Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2018 (page 270)

Yearly Archives: 2018

पिछड़े वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण आनलाइन फार्म करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा पिछडे वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए चलाई जा रही ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को आनलाइन कर दिया गया है। इसके तहत पिछडे वर्ग के युवक युवतियों को ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलवाने हेतु जनपद में संचालित केन्द्र सरकार की संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित विभाग की बेवसाइट ीजजचध्ध्इंबाूंतकूमसंितमण्नचण्दपबण्पद पर लाॅगिन करके जनसुविधा केन्द्रों, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र या विभागीय बेबसाइट पर जाकर 5 जून से 14 जून तक आनलाइन कर सकते है। आनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी आवश्यक संलग्नकों सहित 14 जून की सांय 5 बजे तक निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश दशमतल इन्दिरा भवन, लखनऊ में जमा करना अनिवार्य है। यह जानकारी जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने दी है।

Read More »

आगे आने वाले दिनों में कार्यालय पेपर लेस व ई-आफिस मैनेजमेंट से होंगे: केदारनाथ

ई-आफिस मनेजमेन्ट का प्रशिक्षण गंभीरता से ले अधिकारी व कर्मचारी: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-आफिस पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने ई- आफिस का प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि प्रदेश सरकार शासन प्रशासन ई-आफिस फाइल मनेजमेन्ट के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। सरकार सभी समस्त फाइलों को कम्प्यूटरीकृत कर पेपर लेस व पारदर्शी व्यवस्था को लागू करने के लिए ई-आफिस कार्यप्रणाली 15 अगस्त से लागू कर देगी। इसी उद्देश्य से ई-आफिस का प्रशिक्षण जनपद के समस्त जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिला रही है। अतः प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारी ई-आफिस फाइल मनेजमेन्ट को भली भांति जान ले तथा शासन व सरकार की मंशा के अनुरूप ई-आफिस कार्यो को गति दे। आगे आने वो दिनों में कार्यालय पेपर लेस व ई-आफिस मनेजमेन्ट से भरपूर होंगे। ई-आफिस प्रशिक्षण के लिए डिजिटल सिग्नेचर भी जरूरी है सभी अधिकारी व कर्मचारी ई डिजिटल सिग्नेचर के बारे में डीएसटीओ से सम्पर्क कर अपना डिजिटल सिग्नेचर बनवा ले तथा ई आफिस के माडल, कम्प्यूटर प्रणाली को भली भांति जान ले। ई आफिस संबंध प्रशिक्षण लेटर, आडर, सिलेक्टर करने के साथ ही ई फाईल में टाइपिंग कार्य हिन्दी अग्रेंजी में सिटिंग के माध्यम से कर सकते है।

Read More »

जनपदीय खरीफ कृषि गोष्ठी/कृषक मेला 7 जून को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपदीय खरीफ कृषि गोष्ठी/कृषक मेला जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 7 जून को प्रातः 10 बजे से विकास भवन सभागार माती में आयोजित की जा रही है जिसमें कृषकों को फसलों से संबंधित कृषि वैज्ञानिक द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथ उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। शासन के निर्देशों की यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कृषि एवं अन्य सेक्टरों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं कृषि से संबंधित सभी विभागों तथा निजी विक्रेताओं द्वारा कृषि निवेश, कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाये जायेंगे, जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सके। उक्त खरीफ गोष्ठी में कृषि विभाग से संबंधित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जून से शुरू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 01 जनवरी 2018 के आधार पर निरन्तर पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर सत्यापन 1 जून 2018 से शुरू हो गया है जो 30 जून 2018 तक किया जा रहा है, बूथ लेबिल आफिसर द्वारा नाम सम्मिलित किये जाने हेतु तथा सम्मिलित नाम के प्रति आपत्ति एवं किसी प्रविष्ट की शुद्धि तथा एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत स्थान/निवास परिवर्तन के संबंध में समुचित फार्म-6, 6ए, 7, 8 एवं 8ए पर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने हेतु डी-डुप्लीकेशन के सत्यापन का कार्य भी बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान किया जा रहा है।

Read More »

नकली शराब के विरोध में जनजागरूकता अभियान

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नकली शराब बेचने तथा बनाने वाले की सूचना देने वालों की दिया जायेगा 1100 रूपये का पुरस्कार तथा उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। सरकार ने ई-टेंडर के माध्यम से पारदर्शिता के साथ कराया शराब की दुकानों का एक क्लिक में ई-टेंडर। किसी भी दशा में नकली शराब बनाने वाले तथा बेचने वाले माफियाओं पर की जायेगी कठोर कार्यवाही इसके लिए प्रदेश सरकार ने इसी साल एक्साइज एक्ट में संशोधन करके 68 नई धारा जोड़ी है इसमें मृत्यु दण्ड जैसी सजा का भी अब प्रावधान कर दिया गया है।
उक्त जानकारी आज जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने नकली शराब विरोध में जनजागरूकता अभियान के तहत लोगों को बताया। जिलाधिकारी ने बिठूर स्थित रानी लक्ष्मी बाई चैराहे से इस जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश ही एक ऐसा प्रदेश बन गया है जिसमे अब नकली शराब बनाने वाले माफियाओं को फांसी की सजा भी हो सकती है। इसके लिए सरकार ने एक्साइज एक्ट में संशोधन कर दिया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि अब नकली शराब बनाने वालो का पता बताने वालो को 1100 सौ रूपये मिनिमम तथा सूचना पर बड़ी खेप पकड़ वाने वालों को इससे भी ज्यादा का पुरस्कार दिया जायेगा तथा इस हेतु सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। सरकार नकली शराब बनाने वालो पर नजर रखे है वे होशियार हो जाये या तो नकली शराब न बनाये यदि बनाते है। उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा नकली शराब कोई गरीब आदमी नहीं बनाता इसे तो बड़े लोग ही बनाते है अब वे होशियार हो जाये और नकली शराब बनाकर गरीब परिवारों को बर्बाद न करे।

Read More »

परमट घाट पर पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत सफाई करते जिलाधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। गंगा नदी जीवन दायिनी है। ये हमारा सौभाग्य कि हम गंगा नदी के किनारे निवास करते है। सभी को माँ गंगा की सफाई में अपना सहयोग देना है। किसी भी स्थिति में गंगा में किसी भी प्रकार की प्लास्टिक अब गंगा नदी में नही डालेंगे और न ही डालने देंगे इसके लिए 7 जून को होने वाले सदन में अध्यादेश लागू किया जायेगा कि जो भी व्यक्ति गंगा किनारे पालीथिन डालेंगे या लेकर आएंगे उनका 500 से 1000 रुपये का चालान किया जायेगा। इसके लिए नगर निगम तथा मजिस्ट्रेट की अलग-अलग टीमें गठित कर चालान किया जायेगा तथा न मानने पर एफआईआर भी दर्ज की जायेगी। गंगा में अब नाले नही गिरेंगे इसके लिए नामानि गंगे योजना के तहत नालोे का टैपिंग कार्य किया जा रहा है। सभी सम्बन्धित विभाग इस कार्य में युद्ध स्तर पर टाइम लाइन के अनुसार कार्य पूर्ण कराये। लोगों को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमारा वातावरण स्वच्छ रहे। गंगा हरितिमा अभियान के तहत गंगा किनारे के 40 गांवो में वृक्षारोपन कराया जाये तथा इस कार्य के लिए मुफ्त में पेड़ दिया जायेगा।

Read More »

एक घर हो अपना, हो गया सपना

लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। राजधानी में अपने लिए आशियाना बनाने का सपना देखने वालों को अब निराश होना पड़ेगा क्योंकि निर्माण सामग्री से लेकर मजदूर, राज मिस्त्री, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन की दरें खासी महंगी हो गईं हैं। हैरत की बात है ‘सबका साथ, सबका विकास’ चार साल में ही ‘साफ नीयत, सही विकास’ में तब्दील होकर प्रचार और आंकड़ों के मंच से चूल्हा, घर, सफाई, शौचालय सहित तमाम सौगातें बांटकर ‘न्यू इण्डिया’ बनाने का चुनावी ऐलान कर चुका है, जबकि नोटबंदी, जीएसटी के बाद लुटी-पिटी कंगालों की एक नई कौम हाथ पसारे ‘मन की बात’ सुनने को मजबूर है।
गौरतलब है कि महज पांच महीने पहले 37 हजार रूपये टन सरिया का दाम था जो फरवरी की शुरुआत में 45 हजार रुपये टन हो गया। मार्च लगते ही 49 हजार रुपये टन हो गया और आज उछल कर 60 हजार रूपये टन पर पहुंच गया है। यही हाल मौरंग का रहा है, जो चार महीने तक 110 रुपये फुट बिक रही थी वो आज गिर कर 80-85 रुपये फुट है, यहां बताना जरूरी होगा कि मौरंग की जगह सरकारी कामों में अधिकतर पत्थर का चूरा इस्तेमाल हो रहा है जिसका भाव मौरंग से आधा है, गुणवत्ता क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सीमेंट के भाव जनवरी, 18 में 265 रुपये बोरी था जो आज बढकर 295-310 रुपये बोरी हो गया है। वहीं मजदूरों की दिहाड़ी होली से पहले तक 300 रुपये थी जो अब बढकर 350 रूपये हो गई है, इसी तरह सभी लेबर की दिहाड़ी में 15-25 फीसदी का इजाफा हुआ है, लेकिन अधिकांश मजदूर बेकारी की मार से बेजार हैं, क्योंकि निर्माण कार्य लगभग बंद हैं। गली-कूचों में बनने वाले छोटे-मंझोले मकानों को अधबना देखा जा सकता है।

Read More »

मधुमेह-मोटापा खत्म करने के लिए पंतजलि द्वारा सात दिवसीय शिविर छः जून से

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर में प्रथम वार महिला पंतंजलि योग समिति द्वारा सात दिवसीय मघुमेह- मोटापा घटाओं योग शिविर का आयोजन छः जून से 12 जून 2018 तक प्रातः पांच बजे से साढे सात बजे तक प्रातः सांय साढे पांच बजे से सात बजे तक गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर पर आयोजित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मण्डल प्रभारी सीमा मिश्रा जिला प्रचारक पवन कुमार आर्य द्वारा देते हुए कहा गया कि इस भाग दौड भरी जिन्दगी में अपने आप का स्वास्थ्य रखना काफी कठिन है। जबकि आरोग्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार होता है। दुनिया भर में 100 से अधिक चिकित्सा पद्धति चल रही है। रोगी को निरोगी के लिए किसी ने किसी चिकित्सा पद्धति का हम सहारा लेते है। जिसके लिए काफी धन का भी प्रयोग करते है। जबकि योग आयुर्वेद से बीमारी के साथ-साथ बीमारी के कारण को भी खत्म किया जा सकता है। जो सम्पूर्ण जीवन का विकास करता है। इस लिए शहर में मधुमेह एव मोटापा के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पतंजलि से अनुभभी चिकित्सको का भी आना होगा। वही पर मरीजों का आयुर्वेद दबा का सेवन भी कराया जायेगा। कार्य क्रम में दुर्योधन राण पूनम सरिता, अर्चना अमन पचौरी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

पानी की समस्या को लेकर भीमनगर के वासिंन्दों ने जेई का किया घेराव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम भीषण गर्मी में जनता का पानी उपलब्ध कराने में नाकाम नजर आ रही है। किसी ने किसी क्षेत्र में आये दिन पानी की समस्या को लेकर नगर निगम का घिराब या रोड जाम की घटनायें आये दिन सुनने का आती है।
इसी क्रम में आज नगर निगम में पानी की समस्या को लेकर भीमनगर के वासिन्दों ने जमकर हंगामा करते हुए खाली बर्तन लेकर नगर निगम जलकल विभाग कार्यालय पहुच गयी। जहां आक्रोशित महिलाओं व क्षेत्रीय लोगो को देख कार्यालय में बैठे जेई पीके सिंह अपने कर्मचारियों को लेकर उसने मिले। जहां उन्होने तत्काल लोगो की समस्यों को सुनते हुए क्षेत्र में पानी पहुचाने की व्यवस्था करने के बाद तत्काल क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारियों को भेजा।

Read More »

महिला ने पति सहित ससुराल के चार लोगों के खिलाफ दी तहरीर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर निवासी एक विवाहिता ने मायका पक्ष के साथ मिलकर पति व ससुराल के लोगो पर अतिरिक्त दहेज अभद्रता करते हुए घर से निकालने की तहरीर दी। पुलिस ने घायल महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी विकास उर्फ चन्द्रमोहन की पत्नी 23 वर्षीय गुलशन ने आज दोपहर अपने पिता गंगाराम निवासी शेखपुर थाना रामगढ़ के साथ थाने में पति सास देबर ननद के खिलाफ मारपीट करने घर से निकालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पीड़िता का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना किया गया। वही पीड़ित महिला के पिता ने बताया कि उसकी सास का चरित्र खराब है। उक्त लोगो को एक अधिवाक्ता भडकाने का कार्य करता है। पूर्व में भी थाने में विवाहिता के खिलाफ गलत तहरीर भी दी है।

Read More »