Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » 2018 » March » 23

Daily Archives: 23rd March 2018

ट्रक से कुचलकर मां-बेटी की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम हमीरा मऊ के सामने सड़क पार कर रही मां-बेटी ट्रक की चपेट में आ गई जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई तथा बेटी ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हमीरा मऊ निवासी मोनू प्रजापति की पत्नी रामसखी 45 वर्ष शुक्रवार अपराहन अपनी पुत्री सुरेखा 30 वर्ष पत्नी अनिरुद्ध प्रजापति निवासी ग्राम रायपुर पतारा को सवारी में बैठाने के लिए सड़क पार कर रही थी तभी हमीरपुर से कानपुर की ओर जा रहे गिट्टी लदे ट्रक ने मां-बेटी को सड़क पर रौंद दिया जिससे रामसखी की मौके पर ही मौत हो गई तथा अस्पताल ले जाते समय सुलेखा ने भी दम तोड़ दिया घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सबको हाईवे मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया कई घंटे चले जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों से जाम खुलवाया तथा सबों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर के आगामी चुनावी व्यवस्था के लिए रणनीति बनाई और बैठक में पहुंचे कानपुर ग्रामीण प्रभारी आनंद प्रकाश वर्मा व प्रभात मिश्रा का फूल माला से स्वागत किया और उनके विचार सुने इस मौके पर प्रमुख रुप से नगर अध्यक्ष मदन सोलंकी, रामाश्रय प्रजापति, गजेंद्र सिंह, पहलवान आसिफ हुसैन, लक्ष्मी शंकर पांडे, मुन्नीलाल दिवाकर, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सलीम कुरैशी, अमरदीप सोनकर, संजय सोनकर, रामबाबू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

24 मार्च को उर्स व दस्तारबंदी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला आयशा नगर स्थित मदरसा भिलाडिया में 24 मार्च शनिवार को हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर एक जलसा उर्स ए गरीब नवाज वह जिसने दस्तारबंदी कार्यक्रम भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मदरसा प्रबंधक मंजूर अंसारी ने बताया कि कालपी शरीफ से साहिबे सज्जादा नशीन चैरा शरीफ से हुजूर गया से मिलत बरेली से शायर आरिफ रजा फतेहपुरी सिकंदरा से गुलाम रसूल एवं स्थानीय मौलाना व शायर गण भी मौजूद रहेंगे उन्होंने जलसे को कामयाब बनाने के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचने की पुरजोर गुजारिश भी की है।

Read More »

24 मार्च को माता का भंडारा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर क्षेत्र के गांव स्योंदी ललईपुर में बड़े धूमधाम से भंडारे की तैयारी चल रही है। पत्रकार विवेक पाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा भंडारे की बड़े धूमधाम से तैयारी की जा रही है जिसमें क्षेत्र के सभी ग्रामीण शामिल रहेंगे गांव के बाहर माता काली के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन शनिवार को रखा गया है। जिस की तैयारी 1 दिन पहले पूरे ग्रामीणों की मदद से की जा रही है मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें आसपास के इलाकाई लोगों तथा ग्रामीणों को भी भोजन करने का बुलावा भेजा गया है।

Read More »

हाईवे से शातिर लुटेरे गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। जनपद में हो रही हाईवे पर लूट की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बकेवर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बकेवर पुलिस ने 7 मार्च 2018 को बाइक से जा रहे पति पत्नी को कुछ लुटेरों ने गाड़ी को रोककर घटना को अंजाम दिया था, इसी घटना की तलाश में बकेवर पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली की सुनवर्षा के पुल पर कुछ लुटेरे लूट की योजना बना रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है साथ ही 2 तमंचा, 5 कारतूस, 1 बजाज डिस्कवर सहित लूट का सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी लुटेरों पर कई थानों में लूट के मामले दर्ज है, पुलिस की इस बड़ी कामयाबी को देखते हुए इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 5000 हजार का इनाम देने की घोषणा की।

Read More »