Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » December » 14 (page 2)

Daily Archives: 14th December 2017

लोक गीतों में हमें भारत की संस्कृति की झलक मिलती है-मदन मिश्रा

लालगंज, रायबरेलीः राहुल यादव। आल्हा के माध्यम से शौर्यता एवं वीरता के दर्शन होते हैं। लोग गीतों में हमें भारत की संस्कृति की झलक मिलती है। इसलिए इन्हें अक्षुण्य बनाए रखना जरूरी है। कस्बे के मंडी परिषद स्थित परिसर में इंडियन पोटास लिमिटेड एवं भारतीय सांस्कृतिक मंडल नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय आल्हा महोत्सव एवं लोकगीत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला सहकारी बैंक उन्नाव के अध्यक्ष मदन मिश्रा ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने कहा कि लोकगीतों में भारत की शौर्य एवं संस्कृति की छवि देखने को मिलती है। इन्हें संरक्षित करने के लिए युवाओं को जागरूक करना जरूरी है। इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण होते हैं। कार्यक्रम में अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेस कुमार प्रजापति, जिलासहकारी बैंक उन्नाव के अध्यक्ष मदन मिश्रा, पूर्व विधि न्याय मंत्री गिरीश नारायण पाडंेय, उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद तिवारी, तहसीलदार डा.जगन्नाथ सिंह आदि ने मंा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। एसजेएस स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। आल्हा गायक राजकुमार यादव, ओम प्रकास यादव, नेहा सिंह, कन्हैयालाल, रामदास, सिवसरण लाल, रामनरेश आदि ने आल्हा गायन एवं लोक गायिका रामप्यारी ने लोकगीतों का गायन किया। उपजिलाधिकारी राजेस प्रसाद तिवारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोश को समर्पित आल्हा का गायन भी किया जिसे सभी ने खूब सराहा। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Read More »

कानूनी जानकारी न होने से परेशान होती है जनता-न्यायमूर्ति विजेन्द्र कुमार

बछरावां, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विधिक जानकारी न होने के कारण आम जन मानस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चूंकि न्यायपालिका में आने वाले मुकदमों को कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। इसलिए कभी-कभी मुकदमों के निस्तारण में देरी हो जाया करती है। मौजूदा समय में अदालतों पर भारी बोझ लदा हुआ है। जिसके निस्तारण के लिए पुलिस से लेकर न्यायिक प्रक्रिया तक गुजरने वाले प्रत्येक अंग को सक्रिय होना पड़ेगा। यह विचार है न्यामूर्ति ब्रिजेश कुमार के जो उन्होंने दयानन्द महाविद्यालय में आयोजित विधिक जागरूकता संगोष्ठी के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए वह सम्बन्धित थाना क्षेत्र में अपनी प्रथम सूचना अंकित कराये और यदि वहां सूचना अंकित नहीं होती है तो पुलिस अधीक्षक के पास अपने फरियाद करे यदि इसके बाद भी उसका मुकदमा पंजीकृत नहीं होता है तो 156/3 के तहत वह न्यायालय की शरण ले सकता है। अगर इतने पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती है तो वह यह बात न्यायालय के सज्ञान में ला सकता है और न्यायालय स्वयं प्रतिवादी को नोटिस भेजकर मुकदमा चला देगा। तथा आदेश का पालन न करने वालों पर कोर्ट की अवमानना का केस दर्ज कर देगा। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में गति लाने के लिए पुलिस द्वारा प्रस्तुत चार्ज सीट का बहुत महत्व होता है इसके लिए गम्भीर मामलोकं में यदि मुल्जिम जेल में है तो 90 दिन के अन्दर तथा साधारण मामलों में 60 दिन के अन्तर चार्ज सीट दाखिल करनें के लिए पुलिस को बाध्य किया जाता है।

Read More »

पेंशनर्स दिवस का आयोजन आगामी 17 दिसम्बर को

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में आगामी 17 दिसम्बर 2017 को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट स्थिति बचत भवन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार पेंशनर्स दिवस में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष भी प्रतिभाग करेंगे ताकि पेंशनर्स की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षयों द्वारा किया जाता है, की भी सुनवाई हो सके, साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि जो कार्यालयाध्यक्ष आयोजन में स्वयं प्रतिभाग नहीं करते हैं, उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर शासन को सूचित किया जाये।  पेंशनर्स दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारी, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग व विद्युत विभाग के पेशनर्स संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनके साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा अन्य कार्यालयाध्यक्ष पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान की प्रक्रिया में आने वाली कठिनाईयों तथा शासन द्वारा लागू की गई ई-पेंशन प्रणाली के क्रियान्वयन के तकनीकी पक्ष पर चर्चा करेंगे।

Read More »

कौशल विकास जागरूकता रैली का आयोजन 15 को

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला समन्वयक डी0पी0एम0यू0 रायबरेली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि कौशल विकास मिशन के स्थापना समारोह के अवसर पर डी0पी0एम0यू0 रायबरेली द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसके अन्तर्गत 15 दिसम्बर 2017 को कौशल विकास जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा, सांसद आदर्श ग्राम जगतपुर उड़वा एवं डीह जगदीशपुर में मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा, अन्त्योदय ग्रामों में भी मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इण्टर मीडिएट विद्यालयों में 15 से 20 दिसम्बर 2017 तक ओरिएन्टेशन सत्र का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न चैराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन तथा होर्डिंग्स, बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

Read More »

एन्टी भू-माफिया से सम्बन्धित बैठक सम्पन्नएन्टी भू-माफिया से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन तिलक धारी की अध्यक्षता में आज यहां बचत भवन स्थिति सभागार में एन्टी भू-माफिया एवं अतिक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी न्यायिक राम अभिलाष एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि एन्टी भू-माफिया से सम्बन्धित जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है उन्हें गम्भीरता से लें। शासनादेशों में उल्लिखित दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। इसके अलावा कराये जा रहे कार्यो का एवं मरम्मत सम्बन्धी कार्य पूरा होने के पश्चात सत्यापन अवश्य कराये। वरासत सम्बन्धी कार्यो का पुनर्परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। खतौनी में बिना कोई आदेश के संशोधन न किया जाये। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से सम्बन्धित बीमित परिवारों को आधार से लिंक करायें।

Read More »

श्रीमद्भागवत्गीता रहस्य जनपद स्तरीय गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मेस्टन रोड स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय में शिक्षा विभाग उ0 प्र0 द्वारा आयोजित लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा रचित ”श्रीमद्भागवत्गीता रहस्य जनपद स्तरीय गायन प्रतियोगिता“ का सफल आयोजन अशोक कुमार गुप्ता (मण्डलीय उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएँ) के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि नवीन भारत के निर्माण के लिए हमें मुक्त चिन्तनशील होकर आपसी वैमनस्य समाप्त कर मानव मात्र के हृदय में प्रेम की भावना जगाने का प्रयास करना है। हम भारतीयों को भारतीय संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। गीता हमें प्रत्येक परिस्थिति में समान रहना सिखाती है जब हम अहंकार से दूर होंगें तभी मानव मात्र से प्रेम करेंगें। ईश्वर के प्रति पूर्णासक्ति रखते हुए कर्म ही धर्म है ऐसा मानकर मन को अपना दास बनाकर रखना चाहिएए क्योंकि हम मन के स्वामी हैं। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है फल की आशा त्याग कर कर्म करना चाहिये। जब युद्ध का क्षेत्र हो तो ऐसे समय में बुद्धि विपरीत हो जाती है ऐसे समय में श्रीकृष्ण जी ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। गीता एक पावन ग्रंथ है। गीता बच्चों, युवकों व वृद्धों सभी के लिये एक उपयोगी ग्रंथ है जिसके अध्ययन के उपरान्त हम समग्र रुप से जीवन यापन कर सकते हैं।

Read More »