Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » 2018 (page 355)

Yearly Archives: 2018

नगर निगम जलकर विभाग में चार लोगों का हुआ विदाई समारोह

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम जलकल विभाग में आज चार लोगो का विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया। चारा कर्मचारी सेवा निवृत हुई है, जिनका साल व उपहार भेट कर संस्थान के लोगो ने विदा किया।
नगर निगम के जलकल विभाग में काफी दिनों से सेवा दे रहे माली के पद पर रही सलौचना देवी, पम्पचालक के पद पर रामवीरसिंह, वीरेन्द्र सिंह फौरनसिंह आदि आज अपने पद से सेवानिवृत हो गये। जिनको संस्थान के लोगो द्वारा जौशिला स्वागत करते हुए साल फूल मालाओं को पहनाते हुए उपहार देकर सम्मानित करने के बाद विदा किया गया।

Read More »

दलित युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत पर पुलिस मौन!

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। बिगत दिनों संतोष गौतम (27) पुत्र कन्हैया लाल निवासी मकान नम्बर 60 उस्मानपुर गांव, थाना नौबस्ता की लाश रामनिहालपुर, थाना क्षेत्र ग्वालटोली क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे एक गड्ढे में मिली थी। घटना की जानकारी होने पर मृतक के माँ-बाप घटना स्थल पर पहुंचे थे और उनको मिली जानकारी के मुताबिक आसपास के लोगों ने मृतक से झगड़ा होते देखा था उसी आधार पर और मृतक संतोष के साथियों जोकि उसको साथ लेकर घर से आये थे उनके चाल चलन को समझते हुये मौके पर मौजूद पुलिस को बताया था कि आकाश राजपूत, संदीप ठाकुर और अर्पित सिंह उर्फ बिट्टू निवासी मकान नम्बर 108 एमआईजी उस्मानपुर ने उनके पुत्र की हत्या की साजिश रचकर ही उसको बहाने से यहां लाये होंगे क्योंकि आज की घटना से पहले भी उपरोक्त तीनों ने उस्मानपुर में मृतक संतोष को धमकी देते हुये कहा था तुम चमार जाति के हो अवकात में रहो वर्ना किसी दिन मरे मिलोगे। इस बात की चर्चा भी मृतक ने घर पर की थी किन्तु तब बात को गम्भीरता से न लेकर नशेबाजी समझकर टाल दी थी। मृतक की माँ ने बताया कि उनके पति कन्हैया लाल ने उपरोक्त तीनों लड़को और उनके तीन अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ अपने पुत्र संतोष गौतम की हत्या की साजिश रचने और हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराने हेतु थाना ग्वालटोली के थानाध्यक्ष को तहरीर दी थी किन्तु आजतक पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और न हीं मृतक का मोबाइल फोन जो गायब है उसकी सीडीआर भी निकलवाई जबकि संतोष की मृत्यु के बाद भी उसका नम्बर डायल करने पर घण्टी जा रही थी।

Read More »

इटावा में दलित छात्रा की हत्या, एक गिरफ्तार

इटावाः जन सामना ब्यूरो। मनचलों ने दलित छात्रा को छेड़छाड़ करते हुए घर जाकर उतारा मौत के घाट। पता चला है कि लड़की ने छेड़छाड़ के विरोध में चप्पल दिखा दी थी। इस पर दबंगों ने घटना को दिया अंजाम। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जांच में जुट गयी।
जानकारी के अनुसार, अकेली छात्रा को परिजनों ने सामान मंगाने के लिए बाजार भेजा था लेकिन परिजनों को नहीं मालूम था कि बाजार जाना उसकी बच्ची को महंगा पड़ जायेगा और उसकी जान चली जायेगी। मामला इटावा के चैबिया इलाके के भूटा गांव का है। इस गांव के रहने वाले सुखदेव जाटव की बेटी आरती जाटव जो कक्षा 9 में पढ़ती है जब वह स्कूल से घर आई तो घरवालों ने जरूरत का सामान लेने के लिए बाजार भेज दिया। जब वह बाजार से लौट रही थी तभी पड़ोस के दो युवक बीच राह में छेड़छाड़ करने लगे तभी छात्रा ने इन छात्रों का विरोध करते हुए चप्पल दिखा दी फिर क्या शोहदों ने मौका पाकर छात्रा को घर मे अकेला देखकर गला दबाते हुए फांसी के फंदे पर लटका कर जान से मारते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »

मेयर लापता का पोस्टर किया चस्पा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर की महापौर नूतन राठौर के नगर निगम कार्यालय में न बैठने से काफी अव्यवस्थायें हो रही है। नगर में विकास के नाम पर शून्य है, विपक्ष के पार्षद सपा नेता देशदीपक यादव के नेतृत्व में दर्जनों पार्षदों ने महापौर के कार्यालय पहुच कर मेयर लापता होने का पत्र कुर्सी पर चस्पा करते हुए विरोध प्रकाट किया।
इस मौके पर विपक्ष के पार्षद देश दीपक यादव ने कहा कि नगर निगम में किसी भी पार्षद की सुनवाई नहीं की जा रही है। चुनाव के बाद भाजपा के सत्ता में आने के बाद नगर निगम की मेयर विगत एक माह से नगर निगम में नहीं बैठ रही है न ही किसी पार्षद का कोई काम किया जा रहा है। 20 फरवरी को महापौर ने विपक्षी पार्षदों के साथ बैठकर कमेटी बनाने की बात कही थी लेकिन आज तक कोई निगम की कमेटी नहीं बनायी गयी। न ही टीम का गठन किया गया। जिससे नगर में विकास हो सके, स्वच्छता के नाम पर शहर मे ंपोस्टर लगाये गये है। लेकिन हर मौहल्ले में गन्दगी सड़कों में गड्डे पड़े हुए है। लेकिन मेयर का कहीं भी पता नहीं है। ऐसा लगता है कि वह शहर से लापता हो गयी है। खोजने वाले का उचित इनाम दिया जायेगा।

Read More »

छात्राओं ने खेली जमकर होली और दीं शुभकामनाएं

कानपुर, प्रियंका तिवारी। होली का खुमार धीरे-धीरे कानपुरियों पर दिखने लगा है। हालांकि यहां होली का अंदाज भी निराला है, साथ ही एक हप्ते तक तक चलने वाली होली का आनन्द ही कुछ और है। होली के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्कूलों तथा शिक्षा संस्थानो में जमकर होली खेली गयी और तमाम शिक्षण संस्थानो में छुटिट्यां बोली गयी। छुटटी होने के बाद छात्र-छात्राओं ने आपस में खूल होली खेली और एक दूसरे को बधाई दी। कानपुर विश्वविधालय में भी छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली।

Read More »

स्वजल योजना की दूसरी परियोजना का शुभारंभ

करौली, राजस्थानः। केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती ने राजस्थान में करौली जिले के भीकमपुरा गांव में स्वजल पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना से पूरे वर्ष स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होने के अलावा रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
सुश्री उमा भारती ने लोगों से आग्रह किया कि वे जल्द ही शुरू होने वाली परियोजना को पूरे मन से अपनायें। उन्होंने याद दिलाया कि चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि है और सरकार उनके स्वराज के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने भीकमपुरा में 54.17 लाख रूपये से अधिक के बजट की स्वजल परियोजना का उद्घाटन किया। स्वजल परियोजना सतत पेयजल आपूर्ति के लिए समुदाय के स्वामित्व वाला पेयजल कार्यक्रम है। इस योजना के अंतर्गत परियोजना की लागत का 90 प्रतिशत खर्च सरकार उठाएगी और समुदाय के योगदान से शेष 10 प्रतिशत व्यय किया जाएगा। परियोजना के परिचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीणों की होगी।
योजना के अनुसार गांवों में चार जलाशयों का निर्माण किया जाएगा और लगभग 300 आवासों में नल के कनैक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे। भीकमपुरा गांव में पेयजल की अत्यधिक कमी है और ग्रामीणों को पेयजल के लिए कम से कम तीन किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। गर्मी के दौरान टैंकरों से जलापूर्ति की जाती है। नई परियोजना से लोगों की कठिनाई कम होगी और पूरे साल प्रत्येक व्यक्ति के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। मंत्री महोदया ने जिले की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। करौली 115 आकांक्षी जिलों में से एक है। इसका उद्देश्य केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का उचित कार्यान्वयन तथा अभिसरण के जरिये जिले का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित करना है।

Read More »

होली मिलन समारोह में बताई ब्रज के द्वार की महिमा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है। समय कितना भी बदल जाए, लेकिन इस पर्व की जो गरिमा है गंभीर और संत प्रवृत्ति के लोग कभी नहीं कम होने देंगे। हमें अपने आप पर गर्व होना चाहिए कि हमको प्रभु ने ब्रज वसुंधरा की द्वार देहरी पर निवास का मौका दिया है और ठकुरानी राधिका जी हमको पिछले सात वर्षों से हर महीने अपने धाम में एक दिन बिताने का मौका प्रदान कर रही हैं। यह यात्रा नहीं सतानत धर्मियों का एक संयुक्त परिवार की तरह है और इस परिवार को होली पर्व और मजबूती प्रदान करता है।
यह उद्गार ब्रज बरसाना यात्रा मंडल प्रमुख शिक्षाविद् कैलाशचंद्र वाष्र्णेय ने मुरसान स्थित मां पीपलवाली देवी मंदिर में आयोजित होली मिलन और सम्मान समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने सभी से अपील करते हुए यह भी कहा कि हम इसी प्रकार आप सभी के सहयोग से इस यात्रा का लाभ उठाते रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोडवेज से सेवानिवृत्त अधिकारी योगेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि कैलाशचंद्र संत भाव के प्रवर्तक और भाव के माध्यम से भक्तों को भगवान से मिलवाने वाले वह सख्शियत हैं जिनके संपर्क में आते ही प्रभु भक्ति के राग सामने वाले में कुल बुलाने लगते हैं। संचालन कर रहे अधिवक्ता मुन्नालाल शर्मा ने भी श्री चंद्र के सम्मान में समर्पित भाव व्यक्त किए। भारत विकास परिषद के संचालक राजेश शर्मा, संजय दीक्षित एड., रोचक जैन, शरद अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Read More »

नर्सिंग सेवा समाज की महत्वपूर्ण सेवा है-डा. विजेन्द्र सिंह

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आगरा रोड पाॅलीटैक्निल के पीछे प्रेम रघु नर्सिंग एण्ड पैरामैडीकल इन्स्टीट्यूट पर लैम्प लाइट सैरीमनी 2017-18 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजेन्द्र सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गवर्मेन्ट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइ जेशन के अध्यक्ष अमृत सिंह पौनियां थे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, मुरसान चैयरमेन रजनीश कुशवाहा, अक्रूर इण्टर कालेज के रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा. आर. एन. सिंह मौजूद थे।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजेन्द्र सिंह ने नर्सिंग के छात्रों को नसीहत देते हुये कहा कि नर्सिंग सेवा समाज की एक महत्वपूर्ण सेवा है। हमें यह सेवा बिना किसी भेदभाव व पूर्ण ईमानदारी के साथ करनी चाहिए। हमें पैसे के पीछे न दौड़कर अपनी काबिलीयत पर विशेष ध्यान देना है। उन्होेंने कहा कि इस संस्था के छात्र इसी तरह मेहनत करते रहे तो यह संस्था निश्चित रूप से एक नई ऊंचाईयों को चूमेगी। इसके साथ-साथ उन्होंने इस संस्था के संस्थापक स्व. श्री शंकरलाल जी कुशवाहा को श्र(ांजलि दी और संस्था के डायरेक्टर डा. पी. पी. सिंह को उनके अथक प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि अमृत सिंह पौनियां ने छात्रों को भेदभाव छोड़कर अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ने का पाठ पढ़ाया। विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र कुशवाहा, रजनीश कुशवाहा, डा. आर.एन. सिंह ने छात्रों के कार्यक्रम और संस्था के प्रबन्धन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली तथा नृत्य के अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, अनपढ़ बहू, दहेज प्रथा, अशिक्षा व समाज में फैली कुरीतियों पर नाटक प्रस्तुत किये।

Read More »

मना करने पर किसी पर रंग नहीं डाले भूल से रंग पड़ने पर क्षमा करें- एसएसपी डा0 मनोज कुमार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के पालीवाल हाॅल में होली पर्व को देखते हुए प्रधान सम्मेलन में ही पीस कमेटी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएसपी जिलाधिकारी के साथ सैकड़ों प्रतिनिधि प्रधान भी मौजूद रहे।
एक पंथ दो काज की कहाबत को उस समय पूरा होते देखा गया। जब नगर के पालीवाल आॅडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकडों प्रधानों को बुलाया गया था। उसी दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा0 मनोज कुमार एसपी सिटी राकेश कुमार सिंह, एसपी देहात महेन्द्र सिंह के साथ जनपद के सीओ व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस कार्यक्रम में होली पर्व को दोस्ती प्रेम के रूप में मनाने का आग्रह किया है। अगर किसी से भूल वस रंग पड़ जाता है तो बुरा नही माना चाहिये, गंगा जमुना की हतजीव का पर्व हिन्दू-मुस्लिम सभी लोग भाई चारे के नाते एक दूसरे से प्रेम के रूप में नये हमारे जनपद में तो सभी एक साथ मिलकर कार्य करते हैं तो नाराजगी किस से होगी कोई रंग डालने की मना करता है। तो उसकी बात को भी मानना होगा, भूल कर रंग गिर भी जाता है तो माफ करते हुए उसको गले लगाकर गलती का एहसास कराये।

Read More »

देश की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं मोदीः अभिमन्यु गुप्ता

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जीएसटी काॅउंसिल की 10 मार्च को संभावित (पहले 1 मार्च) 26वीं बैठक में पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाने, जीएसटी रिटर्न प्रक्रिया सरल करने और स्वर्णमंदिर अमृतसर में लंगर को जीएसटी मुक्त करने की मांग को लेकर उप्र उद्योग व्यापार संगठन से जुड़े व्यापारियों ने गोविंन्द नगर में हाथों में पेट्रोल की पिपिया, रोटी और तवा बजाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा प्रदेश उपाध्यक्ष ;व्या.सद्ध और उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जीएसटी में वन नेशन वन टैक्स की बात करने वाले नरेंद्र मोदी देश के व्यापारियों व देश की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। व्यापार के लिए सबसे अहम माने जाने वाले पेट्रोल- डीजल को ही जीएसटी से बाहर रखके देश के व्यापारियों और जनता के साथ नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के सहारे 2 लाख 73 हजार करोड़ रुपए कमाती है। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना देश के विकास के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। अभिमन्यु ने बताया कि सभी राज्यों ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अनुमति दे दी है। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के बाद इस पर ज्यादा से ज्यादा 28 फीसदी टैक्स लगाया जा सकता है जिसके बाद पेट्रोल मात्र 43 रुपये और डीजल 41 रुपये में मिलेगा। जो कि मौजूदा कीमत का आधा मूल्य है जिससे व्यापारियों और किसानों को बहुत फायदा होगा। साथ ही जीएसटी सरलीकरण की मांग करते हुए कहा गया कि व्यापारी तनाव में है और व्यापार जटिलता की वजह से घटा है। एक वर्ष में एक रिटर्न की प्रक्रिया होनी चाहिए और प्रक्रिया सरल होनी चाहिए। जिएसटीआर 1, 3बी आदि को उतना सरल बनाया जाए जिसके की व्यापारी तनावरहित होकर व्यापार कर सके। खुद अधिकारी इस जटिलता की वजह से घंटों अब एक एक रिटर्न में उलझे रहते हैं।

Read More »