Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » March » 15 (page 2)

Daily Archives: 15th March 2018

तेज गति से आता ट्रैक्टर दुकान में घुसा

⇒बाल बाल बची दुकानदार की जान
⇒21 हजार का हुआ नुकसान-नहीं दी तहरीर
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र कोटला रोड मंडी समिति के पास स्थित एक इलेक्ट्रोनिक दुकान पर दोपहर एक दुकानदार उस वक्त बाल-बाल बच गया, जब आलू के बोरों से भरा एक ट्रैक्टर उसकी दुकान में जा घुसा और वह अचानक से पीछे हो गया। वहीं दुकान में हजारों का नुकसान हो गया, जिसको आसपास के लोगों ने बातचीत के माध्यम से शांत कराते हुये कुछ भरपाई करा दी।
बताते चलें कि थाना उत्तर क्षेत्र लालऊ तहसील के पास निवासी प्रवीण शर्मा की सीता श्याम इलेक्ट्रोनिक के नाम से थाना उत्तर क्षेत्र मंडी समिति कोटला रोड पर दुकान है दोपहर वह दुकान पर बैठा था तभी अचानक तेज गति से आता आलू की बोरियों से भरा एक ट्रैक्टर सीधे उसकी दुकान में आ घुसा, वह तो यकायक स्थिति भांप वह पीछे हट गया, वरना जान भी जा सकती थी। उसने बताया कि दुकान तो क्षतिग्रस्त हुई ही, तूफानी पंखे व अन्य पंखे टूट गये इस प्रकार करीब 21 हजार का नुकसान हो गया।

Read More »

सड़क पार कर रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा-दर्दनाक मौत

⇒आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक एनएचटू पर लगाया जाम
⇒कई वाहन जाम में फंसे-एसडीएम-एसपी ग्रामीण-सीओ पुलिस बल संग पहुंचे
⇒पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने भी परिजनों को समझाया
⇒तीन डेसीमल पट्टा, पांच लाख रूपये, एक आवास देने के आश्वासन पर माने
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर रोड पर आज सुबह हुये सड़क हादसे में एक तेज गति से निकलते ट्रैक्टर ने महिला को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे लगे जाम को सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ मांगों को मान आश्वासन देकर खुलवाया। भीड़ ने इस दौरान कुछ पत्रकारों व पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की।
घटनाक्रम के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर रोड शंकरपुरी निवासी 36 वर्षीय सुमन देवी पत्नी महेंद्र शर्मा उर्फ छोटे अपने पति की प्रतापपुर रोड स्थित बैल्डिंग की दुकान पर सुबह गयी थी। वहां से सड़क पार कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान सुभाष तिराहे की ओर से तेज गति से आते ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों संग एनएचटू पर शव रख जाम लगा दिया। कई वाहन जाम में फंस गये। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान मौके पर एसडीएम शिकोहाबाद, एसपी ग्रामीण, सीओ सिरसागंज, सीओ जसराना, सीओ शिकोहाबाद, एसओ शिकोहाबाद एवं पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम के पति अब्दुल वाहिद भी पहुंच गये। अब्दुल वाहिद ने परिजनों को ढांढ्स बंधाया तो उनकी मांगे भी सुनीं। मांगों पर एसडीएम ने लिखित में आश्वासन दिया जिसमें तीन डेसीमल पट्टा, पांच लाख रूपये, एक आवास देने की बात कही गयी, तब कहीं जाम खोला गया। परिजनों ने यह भी कहा कि हादसे को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर अवैध खनन में प्रयोग हो रहा था, उस पर कार्यवाही करवाने का भी आश्वासन मिला। ट्रैक्टर व उसके चालक को पकड़ लिया गया है। मृतका के चार बच्चों में 15 वर्षीय नेहा, नौ वर्षीय भूमि, सात वर्षीय नकुल, पांच वर्षीय लाडो का भी रो रोकर मौके पर बुरा हाल था।

Read More »

विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी पर अभियोग दर्ज होने की निंदा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक कस्बा पाढ़म फिरोजाबाद मे पार्टी के बरिष्ठ नेता देवेंद्र पालीवाल की अध्यक्षता मे सम्प्पन हुई बैठक मे सर्व सहमति से जसराना विधायक रामगोपाल लोधी के विरुद्ध पाढ़म ग्राम पंचायत सचिव द्वारा विधायक के खिलाफ जूठा मुकदमा दर्ज कराये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए पालीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सचिव पूरी तरह भ्रटाचार मे लिप्त है।
पंचायत सचिव द्वारा क्षेत्र की जनता से आवासों के नाम पर बीस बीस हजार रुपियो की माँग की जा रही जिसकी शिकायत क्षेत्रीय जनता द्वारा विधायक से की गयी तथा पंचायत सचिव द्वारा सरकारी पैसे का दुरपियोग खुले आम किया जा रहा था तथा क्षेत्रीय जनता मे ग्राम पंचायत सचिव की कार्य शैली को लेकर रोष व्याप्त है तहसील एवं थानों मे आज भी सपा मानसिकता के अधिकारी क्षेत्रीय विधायक व पार्टी को बदनाम करने मे प्रयास कर रहे है

Read More »

उप चुनाव में मिली जीत पर बांटी मिठाई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। सूबे में सम्पन्न हुए उप चुनाव में सपा-बसपा गठबन्धन को मिली जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई जगह मिष्ठान बांटकर जीत का जश्न मनाया। इसी क्रम में चुन्नीगंज स्थित 108 पीला मन्दिर के पास सपा के नगर निगम वार्ड तीन के निकाय चुनाव में पूर्व प्रत्याशी रहे विक्रम बाघमार ने अपनी पूरी टीम के साथ फूलपुर व गोरखपुर के उप चुनाव की जीत की खुशी में मिष्ठान वितरण करवा कर खुशी जाहिर की। इस मौके पर अजीत बाघमार, कमलेश बाल्मीकि, नरेन्द्र कुमार, डब्लू बाल्मीकि, जिम्मी बाघमार, अतुल बाघमार, बबलू, मन्हर, अमर, सरवन, राजू, किशन आदि मौजूद रहे।

Read More »