Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2018 » March » 10 (page 2)

Daily Archives: 10th March 2018

आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

अज्ञात कारणों से हुई थी महिला की मौत
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से हुई मौत को लेकर मृतका के मायके पक्ष ने ससुराली पक्ष पर जान से मारकर लाश को बरामदे में डालने का अरोप लगाते हुए करीब आधा दर्जन परिजनेां को नामजद किया है।
शनिवार को थाना सादाबाद के महावीर गली सलेमपुर रोड निवासी मोरमुकुट पुत्र पुहुप सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने अपनी पुत्री मनीषा की शादी 19 अप्रैल 2014 को श्री कृष्ण उर्फ श्याम सुंदर पुत्र अजीत सिंह निवासी टीचर्स कालोनी से यथा संभव दान दहेज के साथ की थी। मगर एक वर्ष बाद अतिरिक्त दहेज की मांग की गई तो बीस हजार रूपये श्रीकृष्ण उर्फ श्याम संुदर के खाते में भेज दिए गये। कुछ समय तक परिवार की महिलाओं में एकता रही मगर श्रीकृष्ण ने शराब पीना शुरू कर दिया। और उसकी पुत्री मनीषा के साथ आए दिन मारपीट करना आदत बन गई। कई बार पुत्री द्वारा शिकायत करने पर मायके पक्ष ससुराल आया और समझा बुझाकर मनीषा को शांत कर दिया। मगर श्याम सुंदर द्वारा मनीषा से मारपीट का दौर बंद नहीं हुआ। शिकायत करने पर श्रीकृष्ण की मां अपने पुत्रों का ही पक्ष लेते हुए मारपीट में सहयोग करती रही। शुक्रवार को श्रीकृष्ण उर्फ श्याम सुंदर तथा मनीषा की सास संतोषी देवी, जेठ लखन कुमार, राजू, आदि ने मनीषा को पहले पीटा बाद में जान से मार दिया। फोन से जब इसकी जानकारी हुई तो मायके पक्ष के लोग सासनी आए तो उन्होंने देखा कि मनीषा की लाश घर के बरामदे में पडी हुई थी।

Read More »

महिला दिवस पर नेहरू युवती मण्डल द्वारा प्रतियोगिता

हाथरसः जन सामना संवाददाता। नेहरू युवती मण्डल नगला अंता द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम नगला भोजा भाॅकरी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40 महिलाओं ने भाग लिया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ऊषा सक्सैना ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक महिला परिवार, समाज, देश और राष्ट्र के लिए मातृशक्ति है। महिलाओं में एक ऐसी असीम शक्ति होती है जो अपना सारा जीवन दूसरों के हित में लगा देती है। उसका जीवन ही दूसरों के लिए बना है महिला अपने बच्चे के लिए बहुत सारे कष्ट सहकर एक अवोध बालक के जीवन में ज्ञान एवं बोधत्व का अपार भण्डार भरकर उसका जीवन सार्थक बना देती है। नारी शक्ति ऐसी मातृशक्ति है जो एक मां, बहन, पत्नी सभी रूप में अपने कर्तव्यों को हमेशा पूरा करती है। समाज में महिलाओं को देवी की तरह पूजा जाता है। कहा गया है कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। परन्तु यह हमारा निरादर, उनका अपमान करने से नहीं चूकते। इस अवसर पर महिलाओं के बीच में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 18 महिलाओं ने भाग लिया तथा कु. कविता प्रथम, आररती द्वितीय एवं कु. पिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

हालसी रोड में व्यापारी वर्ग में ‘टिफिन पें चर्चा’

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय जनता पार्टी निवेशक सुरक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों के मध्य ‘टिफिन पे चर्चा’ हालसी रोड पर व्यापारी वर्ग के मध्य की गई। टिफिन पें चर्चा रूपी बैठक का संचालन शिवांशू गुप्ता के द्वारा किया गया। चर्चा के दौरान नवनियुक्त व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक वैभव खंडेलवाल का स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा दोपहर का भोजन व्यापारियों के साथ करते हुए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की व्यापारिक नीतियों से अवगत कराया। वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा व्यापारिक समस्याओं का भी संकलन किया गया विगत 15 वर्षों से सपा व बसपा को किसी ने प्रदेश में विकास करने से रोका था क्या ? इन सरकारों की कभी मंशा ही नहीं रही कि उत्तर प्रदेश में विकास की लहर चलें। सुशासन और विकास से गरीब, किसान एवं नौजवानों के सपनों को साकार करने का कार्य केंद्र व प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है वरिष्ठ भाजपा सेवक अंकित अग्रवाल ने बताया की अति दलित एवं अति पिछड़ो के विकास से सपा बसपा डरने लगी है। त्रीव गति से इन वर्गो की विकास नीतियों में परिवर्तित कर मजबूती प्रदान की जा रही है । वेयर हाऊसिंग और लाॅजिस्टिक हब में भूमि क्रय हेतु एवं ऋणों में सब्सिडी का प्रावधान प्रदेश सरकार के द्वारा सुनिश्चित किया गया हैं। गेहूँ क्रय केंद्र स्थापित करने के पश्चात अब प्रदेश सरकार तहसील स्तर तक आलू क्रय केंद्र स्थापित कर रही है। जिस केंद्र मे 549घ् प्रति कुतंल का समर्थन मूल्य भी निश्चित किया है।

Read More »

विधायक ने सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने हूलागंज चौराहे से तीन मंदिर चैराहे तक जर्जर पड़ी सड़क के निर्माण कार्य के लिये कानपुर नगर-निगम जोन-1 के अधियांसी अभियंता आर. के. सिंह को साथ लेकर सड़क का निरीक्षण किया व सड़क का निर्माण कार्य को तेजी से करने के लिये निर्देश दिया। साथ में क्षेत्र के पार्षद अमित मेहरोत्रा (बबलू), मनोज गुप्ता (कूक्कू), पप्पन शर्मा, राजेश गुप्ता, निशांत गुप्ता, राकेश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल जारी

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हडताल पर बैठ सफाई कर्मचारियों की हडताल तीसरे दिन भी जारी रही। उन्होने अपनी मांगों को मनवाने के लिए ईओ को 72 घंटे का समय दिया है। यदि समय से उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सफाई कर्मचारियेां ने कामबंद हडताल की चेतावनी दी थी। बता दें कि बुधवार को बच्चा पार्क में हडताल पर जाने से पूर्व ईओ को सौंपे ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने कहा था कि उनकी जो मांगे काफी समय से लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाना आवश्यक है। सफाई कर्मचारियेां ने ज्ञापन में कहा कि सात सफाई कर्मियों का बकाया एसीपी सलेक्शन ग्रोड को मूल वेतन में समायोजित उसका ऐरियर व लाभ दिलाया जाए। सातवें वेतन का दूसरी किस्त फरवरी माह का बकाया ऐरियर का लाभ दिलाया जाए तथा 4 प्रतिशत का मंहगाई भत्ता का वेतन में समायोजित कर दिलाया जाए। 2017 की दीपावली वेतन तत्काल दिलाया जाए तथा मृतक व रिटायर सफाई कर्मचारी का बकाया मानदेय भी दिलवाया जाए। गर्म व ठंडी वर्दी भी दिलाई जाए। जिससे सफाई कर्मचारी ठीक प्रकार काम कर सकें। इसके अलावा अन्य मांगों को भी शीध्र पूरा किया जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को 72 घंटे में नहीं माना गया तो वे कामबंद हडताल पर चले जाऐंगे।

Read More »

फौजी ने लगाई पेयजल संकट से निजात की गुहार

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। घाटमपुर क्षेत्र के ग्राम कछुवाहिनपुर में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे फौजी ने प्रशासन को पत्र लिखकर खराब पड़े सरकारी हैंडपंप को ठीक कराने की गुहार लगाई है। फौजी रोहित सिंह चैहान ने बताया कि शासन-प्रशासन चाहे जितना बड़ी बड़ी बातें करता हो लेकिन समस्याएं ज्यों की त्यों बनी है। तमाम शिकवा शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही ना होने से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं ।करीब 6 महीने पूर्व मेरे दरवाजे पर लगा सरकारी हैंडपंप खराब हो गया था ।

Read More »

हाईवे फुटपाथ पर अतिक्रमण से दुर्घटनाएं बढ़ी

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। घाटमपुर कस्बे के चारों मुख्य मार्गो में अतिक्रमण होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण हाईवे मार्ग के किनारे बने नालों के ऊपर लोगों ने सामान रखकर फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है। सड़क किनारे वाहन पार्किंग होने से समस्या और भी गंभीर हो गई है।

Read More »

नवागन्तुक मण्डलायुक्त ने संभाला चार्ज, दिए निर्देश

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनको योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समय बध्यता एवं सबका साथ सबका विकास का विशेष ध्यान रखे। सभी अधिकारी प्लान एवं नान प्लान का कुल बजट जो उनको प्राप्त हुआ है उनको तीन चार दिन में उपलब्ध कराये ताकि मालूम पड़ सके की धन कितना आबंटित हुआ है। सरकारी धन का सदुपयोग हो। कानपुर के पूर्व मुरादाबाद एवं अलीगढ़ मण्डल के आयुक्त एवं शासन द्वारा विभिन्न महवपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है जो योजनाए शासन द्वारा 31 मार्च तक पूर्ण होनी है उनको अधिकारी अवश्य पूर्ण कराये तथा कराये जाने वाले विकास कार्यो का मै स्वयं औचक निरीक्षण भी करूंगा। उक्त अभिव्यक्ति एवं निर्देश नवागत मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए सर्किट हाउस में दिये उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार किया गया है और कानपुर नगर में केस्को द्वारा 24 घंटे विद्युत दी जा रही है यदि फिर भी कही दिक्कत होगी तो समस्या को ठीक कराया जायेगा। हमारा प्रयास होगा कि शासन की योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिले , किसी भी योजना में बिचैलिये बीच में न आने पाये। कानपुर नगर की यातायात व्यवस्था पर बताते हुए उन्होंने कहा कि समस्या गंभीर है इसमें बिजली के पोल, सीवर अतिक्रमण भी समस्या करते है तथा इसके अतरिक्त सड़क पर जो लाइने डाली जाती है उनके कारण भी ट्रैफिक की समस्या आती है इस समस्या को वरीयता के आधार पर दूर किया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जनता को समय से न्याय मिलने का लाभ होता है अतः संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके न्यायालय में समय से लोगों को न्याय मिले इसके लिए प्रभावी कार्यवाही की जाये।

Read More »

शेरपुर में 4 घरों में लाखों की चोरी

सादाबाद, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गर्मी का मौसम आने के बाद भी अभी चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने 4 घरों में धावा बोलकर लाखों रूपये कीमत का माल व नगदी चोरी कर ले गये। घटना से ग्रामीणों में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में बीती रात्रि को सभी लोग जहां गहरी नींद में सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने 4 घरों में धावा बोलकर माल व नगदी चोरी कर ले गये जिसमें जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र रमेशचन्द्र के घर में से 18 सौ रूपये व घरेलू सामान, वीरेन्द्र पुत्र गोपीलाल के घर में से सोने की 2 अंगूठी, 18 हजार रूपये, 3 मोबाइल, विष्णु पुत्र बाबूलाल के घर में से घरेलू सामान व 180 रूपये तथा राजकुमार पुत्र राजनलाल के घर में से सोने का एक पेण्डल, एक पेण्डल चांदी, साढे 7 हजार रूपये, 250 ग्राम वजनी चांदी की पायल तथा एक मोबाइल के अलावा घरेलू सामान को चोरी कर ले गये।

Read More »

खुलासा: भाई निकला भाई का हत्यारा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बाघऊ नहर पुल के नीचे गत दिनों क्षत विक्षत हालत में मिले सोखना के मुकेश के शव के बाद हत्याकाण्ड का आज थाना हाथरस गेट पुलिस ने खुलासा किया है और मृतक मुकेश के भाई व उसके दोस्त को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
थाना हाथरस गेट में आज आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि होली वाले दिन से लापता मुकेश पुत्र तुलाराम निवासी सोखना की गत 2-3 दिन पूर्व लाश गांव बाघऊ नहर पुल के नीचे क्षत विक्षत अवस्था में मिली थी तथा उक्त घटना के खुलासे में थाना हाथरस गेट प्रभारी अनिल कुमार सिंह टीम के साथ लगे थे और बीती रात्रि को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोखना से रम नगला रोड से मृतक मुकेश के मित्र हरीश शर्मा पुत्र जयपाल शर्मा निवासी रम नगला थाना हाथरस जंक्शव व मृतक के भाई प्रवीन पुत्र तुलाराम निवासी सोखना को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »