Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2018 » March (page 6)

Monthly Archives: March 2018

ग्राम पंचायतों में टास्क फोर्स का प्रशिक्षण

हाथरस: जन सामना संवाददाता। सासनी तहसील के गांव सुमरतगढ़ी ग्राम पंचायत भवन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हमारी योजना हमारा विकास ग्राम पंचायत विकास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय की गठित टास्क फोर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत संसाधन केेन्द्र के वरिष्ठ फैकल्टी एंव सह प्रबंधक अभिनव शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सासनी ब्लाॅक के गांव सुमरतगढ़ी में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिजहारी, रूहेरी, लुटसान, अजीतपुर, हडौली, नगला ठाकुर, दरकौली, तिलौठी, अजरोई बांधनू, ततरपुर, आदि ग्राम से आये ग्राम प्रधान व टास्क फोर्स सदस्यों को प्रशिक्षण लेने आये सदस्यों को संबोधित करते हुयेे अभिनव शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायत में जो टास्क फोर्स गठित की गयी है, उसका उद्देश्य केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के लिये दी जा रही सेवााओं के लिये ग्रामीण जनता को जागरूक करना है। डीआरजी भूप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सभा के द्वारा कार्य योजना में तय किये जाने वाले कार्यो को नेट पर यानी ओनलाइन किया जाता है जिसके लिये सरकार द्वार चार सोफ्टवेयर बनाये गये है जिसमें कार्य, कार्य में लगने वाला पैसा, केन्द्र व राज्य सकराद द्वारा आया पैसा देखा जा सकता है। डीआरजी पीएन शर्मा ने टास्क फोर्स को ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की जानकारी दी तथा वातावर्णन निर्माणस की जानकारी देते हुये बताया कि हमारा लक्ष्य प्रति ग्रामीण को उसके अधिकारों से अवगत कराना है। डीआरजी रेखा सागार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक कर शौचंालय की जरूरत और उसके न होने से होने वाले नुकशानों की जानकारी दी रेखा सागार ने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ एक पूजा की तरह याद करना होगा जब तक गांव में स्वच्छता नहीं होगी तब तक गांव से बीमारियां दूर नही हो सकती।

Read More »

रामेश्वर ने मिलवाया पहलवानों का हाथ

सादाबाद, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गांव बिसाबर में विशाल दंगल का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर दंगल के आयोजक चैधरी जग्वेंद्र सिंह, नरेंद्र चैधरी व प्रशांत गौतम ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला, पगड़ी पहिनाकर, पीतम्बर उढ़ाकर व राधाकृष्ण की प्रतिमा भेंट कर बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्य राजकुमार ऊर्फ बॉबी पहलवान का भी आयोजकों ने माला पहिनाकर व स्वापा बांधकर स्वागत किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि पूरी सादाबाद विधानसभा में बड़ा दंगल बिसाबर में होता है। जिसमें हिन्द केसरी व भारत केसरी पहलवान भी दंगल में जोर आजमाइश करते है।

Read More »

निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मैडीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल में आज निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. आर.के. सिंह, डा. निधि सचान, डा. अभिनव राज, डा. शिवकुमार, डा. नूर मोहम्मद और डा. दीपक अग्रवाल ने 265 मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में मधुमेह (शुगर), हाथ पैरों का सुन्नापन, ल्यूकोडर्मा (कुष्ठ रोग) मोटापा, ब्लड प्रैशर, श्वांस, पेट, कमर दर्द, घुटने का दर्द, त्वचा सम्बन्धित रोगों के इलाज के बारे में निःशुल्क परामर्श दिया तथा दवा भी निःशुल्क दी गयी। शिविर में चयनित रोगियों के सभी प्रकार के आॅपरेशन जैसे हर्निया, हाइड्रोशील, पित्त की थैली एवं गुर्दे की पथरी, बच्चेदानी की रसौली, भगन्दर वबासीर, फिशर आदि विशेष रियायती दर से किये जायेंगे। चयनित नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्दु के आॅपरेशन निःशुल्क किये जायेंगे।

Read More »

पाॅलीथिन पर प्रतिबंध से पहले स्पष्टी करण मांगा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहरी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद द्वारा 1 अप्रैल से पौलीथिन बेचने एवं उसमें रखकर सामान बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है। साथ ही बेचने पर जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है। उ. प्र. उद्योग व्यापर मंडल के जिला चेयरमैन राधेश्याम अग्रवाल द्वारा 15 व 24 मार्च को पत्र के माध्यम से जनहित में यह जानकारी मांगी थी कि कितने माईक्रोन पौलीथिन पर प्रतिबंध लगाया जायेगा तथा कितने माईक्रोन की पौलीथिन की बिक्री की जा सकेगी। परन्तु आज तक नगर पालिका परिषद ने जनहित में कोई जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि नगर का व्यापारी नगर को स्वच्छ बनाये जाने में सहयोगी रहना चाहता है, परन्तु स्पष्ट नीति एवं जानकारी न देकर व्यापारियों में भ्रम की स्थिति है।
जिलाध्यक्ष जगदीश पंकज एवं नगर अध्यक्ष विष्णु गौतम ने पालिका परिषद से मांग की है कि वह जनहित में पौलीथिन कितने माईक्रोम की प्रतिबंधित होगी यह स्पष्ट करे। जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल राया वाले एवं नगर महामंत्री अनिल कुमार वाष्र्णेय ने स्पष्ट कहा है कि बिना जानकारी दिये कितने माईक्रोम की पौलीथिन प्रतिबंधित की गई है पर जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जाती है तो उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करेगा। साथ ही किसी भी व्यापारी पर जुर्माना नहीं लगने दिया जायेगा। उन्होंने कहा है कि नगर पालिका परिषद का दायित्व बनता है कि वह व्यापारियों को पूर्ण जानकारी दे जिससे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न न हो। व्यापारियों ने कहा है कि पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सफाई अभियान के अन्तर्गत जो कार्य कराये जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। व्यापारी वर्ग सदैव आपके साथ हैं।

Read More »

महान दल का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन 30 को

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर महान दल का विधानसभा स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन 30 मार्च को सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र के कस्बा हसायन में आयोजित होगा जिसमें महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा सम्मेलन की बडे पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं और हजारों लोगों की भीड उमडेगी।
उक्त जानकारी आज सासनी गेट स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में महान दल के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजमोहन कुशवाहा एवं आगरा प्रभारी लवकुश कुशवाहा ने देते हुए बताया कि 30 मार्च को विधानसभा सिकन्द्राराऊ के कस्बा हसायन स्थित ओ.एस.बी. इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के पास महानदल का विधानसभा स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें समस्त विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन शाक्या, प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार यादव, प्रदेश महासचिव ठाकुर सुनीत सिंह सम्बोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं को मिशन 2019 की तैयारियों के टिप्स देंगे।
उन्होंने बताया कि सभी अतिथियों का 30 मार्च की दोपहर 12 बजे प्रेम रघु हास्पीटल गिजरौली पर पूरे जोश के साथ ढोल नगाडों द्वारा गगनभेदी नारे लगाकर फूल माला पहनाकर आगमन पर स्वागत किया जायेगा। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज बहुत ही भोला है और उसे अभी तक सभी दल छलते आ रहे हैं लेकिन अब कुशवाहा समाज के साथ सभी समाज इन्हें समझ रहे हैं और एक दिन महान दल इनका विकल्प होगा।

Read More »

पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

सासनी, हाथरसः संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सेवा में आज एक अज्ञात युवक का शव पेड पर फाँसी के फन्दे पर लटका मिलने से भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई। घटना की जानकारी लोगों को उस वक्त हुई जब वह सुबह-सुबह अपने घरों से शौच को निकले थे।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सेवा में आज सुबह पेड पर फांसी के फन्दे पर लटकती एक युवक की लाश जब कुछ लोगों ने देखी तो उनके होश उड़ गए और थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पेड़ पर शव लटकने की सूचना पर इलाका पुलिस पहुंच गई और शव को पेड़ से नीचे उतार लिया तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Read More »

पत्रकार के पिता के निधन पर शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की 

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, अपर सीएमओ डा. बीपी सिंह ने जनपद के स्वतन्त्र भारत के संवाददाता अंजनी पाण्डेय के पिता अशोक कुमार पाण्डेय के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक सतप्त परिजनों के प्रति संवेदनायें प्रकट की है। विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, जिला अध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने भी स्वतन्त्र भारत के संवाददाता के पिता निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदनायें व्यक्त की है।  

Read More »

हत्यारोपी पति को सिरसागंज से भागने के दौरान पुलिस ने पकडा

पुष्पा देवी के नाम पर थी बिल्डिंग, कहीं छोटे बेटे के नाम न कर दे यही था डर
सिरसागंज, फिरोजाबादः संवाददाता। सोमवार को नगर के मैन रोड पर हुए वृद्धा हत्याकाण्ड के दो दिन बाद हत्यारोपी पति को सिरसागंज पुलिस ने पकड लिया। अभियुक्त भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने हाईवे से उसे पकड लिया। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने पत्नी की हत्या को स्वीकारते हुए सारे राज खोल दिये। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया गया है। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। वृद्धा हत्याकाण्ड में सम्पत्ति विवाद ही सामने आ रहा है। नगर के मैन रोड निवासी शिवदत्त गुप्ता पुत्र जसराम गुप्ता ने सोमवार को अपनी पत्नी पुष्पा देवी की धारदार चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। बुधवार को शिवदत्त भागने की फिराक में था और नगर के अरांव चैराहे बाईपास पर आगरा जाने के लिए इंतजार कर रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पकड लिया और थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूलते हुए सारे राज खोल दिए।

Read More »

किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के सुदामानगर में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतका के शव को सूचना पर पहुची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना उत्तर क्षेत्र के सुदामा नगर निवासी राजवीरसिंह बघेल की 16 वर्षीय पुत्री कु0 ममता हाई स्कूली की छात्रा था जिसको घर पर आने वाले एक विशेष समुदाय के युवक से आॅखे चार हो गयी। दस दिन पूर्व किशोरी को थाना पुलिस ने इटावा से बरामद किया था। आज तडके किशोरी ने अपने को घर में अकेला देख साडी से फंदा बनाने के बाद झूल गयी। परिजनों ने घर आकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। मृतका के पिता ने बताया कि युवक से फोन पर कहासुनी होने के बाद उसकी बेटी ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जाॅच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि किशोरी कुछ दिन पूर्व प्रेमी के साथ इटावा चली गयी थी परिजनों की तहरीर पर उसको बरामद कर लिया था।

Read More »

योगा वैलनेंस सेंटर का हुआ उद्घाटन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. जागेश्वर दयाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. हरीश कुमार के नेतृत्व में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय महावीर नगर में योगा वैलनेस सेंटर का उद्घाटन स्थानीय पूर्व सभासद सुनील मिश्रा के द्वारा किया गया। इस उद्घाटन में अन्य प्रमुखजन एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
जिनमें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी महावीर नगर डा. हरीश कुमार दीक्षित, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नगला चूरा डा. प्रदीप कुमार तिवारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी गढ़सान डा. सुग्रीव कुमार, अशोक, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी आमौर डा. अनुज कुमार सिंह के अलावा कर्मचारियों में सुरेश चंद्र, अजब सिंह, धर्मेंद्र, बिजेंद्र संग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Read More »