Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2018 » January » 23 (page 3)

Daily Archives: 23rd January 2018

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जीआरपी क्षेत्र टूण्डला रेलवे स्टेशन पर विगत रात्रि में एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतका की शिनाख्त दिल्ली निवासी भारती के रूप में की गयी, जिसका मायका आगरा में बताया गया। जो कि दिमाग से कुछ कमजोर थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना जीआरपी टूण्डला क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप विगत रात्रि में लगभग 30 वर्षीय अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची जीआरपी ने शव के पास मिले पहचानपत्र व अन्य कागजों से उसकी शिनाख्त दिल्ली प्रान्त के करौलबाग निवासी 30 वर्षीय भारती पत्नी जुगलकिशोर के रूप में की गयी।

Read More »

27 जनवरी को धरना प्रदर्शन के लिए सपा ने की बैठक

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। कस्बे के कानपुर रोड स्थित सपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।, जिसमें बूथ संगठन को मजबूत बनाने तथा 27 जनवरी को समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। वक्ताओं ने पूरे प्रदेश में आयोजित हो रही 27 जनवरी को तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन को कामयाब बनाने पर जोर दिया, जिसमें सपा कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने पर बल दिया गया।

Read More »

धूमधाम से मनायी गयी नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 23 जनवरी सुभाष चन्द्र जयन्ती कार्यक्रम शहर में बडी धूमधाम से मनाया गया। वही नगर के सुभाष चैराहा पर लगी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों ने मालायें पहनायी।
23 जनवरी नेता जी सुभाषचन्द्र बोस का जयन्ती शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा मनायी गयी। इसी क्रम में नगर की महापौर नूतन राठौर अपने पार्षदों को लेकर नगर के सुभाष चैराहा पर स्थापित सुभाषचन्द्र की प्रतिमा के पास पहुची। जहाॅ उन्होने फूल मालायें पहनाकर सुभाषचन्द्र बोस अमर रहे के नारे लगाये। कार्यक्रम के दौरान नूतन राठौर के साथ नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, भाजपा पार्षन पूनम शर्मा, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, मुकुल गुप्ता मंगलसिंह राठौर आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। वही काॅगं्रेस जिलाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष गुलाम जिलानी, नूरूलहुदा लाल राईन गाॅधी, सबूर अली, अजय शर्मा आदि लोगो ने भी सुभाष चन्द्र की प्रतिमा के पास पहुच कर उनको याद किया।

Read More »

देश के भविष्य को उज्जवल करने के लिये नकलविहीन परीक्षा कराये केन्द्र व्यवस्थापक-डीएम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में डयूटी पर लगे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, अधिकारियों और केन्द्र व्यापस्थापक को बताये नकल विहिन परीक्षा कराने के गुर, तीसरी आंख की पूरी निगरानी और भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के साथ 6 फरवरी से जनपद के 115 केन्द्रो पर प्रारम्भ होगी बोर्ड परीक्षा। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इण्टरमीडियट की परीक्षा 6 फरवरी से जनपद के 115 परीक्षा केन्द्रो पर प्रारम्भ होंगी। परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन बनाने और इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय के निकट स्थित पं0 मुरारी लाल शिक्षण संस्थान में सभी केन्द्र व्यापस्थापकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक मेे जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यापस्थापकों को प्रेरित करते हुये कहा कि प्रशासन और आपके सम्मिलित प्रयास से ही परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सकता है। उन्होने तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि एकदम सख्ती के साथ नियमों का अनुपालन करायें और किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र के अन्दर नकल नहीं होनी चाहिये। उन्होने नैतिकता का पाठ पढाते हुये कहा कि जिले की स्वच्छ छवि और यहाॅ के छात्रों के भविष्य को उज्जवल करने के इस महायज्ञ सभी की सहभागिता परमावश्यक हैं।

Read More »

बच्चों ने पेश किए मनमोहक कार्यक्रम

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सागर प्राइमरी स्कूल चमनगंज में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पीस किए जिसमें मुख्य अतिथि जय कुमार सिंह जैकी जेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार की स्वच्छ सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए सागर प्राइमरी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने स्वच्छ सुरक्षा नाटक द्वारा जो संदेश जनता और अपने माता-पिता को दिया। उसे देख कर तभी आश्चर्यचकित रहे गए छोटे-छोटे गरीब बच्चों के अंदर जो प्रतिभा छुपी थी उसको सागर प्राइमरी स्कूल में उभार ने का कार्य किया। मुस्लिम क्षेत्रों के गरीब बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए व शिक्षित करने के लिए ऐसे स्कूलों को ऊपर लाने की आवश्यकता है। बच्चो को पुरस्कार देकर उन्हें आशीर्वाद दिया गया। सुरेश अवस्थी भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि आए हुए अभिभावकों से अपील करते हैं कि वह सरकार के स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए अवश्य भेजें। रजनीश तिवारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सरकार का सपना है उसे सफल बनाने का काम स्कूलों को मुस्लिम क्षेत्रों के गरीब बच्चों को शिक्षित कर उनका भविष्य बनाने का काम करें।

Read More »

वैश्य एकता परिषद द्वारा डाॅक्टर गुप्ता दंपति का सम्मान

हाथरसः संवाददाता। युवा वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्य शाखा के जिला प्रभारी चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में युवा शाखा के तमाम पदाधिकारी डॉ. बी. डी. गुप्ता एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं एशिया पैसिफिक अवार्ड से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती उषा गुप्ता के अमेरिका से लौटने पर उनके आवास पर जाकर दुपट्टा ओढ़ाकर माला पहनाकर, बुके भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि डॉक्टर गुप्ता दंपत्ति वैश्य समाज की शान हैं, उन्होंने अपने पूरे जीवन में चिकित्सा व शिक्षा जगत के साथ-साथ साहित्य जगत में भी महत्वपूर्ण सेवाएं एवं गरीबों की निशुल्क सेवाएं की हैं। अमेरिका में जाकर भी उन्होंने अपनी सेवाओं को ऐसे ही निरंतर जारी रखा, वहां तमाम भारतीयों को इकट्ठा कर समाज की एकजुटता के साथ-साथ साहित्य के प्रचार और प्रसार की महती भूमिका अदा की। आज उन्हीं सेवाओं के लिए वैश्य एकता परिषद उनका सम्मान कर गौरवान्वित है। इस अवसर पर डॉक्टर गुप्ता दंपति ने भी कहा कि वह इस सम्मान से गदगद है और वह शिक्षा चिकित्सा एवं साहित्य की सेवाएं निरंतर जारी रखेंगे। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र की ओर से राजकिशोर गुप्त एवं शिक्षिका श्रीमती सोनाली वाष्र्णेय ने एवं साहित्य जगत की ओर से आशु कवि अनिल बौहरे एवं जयशंकर पाराशर ने भी डॉ. गुप्ता दंपति का सम्मान किया।

Read More »