Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » January » 31 (page 3)

Daily Archives: 31st January 2018

पशुओं को संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण 15 मार्च से

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के बुन्देलखण्ड के समस्त जनपदों सहित मिर्जापुर, सोनभद्र एवं आगरा तथा मथुरा जनपदों में संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये जनपदवार सूखा राहत कार्य योजना आगामी 10 फरवरी तक राहत आयुक्त को प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पर्याप्त पेयजल, सिंचाई एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु तहसील एवं ब्लाॅक स्तर पर कन्ट्रोल रूम खोले जायें। उन्होंने कहा कि स्थापित कन्ट्रोल रूमों के माध्यम से सम्बन्धित क्षेत्रों में ट्रान्सफाॅर्मर खराब होने की स्थिति में मोबाइल ट्रान्सफाॅर्मर के माध्यम से तथा पेयजल का संकट उत्पन्न होने की स्थिति में रोस्टर के अनुसार टैंकरों के माध्यम से जल की आपूर्ति निर्धारित अवधि में सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने पशुओं को संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु आगामी 15 मार्च से पशु टीकाकरण लगाये जाने का अभियान चलाया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड में निर्माणाधीन 14 पेयजल परियोजनाओं को आगामी मार्च, 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।
मुख्य सचिव अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दे रहे थे। उन्होंने खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही 15 हजार रुपये की धनराशि का उपयोग पारदर्शिता के साथ कर खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा योजना की प्रगति गत वर्ष की अपेक्षा 50 प्रतिशत से कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुये खरीफ फसल-2017 में किसानों को हुई क्षति की शीघ्र भरपाई सम्बन्धित बीमा एजेन्सियों से नियमानुसार कराई जाये।

Read More »

तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई कई लोग घायल

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। कस्बे से जहानाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार इण्डिगो कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के सुबह घाटमपुर से जहानाबाद की ओर जा रही कार फत्तेपुर मोड़ के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार रामनाथ चौहान, उसकी मां लक्ष्मी देवी, पुत्री वंदना, संध्या एवं संदीप चौहान निवासीगण ग्राम पलिया जनपद गाजीपुर को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। हालत चिंताजनक होने पर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर के लिए रेफर किया गया है।

Read More »

ई-टेण्डरिंग/ई-प्रोक्योरमेन्ट व्यवस्था के शासनादेश का कड़ाई से करें अनुपालन: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासकीय विभागों में वर्गीकृत विज्ञापनों के प्रकाशन हेतु ई-टेण्डरिंग/ई-प्रोक्योरमेन्ट व्यवस्था लागू कर दी गयी है। जिसके अनुसार अधिकांश विभागों द्वारा वर्गीकृत विज्ञापन (निर्माण कार्य, जांब वर्कस/सेवाओं एवं सामग्री के क्रय तथा चालू दर अनुबन्ध (रिट कान्टैक्ट) हेतु ई-टेण्डरिंग /ई-प्रोक्योरमेन्ट प्रक्रिया के अनुरूप प्रकाशन हेतु प्रेषित करना भी प्रारंभ कर दिया गया है, परन्तु कतिपय विभागों द्वारा अभी भी पूर्व की भांति नियम एवं शर्तो सहित वर्गीकृत विज्ञापन प्रकाशनार्थ प्रेषित किये जा रहे है।

Read More »

आयकर विवरणीमय, पैनकार्ड एवं पीपीओ की छायाप्रति शीघ्र कोषागार कार्यालय को करायें उपलब्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्त पेंशनर जिन पेंशनरों की वार्षिक आयकर नियमों के अन्तर्गत आयकर की देयता के अन्तर्गत हो वे अपनी आयकर विवरणी मय पैनकार्ड एवं पीपीओ की छायाप्रति सहित अविलम्ब कार्यालय कोषागार कानपुर देहात में कार्यदिवस में उपलब्ध करायें जिससे की अग्रेतर मासिक पेंशन भुगतान की कार्यवाही सम्पादित किया जाना संभव हो सकें। यह जानकारी मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय द्वारा दी गयी है।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 10 फरवरी को जिला पंचायत द्वारा वृहद विवाह कार्यक्रम

विवाह के इच्छुक पात्र महिला-पुरूष परिजन, मित्रजन शीघ्र करायें पंजीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 10 फरवरी को जिला पंचायत कानपुर देहात के द्वारा एक वृहद विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें इच्छुक आवेदक अपना पंजीकरण जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, नगर पंचायत आदि में कराकर इस योजना का लाभ लें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को कुल 35,000 रू0 मात्र प्राप्त होंगे, जिसमें कन्या को अनुदान के रूप में 20, 000 एवं विधवा, परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को रू0 25, 000 और रू 10,000 मात्र का विवाह से संबंधित सामान कन्या को एवं विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा महिलाओं को रू0 5, 000 का सामान उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम हेतु रू 5,000 मात्र व्यय किया जायेगा।

Read More »

डाटा फीडिंग, प्रिन्टिंग, बेरीफिकेशन, स्केनिंग व अपलोडिंग पर विशेष ध्यान दें: डीएम

निर्वाचन आयोग का कार्यक्रम समयवद्ध, समुचित डाटा 7 फरवरी से पहले डाटा करायें मुहैया: डीएम
एसडीएम कार्यो को पूर्ण करने के लिए मेनपावर व कम्प्यूटर बढ़ायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदारों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जोकि एक समयवद्ध कार्यक्रम है। जिसकी प्रतिदिन समीक्षा कर प्रत्येकदशा में 7 फरवरी तक निर्धारित कार्यो को पूरा कर डाटा मुहैया करा दे। उन्होंने रसूलाबाद, सिकन्दरा, डेरापुर, मैथा आदि एसडीएम को निर्देश दिये कि उनकी तहसीलों का कार्य की प्रगति लाने की जरूरत है।

Read More »

यूपी दिवस का लाइव प्रदर्शन अधिकारियों व आमजन द्वारा सराहा गया

जनपद में आयोजित हुए भव्य यूपी दिवस, गणतन्त्र दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस में महान पुरूषों को याद कर श्रृद्धासुमन किये गये अर्पित, कार्यक्रमों की रहीं धूम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में हुए विभिन्न महत्वपूर्ण जनपदस्तरीय कार्यक्रम यूपी दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस व 69वें गणतन्त्र दिवस पर जनपद में विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ जिसमें गणतन्त्र दिवस पर गणतन्त्र के नायक व संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, लाल बहादुर शास्त्री, महात्मागांधी, शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भल्लभ भाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू, स्वतन्त्रता सेनानियों को याद कर उनको श्रृद्धासुमन अर्पित किये तथा कार्यक्रमों का धूम-धाम से आयोजन किया गया।

Read More »

मत्स्य पालक व मछुआ प्रतिनिधि हेतु आवेदन एक सप्ताह के भीतर करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में ग्राम सभा के नीलीक्रान्ती के अन्तर्गत चयन हेतु आदेश प्राप्त हुए है अच्छा मत्स्य उत्पादन करने वाले मत्स्य पालक एक सप्ताह के अन्दर अपना आवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास भवन कानपुर देहात को मुहैया करा दे। इसके अलावा शासन द्वारा समस्त तहसीलों में मछुआ प्रतिनिधियों का चयन भी किया जायेगा। मछुआ प्रतिनिधियों के चयन हेतु जो भी आवेदन करना चाहते है वह अपना एक सप्ताह के भीतर अपना आवेदन भी मुहैया करा दे। यह जानकारी मुख्यकार्यकारी अधिकारी डा. रणजीत सिंह ने दी है। इसकी विस्तृत जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Read More »

मनरेगा दिवस 1 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 फरवरी को 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मनरेगा दिवस का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

प्रक्रिया 31 मार्च तक लागू रहेंगी, ओटीएस योजना का उठायें लाभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, माध्यम से संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत पूर्व में लाभ प्राप्त कर चुकें व्यक्तियों पर बकाया मार्जिन मनी ऋण, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अनुविनी ऋण (टर्म लोन) एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम के सेनेटरी मार्ट योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर चुके सभी लाभार्थियों को जानकारी दी गयी है

Read More »