090, सुरक्षा हेतु 100 तथा 102नंबर डायल करके सुरक्षित हो सके।

Read More »

मानवाधिकार ने मांगा पीएम रिपोर्ट

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। ऊंचाहार एनटीपीसी हादसा को लेकर एनटीपीसी हादसा मे जमी दिल्ली की ह्युमैनराइट दिल्ली की टीम श्रमिकों के साथ मानवाधिकार के अन्तर्गत आने वाले हनन के संबंधित समस्त बिन्दुओं पे रिकार्ड टटोलने मे जुटी है जिसमे हादसे मे हुए मौतों के पीएम रिपोर्ट और घायल के नाम पता मोबाइल सहित मांगा है। ंिजसमे हलाकि साक्ष्य आधे अधूरे ही मिले है।जिसके कारण टीम को जांच करने मे काफी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। गौरतलब हो कि 1 नवंबर को एनटीपीसी ऊंचाहार मे पांच सौ मेगावाट के यूनिट मे ब्वायलर एरिया मे हादसा होने पे जहां अब तक अस्पतालों मे इलाज के दौरान 45 मौते हो चुकी है और भारी संख्या मे घायल श्रमिकों का प्राथमिक उपचार विभिन्न अस्पतालों मे जहां जारी है।जिसमे जांच अवधि की सीमा समाप्त होने के बाद भी हादसा का खुलाशा न होने पे विभाग को लेकर आमजनमानस मे तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है जिसमे श्रमिकों का दावा है कि घटना के दिन प्लांट परिसर से ही सैकडों श्रमिकों का शवों को एनटीपीसी ने गायब कर दिया और राख के टीले मे दबे शवों को राख का टीला गोपनीय ढंग से गायब किया जा रहा है जिसमे वहां के शवों को भी गायब किया गया है हलाकि ये मौते छत्तिसगढ और बिहार आदि प्रदेशों के होने के दावे किया जा रहा है।

Read More »

26 दिसंबर को होगा लोक मतदाता का प्रकाशन

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय के चुनाव के सम्पन्न होने के बाद लोकसभा का तैयारी प्रारंभ हो गया है।जिसमे बूथों के दुरूस्तीकरण से लेकर मतदाता सूची को कम्पलीट करने मे तहसील विभाग लगा दिया गया है हलाकि लोकसभा के तहत तैयार हो रही मतदाता सूची का प्रकाशन 26 दिसंबर को ही किया जायेगा।
लोकसभा चुनाव के जहां दूर दूर रहे मतदान केन्द्रों को नजदीक मतदान केन्द्र बनाने के लिये प्रक्रिया प्रारंभ है जिसमे बीएलओं के माध्यम से वे बूथों को मांगा जा रहा है जहां के बूथ 1किलोमीटर से दूर है और मतदान प्रतिशत पूर्व मे हुए विधानसभा व लोकसभा मे कम मतदान हुआ हो और बूथ मे 15 सौ से अधिक मतदाता वाले बूथ हो जिनके लिये संशोधित करने के लिये विभागीय आदेशों पे स्थानीय स्तर पे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Read More »

अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित/प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा 16 अक्टूबर 2017 से जनपद में नई दिशा- ई-डायरी नाम से मोबाइल एप शुरू की गई। इसी के तहत नवम्बर माह में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा बचत भवन सभागार में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि अभी इसके अन्तर्गत राजस्व विभाग को शामिल किया गया है, धीरे-धीरे इसमें सभी विभाग शामिल किये जायेगे। उन्होंने कहा कि यह एक अवसर, एक प्रयास है जिसके द्वारा बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान दिया जा सके। अभी तक ऐसा कोई साधन नही था जिससे अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों के कार्यो को परिलक्षित किया जा सके। नई दिशा- ई-डायरी एप के माध्यम अधिकारी/कर्मचारी अपने प्रतिदिन के किये गये  कार्य जो अपलोड कर सकते है, जिससे उनके द्वारा किये गये कार्यो का मून्यांकन किया जा सकता है। मूल्यांकन के आधार पर नम्बर प्रदान किये जायेगे और ज्यादा नम्बर पाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।

Read More »

दून पब्लिक स्कूल में नारी सुरक्षा के सिखाये गये गुर

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज ‘नारी सुरक्षा सप्ताह’ के अन्तर्गत विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती कविता खरे ने छात्राओं को नारी सुरक्षा से सम्बंधित अनेक बताये।
नारी सुरक्षा के अन्तर्गत आने वाले कुछ हेल्पलाइन नम्बरों की जैसे 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर तथा 100 पुलिस हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी देते हुए कहा कि सभी महिलायें और छात्रायें अपने फोन नम्बर परिचितों को दें और उनका अपने पास रखें। अपने सहेलियों की मदद से भी हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। प्रधानाचार्या ने समस्त छात्राओं से कहा कि हम सभी को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए। अंत में आत्मसुरक्षा के लिए कराटे के कुछ जरूरी स्टेप भी छात्राओं को सिखाये गये।

Read More »

प्रान्तीय बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। प्रान्तीय बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण एसोसिएशन (पी.सी.डी.पी.ओ.डब्लू.ए) की जनपद रायबरेली शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मंत्री मण्डल द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी संवर्ग की प्रस्थिति को समूह (ख) राजपत्रित श्रेणी बनाए रखने का स्वागत किया गया। इस मौके पर संगठन के प्रान्ती अध्यक्ष श्री अरूण कुमार पाण्डेय ने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारियों के ऊपर लगभग पाॅच करोड़ 0-6 वर्श की आयु के बच्चों गर्भवती/धात्री महिलाओं तथा 11-18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण का उत्तरदायित्व है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल

छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुए मारपीट
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना मटसैना क्षेत्र के नगला मुल्ला निवासी 46 वर्षीय आमिर अली पुत्र मुखत्यार अली, उसके भाई 48 वर्षीय बकार अली उसकी मां सलमाबेगम को पडोस के ही दबंग किस्म के मौहम्माद शाद , शकील आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। घायलों की माने तो घर में जवान बेटियों के साथ आये दिन उक्त दोनो लोग गंदी हरकत करते है। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। आज सुबह लडकियों के साथ छेडछाड करने पर विरोध करने पर मारपीट कर दी। घायलों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलांें को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

बिना टिकट यात्रा करते 131 रेल यात्री पकड़े

सोमना स्टेशन पर सीसीएम के निर्देशन में चला चेकिंग अभियान
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शनिवार को चीफ काॅमर्शियल मैनेजर के नेतृत्व में सोमना स्टेशन पर बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 131 रेल यात्रियोें को पकड लिया गया। इस दौरान 86 हजार 875 रूपए जुर्माना वसूल किया गया।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक डाॅ. शिवम शर्मा के नेतृत्व में अलीगढ के समीप सोमना स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। इस दौरान टीम ने टूंडला-अलीगढ पैसेंजर, हाथरस-अलीगढ पैसेंजर, टूंडला-दिल्ली-अलीगढ पैसेंजर, ब्रहमपुत्र मेल, नाॅर्थ ईस्ट, कालका मेल आदि गाडियों को चेक किया। इस दौरान 131 रेल यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड लिया गया। 27 यात्रियों ने मौके पर ही 14 हजार 140 रूपए अदा कर अपने आप को बचा लिया। 104 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट एसके चतुर्वेदी के सामने लाया गया। जहां 93 यात्रियों ने 72 हजार 735 रूपए अदा कर दिए। जुर्माना अदा न करने वाले 11 यात्रियों को मजिस्टेªट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया।

Read More »

सवर्ण सामूहिक विवाह समारोह 11 को

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण संगठन युवा प्रकोष्ठ की आयोजित वार्ता में मां भगवती धर्मशाला महावीर नगर गली नंबर तीन पर बुलायी गयी। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय, शशीकांत शर्मा एवं समस्त पदाधिकारी शामिल थे।
वार्ता में सवर्ण सामूहिक विवाह का प्रचार प्रसार उच्चस्तरीय करें। जिससे समाज में सवर्णो में दृढ़ इच्छा जागे कि हम सभी को एक मंच पर आकर अमीर गरीब को खाई पाटकर एकजुटता का संदेश देना है। अपव्यता नहीं करनी है तथा प्रोग्राम का शेडयूल 11 दिसम्बर 2017 को गोकुल रिसोर्ट मीरा चैराहे से लालऊ रोड पर आयोजित होने जा रहा है। सभी सवर्ण बंधु के अलावा जो आस्था रखने वाले लोग आकर वर वधुआंे को आकर शुभाशीष प्रदान करें।

Read More »