Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2018 » March » 08

Daily Archives: 8th March 2018

गंगा मेला में जुटी शहरियों की भीड़, एक-दूसरे को दी शुभकामनायें

कानपुरः जन सामना संवाददाता। गंगा मेला के अवसर पर सरसैया घाट पर शहर की समाजसेवी संस्थाओं, पत्रकार संगठनों, समाचार संस्थानों व कानपुर जिला प्रसाशन सहित कई राजनैतिक दलों ने अपने अपने शिविर लगाकर मेले में आये शहरियों को होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं जन प्रतिनिधियों व समासेवियों ने भी गंगा मेला की शुभकामनायें दी।
गंगा मेला में नगर निगम के शिविर में महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, पुलिस विभाग के शिविर में पुलिस अधिकारियों व सरकारी कर्मचारी संगठनों ने मेले में आये हुए लोगों को बधाई दी। राजनैतिक दलों में भाजपा, कांग्रेस, अपना दल सहित अन्य दलों ने शिविर लगाये। जर्नलिस्ट एसोसिएशन उप्र, कानपुर प्रेस क्लब, कानपुर जर्नलिस्ट क्लब, आइरा सहित अन्य पत्रकार संगठनों ने शिविर लगाये और शहरवासियों को शुभकामनाएं दी तो जन सामना, कर्म कसौटी, अलर्ट टीम, स्वैच्छिक दुनिया, समय संचार, पावर टू यू, सदभावना की पहल, दैनिक जागरण, जनसंदेश टाइम्स, रतन ज्योति, अमर उजाला सहित तमाम अखबारी संस्थानों के शिविरों में लोगों का तांता लगा रहा।

Read More »

जीवांत और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण

महिला सशक्तीकरण पर आयोजित जूडो कराटे फिमेल-मेल समान प्रशिक्षण में फिमेल ने दिखाये जोहर, मेल खिलाडियों को मिली करारी शिखस्त
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। महिला सशक्तीकरण का अर्थ महिलाओं की शैक्षिक, सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक और परिवारिक शक्ति में वृद्धि करना है साथ ही उनको धार्मिक रूढ़ियों पुराने नियम कानून पाखण्डों आदि से भी दूर रहना है। आज जरूरत है देश में महिलाओं का बचपन से ही आत्मविश्वास और हिम्मत देकर उनको आगे बढ़ायें जिससे की प्रगति का संतुलन बना रहे तथा महिलाओं को बराबर का सम्मान मिले। भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त भारत के मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत सभी को अनुच्छेद 14-18 के अन्तर्गत समान का अधिकार दिया गया है जोकि महिलाओं और पुरूषों का बराबर का अधिकार देता है।
बाढ़ापुर रोड स्थित सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी प्रांगढ़ में आयोजित युवक-युवती प्रशिक्षण कार्यक्रम में जहां जूडो कराटे और तकाइवान्डों का प्रशिक्षण ले रहे युवक व युवतियों ने महिला पुरूष है सामान आयोजित प्रतियोगिताओं में युवतियों व युवकों ने महिला सुरक्षा व बचाव के तहत जमकर जूडो कराटे व तकाइवान्डों का अच्छा प्रदर्शन किया इसमें खास बात यह रही कि जूडो कराटे युवतियों ने अपने साहस व अच्छे प्रशिक्षण के कारण सुरक्षा व बचाव का जहां अच्छा प्रदर्शन किया वहीं जूडो कराटेे को बचाव के दौरान युवकों को करारी शिखस्त भी दी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि जीवांत और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। यह तभी सम्भव है जब महिला अपने को स्वयं ही सशक्त का भाव स्वयं में लाये तथा स्वयं को अपना दीपक स्वयं बने आगे आना होगा। जूडो कराटे खेल मन से खेलने व निरंतर अभ्यास से कामयाबी मिलती है। खेल में सब बराबर होते है खेल को खेल भावना से खेल कर उसमें पारंगत आसानी से हुआ जा सकता है। जूडो कराटे व तकाइवान्डों आदि खेल विधा खेल में पारंगत व अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो कराटे खेल भी एक सम्मानित खेल है। इससे आत्मरक्षा आसानी से करने के साथ ही खेल में नाम भी कमाया जा सकता है।

Read More »

मुकेश हत्याकाण्ड में रिपोर्ट दर्ज

हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बाघऊ नहर पुल के नीचे कलक्षत विक्षत हालत में मिली लाश की शिनाख्त जहां गांव सोखना के मुकेश कुमार के रूप में की गई है वहीं घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना पाकर पोस्टमार्टम ग्रह पर बसपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय भी पहुंच गये थे।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना निवासी करीब 27 वर्षीय मुकेश कुमार सविता पुत्र स्वर्गीय तुलाराम सविता गत 1 मार्च से घर से गायब था। वह लौटकर नही आया उसकी काफी खोजबीन करने के बावजूद नही मिला और कल उसकी लाश जलालपुर रोड पर बाघऊ नहर पुल के नीचे मिली थी। सूचना पाकर रामेश्वर उपाध्याय पोस्टमार्टम ग्रह पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली और परिवारीजनो को सांत्वना दी साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने को कहा।
परिवार के लोगो ने रामेश्वर उपाध्याय को बताया कि परिवार की हालत काफी दयनीय है। मृतक बाल काटने का काम करता था और उसी से अपने बाल बच्चो का पालन पोषण करता था। मृतक का 1 साल का 1 बेटा है। रामेश्वर उपाध्याय ने परिवार के पालन पोषण के लिए जिलाधिकारी से आर्थिक मदद में 10 लाख रुपये की मांग की और स्वयम ने भी हर संम्भव मदद का भरोसा दिया है। इस दौरान प्रधान हरिप्रसाद राजोरिया, अशोक कुमार राजोरिया, अमित कुमार , होतीलाल राजोरिया, मुकेश कुमार राजोरिया, लक्ष्मण राजोरिया, लटूरी सिंह, भूरी सिंह, चंद्रपाल सिंह , रमेश चंद्र राजोरिया, विनोद सारस्वत, ज्ञानेंद्र पाठक , रिंकू शर्मा आदि मौजूद थे।

Read More »

अहवरनपुर में फैल रहे संक्रामक रोग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सांसद आदर्श गांव अहवरनपुर में संक्रामक बीमारियां फैलने से जहां गांव के कई बच्चे व बडे बीमार हैं वहीं गांव में बना प्राथमिक अस्पताल बंद पडा रहता है और ग्रामीण भारी परेशान हैं तथा सीएमओ से गांव में संक्रामक रोगों के रोकथाम की मांग की गई है।
बहुउद्देशीय आदर्श शिक्षा एवं स्वयंसेवी संगठन ने आज सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि गांव अहवरनपुर में गन्दगी आदि के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं और गांव के 4 बच्चे टाईफाईड फीवर से ग्रसित हैं जिनमें प्रशांत, मोनिका, नीरज तथा दीपू बीमार हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव में बना प्राथमिक अस्पताल बंद पडा रहता है और कोई सुविधा नहीं है।

Read More »

महिला दिवस पर भवतोष को किया सम्मानित

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। इनरव्हील क्लब राॅयल के तत्वावधान में क्लब की सदस्याओं द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज नेहरू काॅलोनी मन्दिर में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम क्लब की सीजीआर दीपा चढ्ढा ने इस महिला दिवस पर जनपद में बेटी बचाओ अभियान में सक्रिय रूप से संलग्न सिन्धु भवतोष मिश्र का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए भवतोष मिश्र ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में पुरुष समाज की महिलाओं के प्रति नित्यप्रति सकारात्मक रूप से बदलती सोच की सराहना की।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को किया सम्मानित

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आज पूरे देश में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में हाथरस जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संसथान हाथरस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनूप कुमार यादव निदेशक विकलांग कल्याण विभाग, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को सोल उड़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित होने वाली महिलाओ में कोतवाली महिला थाना अध्यक्ष पंकज रानी, लोक शिकायत प्रकोष्ट प्रभारी हेमलता दीक्षित, जिला महिला चिकत्सालय से मंजू अग्रवा, के साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस की दो दर्जन से अधिक छात्राओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद अनूप कुमार यादव निदेशक विकलांग कल्याण विभाग, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जिला महिला चिकत्सालय में जाकर उन महिलाओ को सम्मानित किया गया जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लड़कियों को जन्म दिया।

 

Read More »

शिव की शक्ति बने नारी तो होगा सशक्तिकरणःबी0के0 शान्ता

हाथरसः जन सामना संवाददाता। किसी ने कहा है कि ‘‘बेटा तब तक आपका है जब तक कि उसे बहू नहीं मिल जाती, बेटी तब तक आपकी है जब तक कि आपकी अर्थी नहीं उठ जाती’’। भारत की महिमा अपरम्पार है जहाँ वर्श में दो बार कन्याओं की पूजा नवरात्रि के अवसर पर की जाती है और साथ ही न केवल कन्याओं को पूज्य माना गया है वरन ‘‘यत्र नारयस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’’ की उक्ति नारी का भारतभूमि में सम्मान को दर्षाती है।  यहाँ सतयुग और त्रेतायुग में भी नारी को राज्यसिंहासन पर बराबर की भागीदारी दिखाई गई है। आज षिक्षित होने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों में कमी नहीं आई है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने अपना सर्वस्व परमपिता परमात्मा षिव की सद्प्रेरणा से न्यौछावर कर संसार के पहले ऐसे संगठन की स्थापना की जिसका पूर्ण रीति से संचालन माताओं, बहिनों, कन्याओं द्वारा किया जाता है। परमपिता परमात्मा षिव से सत्य गीता ज्ञान लेकर और ब्रह्मचारी जीवन की प्रेरणा पाकर नारी का सषक्तिकरण हुआ जो ब्रह्माकुमारी बनकर भारत की समस्त दिषओं में तथा संसार के 140 देशों में भारत के प्राचीन राजयोग और गीताज्ञान का परचम लहरा रही हैं। उक्त विचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र की राजयोग षिक्षिका बी.के. षान्ता बहिन ने व्यक्त किये। 

Read More »

होली रंगोत्सव मिलन की आभा में कवि दरबार सम्पन्न

हाथरसः जन सामना संवाददाता। पे्रम सदभाव समरसतामयी जीवन जीने का संदेश देते हुये आपसी प्रेम मिलन पर्व होली रंगोत्सव की आभा में 168 वां मासिक कवि दरबार सादबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय में सम्पन्न हुआ, जो रंगपंचमी, महिला दिवस, राष्ट्र चेतना दिवस, नवसंवत्सर पर्व, बासंतिक नवरात्र, रामनवमी पर्व, महावीर जयन्ती तथा हनूमान जयन्ती पर्व को समर्पित था।
कवि दरबार का शुभारंभ पं. मनोज द्विवेदी की वाणी वंदना-श्रीराधाकृष्णा नमोनमः से हुआ। इसी क्रमी में होली महोत्सव प्रिय-प्रियतम मनभावन, रंग-बिरंगे वसन अंग परम सुहावन, सुन्दर सुखद ललाम, होली-रंगोत्सव तुम्हें प्रणाम कविता से होली महोत्सव की शुभकामनायें दीं।
प्रदीप पंडित-हम सभी आये यहां होली पर्व के सम्मान में, कवियों के सम्मान में। श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने महिला दिवस पर महिला सशक्तीकरण का संदेश इस कविता से दिया-महिला शक्ति का करते रहोगे वंदन, घर में छायी रहेगी खुशहाली, होता रहेगा अभिनन्दन।
वैद्य मोहन ब्रजेश रावत-होली आवत देखि कैं, मन में उठी उमंग, भोली पिया झूमी अपने प्रियतम संग, प्रेम की अभिलाषा लेकर, प्रीति जगाई, रंग-रंगीली होली आई। इसी क्रम में एक अन्य कविता-राष्ट्र भक्ति प्रेरणा का गान वंदे मातरम् सुनाकर राष्ट्र चेतना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का आव्हान किया जो 17 मार्च को सम्पन्न होगा।

Read More »

नरसिंह सेवा मण्डल ने कराई त्रिकोणीय श्रंखला

हाथरसः जन सामना संवाददाता। होली के उपलक्ष्य में नरसिंह सेवा मण्डल ने क्रिकेट की एक त्रिकोणीय श्रंखला का आयोजन अटलटाल बगीची के मैदान में कराया गया । जिसका उद्घाटन क्षेत्र के वरिश्ठ समाजसेवी गुड्डू कुलश्रेश्ठ उर्फ चाचा ने फीता काटकर किया। इस श्रंखला में सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम को जिताने के लिए बेहतर प्रदर्षन किया। इस सीरीज के फाइनल मैच में अनुज वर्मा और अमन की टीम ने बेहतर प्रतिभा को निखारा। अमन की टीम ने फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से विजय प्राप्त की। किक्रेट आयोजन के मुख्य अतिथि गुड्डू कुलश्रेश्ठ ने विजयी टीम को सील्ड और 2100 रु0 इनाम देकर सम्मानित किया।

Read More »

पुलिस ने महिलाओं को बताई 1090 की पावर

सासनीः हाथरसः जन सामना संवाददाता। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकारी कोशिशें खूब चल रही हैं, फिर भी यूपी में छेड़खानी के आंकड़े चैंकाने वाले हैं. यूपी में वीमेन पावर हेल्पलाइन में हर दिन 6 से 7 हजार फोन आ रहे हैं. पहले फोन कॉल की संख्या 10 हजार तक पहुंच जाती थी छेड़खानी करने वाले में सिर्फ नौजवान नहीं, बल्कि हर उम्र के लोग हैं. जिन मामलों में मुकदमे दर्ज होते हैं, उनमें 50 फीसदी से ज्यादा अधेड़ उम्र के हैं। यूपी में महिलाओं की सुरक्षा और उनमें जागरूकता के लिए 1090 हेल्पलाइन की शुरुआत की गई. इसे ‘वीमेन पावर हेल्पलाइन’ का नाम दिया गया है।
यह बातें महिला शक्ति दिवस के दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, एसएसआई देवेन्द्र , व एसआई अनिल कुमार ने गांव जरैया, सीकुर अकबरपुर, ऊतरा, ममौता, गोहाना, आदि दर्जनों गांव में जाकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए संयुक्त रूप से बताई गई। उन्होंने बताया कि कोई भी पीड़ित महिला अश्लील कॉल, मैसेज आने पर अपनी शिकायत इस नंबर पर निरूशुल्क दर्ज करवा सकती है। शिकायत करने वाली महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। हेल्पलाइन में हर हाल में पीड़िता से महिला पुलिस अधिकारी ही बात कर शिकायत दर्ज करती है। महिला पुलिसकर्मी अपने सीनियर पुरुष पुलिसकर्मियों को पीड़ित की केवल उतनी ही जानकारी या सूचना उपलब्ध कराती हैं, जो मामले की जांच में सहायक हो सके। कॉल सेंटर दर्ज शिकायत पर तब तक काम करता रहता है, जब तक उस पर कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती। महिला पुलिस अधिकारियों को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराया गया है।

Read More »