Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2018 » January » 01 (page 2)

Daily Archives: 1st January 2018

मुस्लिम लोगो ने किया हिन्दू व्यक्ति का अन्तिम संस्कार

⇒देखने को मिली हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद शहर को सुहाग की नगरी के नाम से जाना जाता है। वही हिन्दू मुस्लिम एकता की भी मिशाल है। आज एक मिशाल उस समय देखने को मिली। जब मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा मृतक हिन्दू व्यक्ति का अन्तिम संस्कार हिन्दू धर्म की रिती रिवाज के साथ जलेसर रोड मरघट पर किया।
बताते चले कि कानपुर के जेके फस्ट लालबाग निवासी 52 वर्षीय राजकिशोर पुत्र हीरालाल विगत कुछ वर्ष पूर्व अपने घर से किसी बात को लेकर नाराज होकर फिरोजाबाद चला आया था। जहां वह थाना रसूलपुर क्षेत्र के छोटा लालपुर स्थित ए एस पब्लिक स्कूल पर शिक्षक के रूप् में कार्य करता था। वही मौहम्मद फहीम के मकान में रहता था। कुछ दिन पूर्व वह अचानक बीमार हो गया, जिसको मौ फरमान एड0 द्वारा 29 दिसम्बर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 30 दिसम्बर की रात्रि में उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया। घटना की जानकारी फरमान को होने पर क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम लोग जिला अस्पताल पहुचे। घटना की जानकारी परिजनों को फोन द्वारा कई बार दी गयी। लेकिन मृतक का जब कोई परिजन नही आया तो आज सुबह क्षेत्रीय लोगो ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौ0 फईम, मौ फरमान एड0 ने लेकर जलेसर रोड मरघट में हिन्दू रिति रिवाज के साथ उसका दहासंस्कार किया गया। मुखर अग्नी स्कूल के प्रधानाचार्य नेपत्राल शर्मा द्वारा दी गयी। वही मुस्लिम लोगो काफी संख्या में मौजूद रहे। मोहम्मद फईम ने कहा वह विगत दो वर्ष से हमारे बीच रह रहा था।

Read More »

दिव्याङ्गों व गरीबों को बांटे कम्बल

खीरों, रायबरेलीः ब्यूरो। विकास क्षेत्र के अन्तर्गत दुकनहा गाँव के चित्रांश विक्र फील्ड में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दुकनहा, सलीमापुर, गंगाखेड़ा, अहिलवा, अतरी, अचाकापुर, पासिन का पुरवा सहित कई गांवों के 300 वृद्ध, विधवा, दिव्याङ्ग और असहाय गरीबों को कम्बल वितरित किए गए। गरीबों को कम्बल वितरित करते हुये शकुन्तला श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे पति स्व0 हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव गरीबों के हमेशा हितैषी रहे हैं। वह हर समय गरीबों के दुख दर्द में उनके साथ रहते थे। इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर गरीबों को कम्बल बांटकर उन्हे श्रद्धांजलि दी जा रही है।

Read More »

नशेड़ियों ने माँ बेटे की जमकर की धुनाई

खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गाँव उन्नत खेड़ा मजरे मेड़ौली में बीती रात शराब के नशे में तीन लोगों ने मिलकर माँ बेटे की जमकर धुनाई कर दी। माँ ने थाने पहुँचकर तहरीर दी। खीरों पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी खीरों में कराया है। उपरोक्त गाँव निवासिनी किरन देवी पत्नी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार की रात उसके पड़ोसी जोगेन्द्र पुत्र भूरे नट, शारदा पुत्र बाबूशंकर और उनकी पत्नी मुन्नी ने शराब के नशे में उसके दरवाजे आकर गाली देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसे लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। बीचबचाव करने आए उसके बेटे मोनू को भी पीटा।

Read More »

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल

खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के खीरों-अतरहर मार्ग पर स्थित गाँव हरीपुर मिर्दहा के पास एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने एक अधेड़ साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी खीरों पहुंचाया। सुंदरियाखेड़ा मजरे हरीपुर मिर्दहा निवासी राम कुमार यादव (55) सोमवार की दोपहर साइकिल से खीरों जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हे सीएचसी खीरों पहुंचाया । जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

Read More »

वृद्धों को स्वेटर, जूतें, मोजें व टोपी की भेंटकर लिया हालचाल

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। सर्दी के चलते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में ठंड व कोहरे के चलते सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की अच्छी व्यवस्था के निर्देश दिये है तथा साथ ही कहा है कि समय से अलाव जले। इसी के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर में चल रहे वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया जहां पर बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों से उनके हालचाल लेते हुए वहां के संचालकां से कहा कि वहां अच्छी से अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए क्योकि इन दिनों ठंड काफी पड रही है और खानपान की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे साथ ही डीएम ने सीएमओ से फोन पर कहा कि सप्ताह में चिकित्सकांे को भेजकर वृद्धा आश्रम में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहे। जिलाधिकारी ने इस मौके पर सभी वृद्ध पुरूषों व वृद्ध महिलाओं को स्वेटर, टोपी, मोजा, जूतें आदि भेंट किये और वृद्धों से कहा कि वे ठंडी में टोपी, स्वेटर आदि हमेशा पहने रहे।

Read More »

दूसरों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म: डीएम 

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो।भगवान देवात्मा (संस्थापक देवसमाज) के 167वें जन्म महोत्सव देव समाज पब्लिक जू0हा0 स्कूल अकबरपुर के प्रबन्धक केएस चैहान से भगवान देवात्मा व आयोजित किये गये जन्म महोत्सव को जाना तथा प्रागढ़ में स्थापित देव समाज की जन्म स्थली पर गये भगवान देवात्मा के मूर्ति के आगे नतमस्तक हुए। विद्यालय प्रांगढ में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह आदि ने क्रिसमस ट्री, अशोक, आम आदि के 35 वृक्षों का रोपण किया।  उन्होंने केएस चैहान से कहा कि जिस तरह कलेक्टेªट परिसर में देव समाज द्वारा रोपे गये पौम के वृक्षों ने गति पकड ली है उसी प्रकार आज लगाये गये पौधों को भी अपनी देख रेख में संरक्षण व सवंर्धन दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने 96 वें वर्षीय बलवीर शर्मा से भी मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य को पूछा व नूतन वर्ष की हार्दिक बधाई भी दी। 96 वें वर्षीय बलवीर शर्मा, केएस चैहान की धर्मपत्नी राधा किशन चैहान आदि ने भगवान देवात्मा को याद कर उनके मानवीय विचारों से ओतप्रोत उनकी कथाओं का विस्तार से बताया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय द्वारा देव समाज की शिक्षाओं के साथ ही संस्कार और अनुशासन के बारे में भी बताया जाता है। संस्कार और अनुशासन परिवार, समाज व देश को महान बनाता है।

Read More »

सरकारी विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा वर्ष 2018 का प्रमुुख लक्ष्य- डीएम

फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार ने जनपदवासियों को दी नववर्ष की बधाई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने सम्बोधन में समस्त जनपदवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष 114 विद्यालयों को गोद लेकर उनमें आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिये कार्य किये गये जो वर्तमान वर्ष में भी जारी रहेगा। उन्होने बताया कि जनपद के सरकारी गोद लिये विद्यालयों मे शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु नवीन शैक्षणिक तकनीकों का प्रयोग किया जायेगा जिससें शिक्षा का स्तर सुधार हो सके। अन्य सरकारी विद्यालयों में भी शिक्षा स्तर में सुधार किया जायेगा। उन्होने सभी अधिकारियों को और कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई देते हुयें उनसे अपील की है कि वह नये वर्ष में नवीन उर्जा के साथ अपने दायित्वोें का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। जिससे जनता को बेहतर सुविधायें मिल सकें।

Read More »