Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » March » 21

Daily Archives: 21st March 2018

मन्दिरों में दर्शनार्थियों की बढ़ने लगी भीड़ उमड़ा सैलाब

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवरात्रि के चैथे दिन मन्दिरों पर भक्तों का सैलाब उमडा पडा। जिधर देखो उधर से ही जय माता दी के जयघोष सुनायी दे रहे थे। शहर के बार उसायनी स्थित माॅ वैष्णों देवी धाम पर भी भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी। चैत्र नवरात्रि के चैथे दिन घर-घर में कूष्माण्डादेवी की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से ही माता के भक्त मन्दिरों में मगला दर्शन के लिए देखा गये। वही नगर के बाहर वैष्णोदेवी मन्दिर उसायनी बैहडवाली माता मन्दिर थाना मटसैना आदि स्थानों पर माता रानी के भक्तों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगी हुई थी। मन्दिर परिसर कैलादेवी पर जिधर देखों उधर से ही जय माता दी की गूजे सुनाई दे रही थी। दोपहर के बाद मन्दिर पर नेजा चढ़ाने वालों की भी भीड लगने लगी। दूर-दराज से आये भक्तों द्वारा माता मन्दिर पर नेजा चढ़ाने के साथ-साथ प्रसाद वितरण भी किया गया। मंगलादर्शन के लिए आज भक्तों को सैलाब अन्य दिनों के देखते हुए आज भीड़ अधिक देखी गयी। दिनों दिन मन्दिरों में पूजा अर्चना करने वालों की भीड भड़ती नजर आ रही है।

Read More »

योगी ने किया 3448 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

253.37 लाख की योजना का लोकार्पण
एक वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं को खुलकर घूमने का मिला मौका
भूमाफियों पर प्रशासन की रहेगी कडी नजर मिट्टी ले जाने वाले किसान को नही किया जायेगा परेशान- योगी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। योगी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पुलिस लाइन में कडी सुरक्षा के बीच पहुचे योगी आदित्यनाथ ने कई विशेष योजनाओं की घोषणा करते हुए। 3448 लाखर के दो शिलान्यास, और 253.38 लाख के किये 17 लोकार्पण, साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में भयमुक्त वार्तावरण है महिलाओं खुलकर रह सकती है। किसानों युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। बुधवार की सुबह प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनपद के पुलिस लाइन मैदान में पहुचे। जहां लाभार्थी सम्मेलन के दौरान लगी प्रर्दशनियों को देखते हुए मंच पर पहुचे। जहां से जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा सर्वप्रथम जनपद की जनता की ओर से योगी जी का स्वागत किया।

Read More »

राशन डीलर की कालाबाजारी की शिकायत लेकर पहुंचे योगी की सभा में

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कालाबाजारी डीलर की शिकायत लेकर योगी के कार्यक्रम में लोग पहुचे। योगी को ज्ञापन देने के लिए खड़े ही रहे। जिला प्रशासन के लोगों ने शिकायत कर्ताओं से ज्ञापन ले लिया। नसीरपुर क्षेत्र के गांव अब्बासपुर निवासी दर्जनों लोग गुलाब सिंह यादव को कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकडे जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने की शिकायत को लेकर ग्रामीण योगी की सभा में पहुचे। उक्त लोगो का ज्ञापन जिला प्रसासन के लोगो द्वारा ले लिया गया।
योगी की सभा समाप्त होने के बाद लगे सपना के ठुमके
प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा जनता के देखने के लिए बडी-बडी चार एलईडी लगवायी थी। कार्यक्रम के दौरान एलईडी द्वारा योगी का उद्बोधन चल रहा था। कार्यक्रम समाप्त होते ही जैसे ही योगी मंच से नीचे उतरे उसके बाद एलईडी पर सपना के ठुमके दिखने लगे। उसके बाद शादी में गोली चल जायेगी गांना बजने लगा।

Read More »

चकर नगर तहसील दिवस में 192 शिकायतें पोर्टल पर दर्ज की गई

चकरनगर, इटावा, राहुल तिवारी। आज तहसील दिवस सभागार में जिला अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे व नवागंतुक तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर कड़े तेवर दिखाते हुए क्षेत्र के फायर ब्रिगेड की जमीन पर दो बार भू माफिया के द्वारा अवैध कब्जा करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए भू माफिया के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शासन के पोर्टल पर भू माफिया का नाम डालने का आदेश जारी किया। इस मौके पर 192 शिकायतें पोर्टल पर दर्ज की गई

Read More »

लोकतन्त्र में साहित्यकारों के योगदान विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, जन सामना ब्यूरो। यहां जिला कृषि औधोगिक एवं सांस्कृति प्रदर्शनी स्थल के बेरनहाल में लोकतन्त्र में साहित्यकारों का योगदान विषय पर संगोष्ठी आहूत हुई। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त कमिश्नर सुशील कुमार शर्मा ने की। संगोष्टी का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके भारत सरकार के पूर्व केन्दीय मंत्री संघप्रिय गौतम ने किया। संगोष्टी का सम्बोधित करते हुये जगतपाल सिंह ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण अतः समाज साहित्य से ही सीख लेता है और तदनुसार कर्म करता है। साहित्यकारों को सम्बोधित करते हुये पूर्व केन्द्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम ने कहा कि लोकतन्त्र हिन्दुत्व का प्राण है। सब मिल जुलकर नीतिगत फैंसलाकर उनको धरातल पर उतारकर अमल करें। तभी सामाजिक समरस्ता व सदभाव का वातावरण बनकर राष्ट्र को सुसम्पन्न व स्मृद्धिशाली बना सकेगा। इस अवसर पर कविता रानी, पूर्व विधायक, मुन्शीलाल गौतम, डा0 लोकेष शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। इसका कुशल संचालन रमेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक साहित्यकार राजेश गोयल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Read More »

आरएस एस का पथ संचलन सम्पन्न

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, जन सामना ब्यूरो। कस्बे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नव वर्ष के अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा पथसंचलन का आयोजन किया गया। संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मुख्य मार्गाें से निकला। इस शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा द्वारा किया गया। पथ संचलन में राजकुमार लोधी, जर्नाधन अवस्थी, रमेष चन्द पाण्डेय, अजय शर्मा, नरेश तायल, जयप्रकाश गुप्ता, मनोज गुप्ता, ओमप्रकाश गौतम, दीवान सिंह सैनी, देवीसरन, दुलीचन्द सैनी, अशोक लोधी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

डाक सेवाओं ने जन सरोकार के साथ रचे नित्य नए आयाम -डाक निदेशक

केंद्र सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को लागू करने में डाक विभाग की अहम भूमिका -डाक निदेशक केके यादव
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। डाक विभाग प्रधानमंत्री मोदी जी की ’’डिजिटल इण्डिया’’ और ’’वित्तीय समावेशन’’ संकल्पना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं।

Read More »