Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 (page 3)

Yearly Archives: 2018

जिलाधिकारी ने भोगनीपुर थाने का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भोगनीपुर कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि थाने में आने वाली समस्त शिकायतो को प्राथमिता के आधार पर निस्तारित करे। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए निर्देश दिये कि महिला छेड़छाड़ से संबंधित आने वाले मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुए दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए इस प्रकार के प्रकरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिये कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे तथा पूराने सामान को निष्प्रोज्य कराकर नीलाम कराये।
जिलाधिकारी ने भोगनीपुर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान पुलिस आवास, कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय एवं नवीन सभागार कक्ष, हैण्डपंप आदि को बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण में कार्यालय के अभिलेख जांच तथा बन्दीगृह की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

Read More »

डीएम ने नगर पंचायत डेरापुर निरीक्षण दौरान, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डेरापुर नगर पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक को अभिलेखों के सही रख रखाव व अपूर्ण अभिलेख मिलने पर कडी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिये कि अभिलेखों को सही तरीके से पूर्ण कर ले अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कार्यालय में लगे हैण्डपंप, कम्प्यूटर कक्ष, वरिष्ठ लिपिक कार्यालय, ईओ कार्यालय, अध्यक्ष कार्यालय को देखा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर, कैश बुक रजिस्टर, आय व्यय रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर, डाक रजिस्टर, समाधान रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर आदि को चेक किया तथा उपस्थिति रजिस्टर में कर्मचारियों के सिग्नेचर के जगह पर ए-पी बने होने पर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि कर्मचारियों के सिग्नेचर कराये।

Read More »

जिलाधिकारी ने ब्लाक डेरापुर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कर्मचारियों के सर्विस बुक व जीपीएफ बुक पूर्ण न होने पर कर्मचारी को लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डेरापुर विकास खण्ड कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बीडीओ कार्यालय, लेखाकार कक्ष, डिस्पेच रजिस्टर/आईजीआरएस कक्ष, ब्लाक प्रमुख कक्ष, सहायक विकास अधिकारी कक्ष, राजकीय कृषि बीज भण्डार कक्ष, स्थापना/आवास कक्ष, सभागार कक्ष आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को फाइलों के सही रख रखाव न किये जाने पर कडी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर फाइलों के रख रखाव की स्थिति सुधार कर सही कार्य करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

वसुधा ऑर्गेनिक किसानों के लिए अधिक कमाई और कम खर्च सुनिश्चित करता है

वर्तमान और भविष्य में लोगों, और धरती की शांति और समृद्धि के लिए साझा ब्लूप्रिंट प्रदान करने के उद्देश्य से 2015 में सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों द्वारा सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को अपनाया गया था। सतत विकास लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय विकास संबंधित लक्ष्यों का समूह हैं, जिनको 2015 से 2030 तक हासिल करने की परिकल्पना की गई है। लेकिन यथार्थ की जमीन पर देखें तो 2030 तक सभी लक्ष्यों का पूरा होना संभव नहीं दिखता, इसलिए सरकारों और संस्थाओं ने प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प लिया है। वसुधा ऑर्गेनिक भी सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का समर्थन करता है। वसुधा ऑर्गेनिक निम्नलिखित लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपनी सोच पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति अपनाता हैरू गरीबी निषेध, भूख की समाप्ति, अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जलीय जीवन, भूमि पर जीवन, शांति, न्याय, मजबूत संस्थाएं और लक्ष्यों के लिए साझेदारी। इन लक्ष्यों को गरीबी खत्म करने वाले, धरती की रक्षा करने वाले और सबके लिए शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाले वैश्विक लक्ष्यों के रूप में भी जाना जाता है। वसुधा आर्गेनिक, निरंतर विकास हेतु वैश्विक साझेदारी को पुनर्जीवित करने के लिए, अपने विभिन्न पहलों में फेयर ट्रेड, पीस इंडिया, टेक्सटाइल एक्सचेंज, एसएसी, कॉटन कनेक्ट, सीएंडए फाउंडेशन, बीसीआई, आदि सस्टेनेबल आर्गेनाइजेशन के साथ सहयोग करते हुए काम करता है।

Read More »

टेलीविजन धारावाहिक एन. बी. आई. का हुआ मुहूर्त

आगरा, जन सामना ब्यूरो। लक्ष्मी मैरिज होम, दयाल बाग आगरा में जीत फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले टी. वी. सीरियल एन. बी. आई. का शुभ मुहूर्त गणपति के सम्मुख नारियल तोड़ कर किया गया। यह सीरियल एक क्राइम प्रधान सीरियल है। इसमें अनसुलझे केसों को दिखाया जायेगा। मुंबई, दिल्ली एवं आगरा सहित आसपास के जिलों के कलाकार एक साथ मिलकर इस सीरियल में अभिनय करेंगे। एन. बी. आई. के निर्माता राजेश कुमार शर्मा व हेमन्त वर्मा हैं, निर्देशक विकास वशिष्ठ हैं। लिखा है जितेन्द्र प्रताप सिंह ने डीओपी हैं, राहुल शर्मा मुख्यकलाकार हैं, जीत प्रताप सिंह, हेमा राज, चैतना अवधिया व सैहिंस राघव आदि।
आमंत्रित मेहमान जैस चौहान (नव संस्थापक बृजभाषा सिनेमा), मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्म कलाकार) व ए. के. उपाध्याय (फिल्म अभिनेता) आदि। शुभ मुहूर्त की कुछ झलकियों के छायाचित्र व वीडियो आदि यूट्यूब चैनल कालेश्वर फिल्मस पर देखे जा सकते हैं।
जल्द इस टेलीविजन धारावाहिक का फिल्मांकन कार्य शुरू हो जायेगा। इसे छोटे पर्दे के किसी बड़े टीवी चैनल पर देखा जा सकेगा।

Read More »

जय जागेश्वर इंटर कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आल्हा की प्रस्तुति हुई

सहगल फाउंडेशन, श्रमिक भारती, वक्त की आवाज, पी. ऍफ. आई, आर. इ. सी., के सहयोग से हुआ रंगारंग कार्यक्रम, जिसमे मोहम्मद नुसरत कव्वाल, बऊवन झंकार नौटंकी और लाखन राणा की आल्हा की प्रस्तुति हुई
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली के जागेश्वर इंटर कालेज में विशाल जनसैलाब में नौटंकी, कव्वाली और आल्हा देखने के लिए लगी भीड़। कानपुर देहात की विलुप्त होने वाली विधाओं को आज मंच के माध्यम से दिखाया गया। कानपुर से आये कव्वाल नुसरत ने अपनी कव्वाली हे राम कह रहे हनुमान से गाकर बैठी जनता के दिल में हिन्दू-मुसलिम एकता का बन्धन मजबूत किया साथ ही बऊवन झंकार पार्टी के द्वारा प्रस्तुत की गई नौटंकी राजा हरिश्चंद्र पेश की गई जिससे वहाँ की जनता को एक सन्देश गया कि नारी मन में ठान ले तो सब कुछ कर सकती है। यानी की मैं कुछ भी कर सकती हूँ, साथ ही तारामती के रूप ने कलाकार ने यह भी बताया कि त्रेतायुग में भी हमने एक बहुत बड़ी कुरीति को तोड़ा क्योकि रोहतास को लेकर शमसान में तारामती खुद गई थी जबकि हमारे पुरुष समाज का ये नियम था कि महिलाएं शमसान में नहीं जा सकती पर तारामती ने इसका खंडन किया।

Read More »

ओम सेवा समिति ने किया रजाई वितरण

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित ओम सेवा समिति कार्यालय में रजाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पहुंचे अतिथि शिवकुमार सब रजिस्ट्रार घाटमपुर द्वारा क्षेत्रीय वृद्ध असहाय व विकलांग पुरुष महिलाओं को ठंड से बचने के लिए रजाई वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विनीत कुमार, शेखर सिंह, राजीव कुमार चौहान, मनोज कुमार, आशीष अवस्थी, नेहा त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह व देव नारायण सिंह चौहान, संतोष पाल, सूर्यभान सिंह आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम संचालक शैलेंद्र कुमार उर्फ शीलू सचान ने बताया कि समिति समय-समय पर कमजोर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।

Read More »

नशीले पाउडर समेत दो युवक पकड़े गये

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। इंस्पेक्टर टूंडला जीआरपी यशपाल सिंह ने गुरुवार दोपहर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर पांच से संदिग्ध रूप से खड़े दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 120 ग्राम नशीला पाउडर, चोरी के छह मोबाइल और 2500 रुपए बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए युवक शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके द्वारा टेªनों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया जाता है। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम सरताज मोहम्मद पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी जाबरा रतलाम मध्य प्रदेश और अनवर अली पुत्र लियाकत अली निवासी अब्दुल्ला शाह बाबा की दरगाह के पास रेलवे स्टेशन कामठी जनपद नागपुर बताए हैं। टीम में उप निरीक्षक सरवर खां, हरपाल सिंह, मुकेश कुमार शामिल रहे।

Read More »

किसान पुत्र करेंगे देश के किसानों का भलाः जिलाध्यक्ष

युवा रालोद ने मनाया जयंत चौधरी का जन्मदिन
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। युवा राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंती चौधरी का 41वां जन्मदिन मनाया। केक काटकर उनकी लंबी आयु की कामना की गई।
सुभाष चौराहा स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अमर सिंह पचहरे ने कहा कि किसान पुत्र ही देश का भला कर सकते हैं। देश का किसान आज मूलभूत समस्याओं को लेकर परेशान है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की ख्याति देश प्रदेश में बढ़ रही है। किसानों को उनके अंदर चौधरी चरण सिंह की छवि नजर आ रही है। जिस प्रकार उनके दादा किसानों के लिए संघर्ष करते थे ठीक उसी प्रकार वह भी किसानों की समस्याओं को लेकर प्रयासरत रहते हैं। इस दौरान सवा पांच किलो का केक काटा गया। इस मौके पर जिला सचिव नवीन शर्मा, विजय शर्मा, रंजीत जैन, डाॅ. मुन्नेश बाबू, अमित जूरैल, मुकेश, हरीश निषाद, बीएस गौतम, योगेश जैन, भानुप्रताप, ब्रजवीर सिंह, टीकम सिंह, ऊधम सिंह, उम्मेद कुशवाह, योगेश जैन, धीरज शर्मा, सौरभ पाठक आदि मौजूद रहे।

Read More »

छात्रा से अभद्रता पर छात्र को किया निष्कासित

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विद्यालय से घर जाते समय बंशीधर डिग्री काॅलेज में अध्ययनरत बीए प्रथम वर्ष के छात्र लवकुश पुत्र छोटेलाल निवासी मौहम्मदाबाद को काॅलेज प्रबंधक पंकज यादव ने निष्कासित कर दिया। उन्होंने बताया कि छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने व अनुशासनहीनता के आरोप में छात्र को निष्कासित कर दिया गया है।

Read More »