Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February (page 10)

Monthly Archives: February 2018

पात्र गृहस्थी तथा अन्त्योदय योजना के लाभार्थी अपलब्ध करवायें आधारः डीएम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। शासन स्तर से जनपद स्तर पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत प्रचलित राशनकार्डो एवं उनसे सम्बद्ध सभी यूनिटों पर ई-टेण्डरिंग के माध्यम से शत-प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। इसीक्रम में जनसामान्य जिन लाभार्थियों के पात्र गृहस्थी तथा अत्योदय योजना के राषनकार्ड प्रचलन में है अथवा उन पर उनके द्वारा खाद्यान्न प्राप्त किया जा रहा है वे लाभार्थी राशनकार्ड मंे उल्लखित सभी यूनिटों के मुखिया सहित आधार कार्ड की छायाप्रति संबंधित उचित दर विक्रेता व ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी अथवा अपने क्षेत्र के सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक एवं पूर्ति लिपिक के माध्यम से तत्काल उपलब्ध करा दे ताकि सभी लाभार्थियों के आधार उनके कार्ड अथवा यूनिटों से लिंक कराया जा सके।

Read More »

साक्षात्कार 27 फरवरी को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना वर्ष 2017-18 के बजट लक्ष्य के अन्तर्गत निर्धारित तिथि तक जिन आवेदनकर्ताओं ने आवेदन पत्र जिला ग्रामोउद्योग कार्यालय रनिंया में जमा किया था उनका साक्षात्तकार चयन कमेटी द्वारा 27 फरवरी को प्रातः 11 बजे विकास भवन माती के आडिटोरियम में किया जायेगा।

Read More »

कभी देखा है पर्दे पर ऐसा रंगीला डॉन?

डॉन या गैंगस्टर… सिल्वर स्क्रीन पर ये किरदार बहुत पुराने हैं दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है मगर समय के अनुसार ये किरदार और इनके स्वरूप बदलते रहे। 70 के दशक में डॉन खूब छाए पर्दे पर। अगर किसी खलनायक ने डॉन की भूमिका निभाई तो वो किरदार अक्सर नेगेटिव होते थे जहां खून खराबे, स्मगलिंग, महिलाओं की तस्करी वगैरह करता था वो गैंगस्टर लेकिन अगर जब कोई हीरो पर्दे पर डॉन बनता था तब वो या तो जुल्म से सताए जाने के बाद डॉन बनता था या फिर गरीबी से तंग आकर गैंगस्टर बनता था हालांकि वो भी खतरों से खेलता था और ड्रनग्स या सोने की तस्करी करता था। डॉन का लुक और अंदाज भी निराले हुवा करते थे।
मगर मिलेनियम आने के बाद फिल्मों का रुख हुवा कॉमेडी की तरफ लेहाजा इन कॉमेडी फिल्मों में अगर कोई डॉन बना तो वो भी कॉमिक डॉन बन गया। डेविड धवन की कई फिल्मों में आशीष विद्यार्थी कॉमिक गैंगस्टर बने। सलमान खान की फिल्म पार्टनर में राजपाल यादव छोटा डॉन बने थे और खूब मनोरंजन किया था दर्शकों का। पिछले साल आई फिल्म मुन्ना माइकल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी गैंगस्टर बने थे। ये गैंगस्टर एक लड़की के प्यार में डांस सीखने के पीछे पागल था ताकि वो उस लड़की पर अपना प्रभाव छोड़ सके।

Read More »

‘नित खैर मांगा’ आज रिलीज हुआ

लखनऊ हमेशा सांस्कृतिक रूप से समृद्ध रहा है और इसकी सुंदरता रेड के अगले मधुर ट्रैक नित खैर मांगा की धुनों में घुली-मिली हैं, जो ख्यात गायक नुसरत फतेह अली खान के गीतों का पुनः संस्करण है। कई प्रमुख फिल्मे इस प्रतिष्ठित शहर में फिल्माई गईं हैं लेकिन बहुत कम फिल्म निर्माताओं ने लखनऊ की वास्तविक खासियत का प्रदर्शन किया है। निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने गीतों के सौंदर्य चित्रण के साथ लखनऊ की सुंदरता और खासियत को वास्तव में बढ़ाया है। यह रोमांटिक ट्रैक अजय देवगन पर चित्रित किया गया है।

Read More »

चर्चा मेंः अमृत सिन्हा की फिल्म ‘‘फैरस’’

बिहार के छोटे से शहर सहरसा का एक लड़का इन दिनों मुंबई की माया नगरी में फिल्म निर्देशन के जरिए अपनी धाक जमा रहा है जिसका नाम है अमृत सिन्हा। अमृत सिन्हा ने रंगमंच के द्वारा फिल्मों का सफर तय किया है। अमृत सिन्हा ने महज दो वर्ष पूर्व तनय इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस की नीव रखी थी जो आज सफलता का पर्याय साबित हुआ है। विगत वर्ष 2016 में आयी अमृत सिन्हा और आनंद दाय गुप्ता की फिल्म खजुरवाटिका फिल्म का प्रदर्शन भी देश सहित अंतरराष्ट्रीय मंचो पर किया गया था। इस फिल्म में खजुराहो में बने पोराणिक मंदिर की मूर्तिकला को व उससे जुड़े तथ्यों का फिल्मांकन किया गया था। इसके बाद 2017 इसी फिल्म का नाम व पटकथा परिवर्तन करके नयी खजुरवाटिका फिल्म का निर्माण हुआ जो विश्व पटल पर काफी सराही गयी। जोकि काफी फिल्म अवार्ड अपने नाम कर पाने में सफल रही। फिर 2017 में आयी फिल्म रक्तप्रदाता जीवनदाता जोकि हैदराबाद के ब्लड डोनर पर आधारित थी जिसमें रक्तदान के प्रति जागरूकता दिखाई गयी थी। इसी क्रम में अमृत की दूसरी फिल्म ए शॉल देट बीट्स आयी जोकि खाने की बर्बादी के प्रति जागरूकता फैलाती फिल्म थी। यह दोनों सामाजिक फिल्में अवार्ड के लिये बेस्ट फिल्म के नाम से नॉमीनेट हो चुकी है। और अब अमृत सिन्हा और शौर्य सिंह की दो घंटे दस मिनट अवधि की फिल्म ‘‘फैरस’’ चर्चा में हैं जोकि आज के परिदृश्य में देश में बढ़ते क्राईम पर आधारित है जिसमें मुख्य भूमिका में वॉलीवुड के चर्चित अभिनेता विजय राज, जाकिर हुसैन, गोपाल सिंह, विक्रमजीत, पंकज झा, राहुल सिन्हा, दियांश शर्मा व मीरा जोशी हैं। अमृत सिन्हा कम समय में अपनी बेमिसाल फिल्मों के जरिए दर्जनों फिल्म फेस्टिवल जैसे- मियामी इपीक ट्रेलर फेस्टिवल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, आचार्य तुलसी शार्ट फिल्म फेस्टिवल,चिल्ड्रन एनीमेशन अवार्ड, इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ओडिशा, में प्रतिभागी बन चुके हैं और उनकी फिल्में कई श्रेणी में शामिल हो चुकी हैं।

Read More »

सफाई कर्मी से की अभद्रता, जाति सूचक शब्द बोलकर लताड़ा

कानपुरः अर्पण कश्यप। एक ओर जहां सरकार समाज में समानता पर जोर दिए है तो दूसरी ओर ऐसे उदाहरण देखने में मिल रहे हैं जो बहुत ही शर्मनाक कहा जा सकता है। ऐसा ही एक मामला बर्रा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया कि सरेराह कूढा फेंकने से टोकने एक महिला ने सफज्ञई कर्मी को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। महिला सरकारी अध्यापक बताई जा रही है। यह भी बताया गया कि महिला ने सफाई कर्मी को इतना लज्जित किया को वो झाडू फेंक कर रोता हुआ चला गया।
बर्रा थाना क्षेत्र के आई ब्लाक में वार्ड 82 में सुरेश वाल्मीक नाम का सफाई कर्मी झाडू लगा रहा था तभी मोहल्ले की एक महिला ने कूढा फेंक दिया जिसका विरोध सुरेश ने किया और कहा कि जब मै यहा झाडू लगा रहा हूं तो यहॉ पर कूढ़ा डालो जिसे मैं उठा लूंगा। उसने कहा कि खाली पड़ी कालोनी में कूड़ा फेंकने से वह सड़क पर आ जायेगा। यह सुनते ही महिला का पारा हाई हो गया। महिला ने सुरेश को सरेआम जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जन्म के कुकर्मो की वजह से झाडू लगाने वाला बता कर जलील कर दिया। इससे सुरेश मौके से रोता हुआ चला गया व अपने सफाई नायक को बताया। मौके पर जॉच करने पर मामले में सत्यता पायी गयी व कूडे की फोटो खींच कर कार्यवाही का आश्वासन दे कर सुरेश को दोबारा काम पर भेजा गया।

Read More »

विवाह के बंधन में बंधे 9 जोडे

कानपुर नगरः स्वप्निल तिवारी। प्रजापति महासभा द्वारा चतुर्थ नव जोड़ों का सामूहिक विवाह दित्यांशी गार्डेन बर्रा बाईपास पर हुआ जिमसें कानपुर शहर तथा अन्य जिलो एवं प्रदेशो से आये हुए 9 जोडो की भागदीरी हुई।
सर्व प्रथम 9 दूल्हे घोड़ों पर सवार होकर हजारों बरातियों के साथ नाचते गाते लाॅज पहुंचे जहां मेटी के संदस्यो में विनोद कुमार प्रजापति, मुकेश प्रजापति, मदन पाल सिंह, राजेश, रजीव, शिवशंकर, मनोज, दिवारी लाल प्रजापति आदि तथा महिला मण्डल में गायत्री देवी प्रजापति, अंजना, अल्का, रचना, लोनी, मीरा, के साथ पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति विधायक बृजेश प्रजापति के साथ समाजवादी पार्टी ग्रामीण के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह चैहान, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव आदि ने नव युगलो को आर्शीवाद दिया तथा सभी ने बारात का स्वागत किया।कथा वाचक साध्वी रूचि प्रजापति ने भी वर वधू को आर्शीचाद दिया तथा समाज के इस कार्य को श्रेष्ठ बताते हुए कमेटी के सदस्यों की सराहना की तथा कहा कि सामूहिक विवाह के माध्यम से शादी करने पर फिजूल खर्चो की बचत होती है।

Read More »

23 फरवरी को होगा संविधान बचाओ व कोमी एकता महासम्मेलन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। भारतीय अल्पसंख्य बोर्ड के सदस्यों द्वारा कानपुर प्रेस क्लब में एक वार्ता के आयोजन के दौरान बताया गया कि अखिल भारतीय रक्षक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कुददूस हादी की अध्यक्षता तथा पादरी जितेन्द्र सिंह, हरविंदर सिंह लार्ड व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आगामी 23 फरवरी को संविधान बचाओं एवं कौमी एकता महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
बताया गया कि इन दिनों प्रदेश में अल्पसंख्यको पर सुनियोजित ढंग से अत्याचार किये जा रहे है तथा शासन की ओर से गैर जिम्मेदार तथा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के खिलाफ व सिकी समुदाय के चर्च में तोडफोड, धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाकर उनकी प्रार्थना सभा को बंद करना इसके साथ ही कटटरपंथी दलों के द्वारा भारत के संविधान को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के प्रति प्रदेश व देश की सरकार को आगाह करने का काम किया जायेगा।

Read More »

फुटपाथों पर भीषण अतिक्रमण, सालों से नहीं हुई नाली सफाई

⇒वर्षो से नालियों की नही हुई सफाई, नालियों पर पक्का निर्माण
⇒सिल्ट से भरी नालियां, पानी बह रहा सड़कों पर, लोगों को हो रही परेशानी
⇒सैकड़ों घरों में नहीं सीवरलाइन नाली में बहाया जा रहा मैला
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। शहर में यातायात की समस्या गंभीर होती जा रही है जिसका सबसे बडा और प्रमुख कारण सडकों और फुटपाथों पर फैला अतिक्रमण है। आज शहर का कोई इलाका ऐसा नही है जहां अतिक्रमण न हो। फुटपाथों व नालियों के ऊपर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। अधिकांश बाजारो में तो नालियों पर पक्का निर्माण कर नाली ही बंद कर दी गयी है। एक ओर जहां सफाई कर्मचारी नियमित सफाई नही करते तो वहीं दूसरी ओर नालियों पर अतिक्रमण होने से सफाई नही हो पाती जिससे नाली चोंक हो जाती है और गंदा पानी सडकों से बहता है।
शहर में कई पुराने क्षेत्र चमनगंज, बेगमगंज, ग्वालटोली, खलासीलाईन, परमट, नयागंज, भूसाटोली आदि सैकडो इलाकों में अतिक्रमण के चलते नालियां बंद हो चुकी है ऐसे में सफाई कर्मचारियों को नाली सफाई करने का बहाना मिल जाता है। इन क्षेत्रों के निवासियों की माने तो 10 सालों से अधिक समय हो गया लेकिन नालियों की सफाई नही हुई है। नालिया सिल्ट से चोक हो गयी है। यही हाल ग्वालटोली बाजार 12 चेक का है जहां दुकानदारों ने नालियों पर ही पक्का निर्माण कराकर नाली बंद करवा दी है। ऐसे में सफाई नही हो पा नही है। चूंकि ग्वालटोली पुराना क्षेत्र है इसलिए यहां नालियां काफी गहरी है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बीते 15 सालों से नालियों की सफाई नहीं हुई है हालत यह कि नालियां सिल्ट से भर गयी है और गंदा पानी तथा सिल्ट नालियों के बाहर बह रही है। सफाई कर्मी भी किसी की नही सुनता ऐसे में नई बनी सडक को नुकसान पहुंच रहा है।

Read More »

श्रीमद् भागवत कथा का समापन

मुरसान, हाथरसः जन सामना संवाददाता। गांव बर्दवारी में श्रीमद भागवत कथा का समापन पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने पूजा अर्चना कर व आरती उतारकर किया। इस अवसर पर आयोजक अशोक उपाध्याय व बहोरीलाल कौशिक ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहिनाकर व पीताम्बर उढ़ाकर व बाँके बिहारी जी तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत व सम्मान किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जो व्यक्ति एक बार भागवत कथा का अनुशरण कर लेता है। उसके जीवन मे कभी कोई कष्ट नहीं आता। हम सभी को भागवत कथा का अनुशरण करना चाहिए। भागवत कथा का अनुशरण करने से ही हमारा जीवन सफल होगा। हमारे द्वारा किये गए कर्मो के आधार पर हमको नर्क व स्वर्ग सब इसी जीवन मे भोगना है। इसीलिए हम सभी को धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि लेनी चाहये। धार्मिक कार्य कराने से ही हमारे मन को शांति मिलती है और परिवार में सुख शांति बनी रहती है।

Read More »