Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2018 » April » 02 (page 3)

Daily Archives: 2nd April 2018

अग्निकाण्ड की घटना होने पर एसडीएम मौके पर तत्काल जाये: राकेश कुमार सिंह  

आमजन अग्निकाण्ड की घटना के प्रति सजग रहे और पूरी सावधानी व सतर्कता बरते: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि वर्तमान समय में किसानो की फसलों की कटाई व मढ़ाई का कार्य प्रारम्भ है, जिससे किसानो की अधिकांश फसले खेतो व खलिहानो में पड़ी हुई है। विभिन्न कारणो से खेतो व खलिहानो में रखी फसलो से अग्निकाण्ड की घटनाएं घटित हो जाती है। जिसमें आमजन को अग्निकाण्ड की घटना के प्रति सजग रहने और पूरी सावधानी की जरूरत है। उन्होंने किसानों से कहा है कि किसान खेत-खलिहानों या जहाॅं कहीं भी फसल रखी जाती है उन स्थानों पर विशेष निगरानी रखें तथा बीड़ी, सिगरेट पीने वालांे पर विशेष नजर रखें। अग्निकाण्ड के फलस्वरूप फसलो के नष्ट हो जाने से कृषको के समक्ष भारी आर्थिक समस्या का उत्पन्न होना स्वाभाविक है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि अग्निकाण्ड की घटना घटित होने पर वे तत्काल मौके पर स्वयं जायें और क्षति का आकलन तैयार कराकर नियमानुसार कार्यवाही करें।

Read More »

अकबरपुर हिंदी भवन में आयोजित लोक कल्याण मेले का शुभारंभ किया गया

प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार एवं अन्य उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने दीप प्रज्वलित किया।
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर हिंदी भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया एवं उपस्थित बच्चों को स्कूल किट का वितरण किया साथ ही संचारी रोगों के रोकथाम के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने पर जोर दिया, विधायक निर्मला संखवार ने कहा कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे इसके लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा। इस जिम्मेदारी को ग्राम प्रधान एवं अन्य विभाग मिलकर पूरा करेंगे साथ ही उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए भी कहा ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो।

Read More »

सेक्स रैकेट से परेशान महिलाओं ने बर्रा थाने में किया प्रदर्शन

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में आज क्षेत्रीय महिलाओं ने थाने में जाकर जमकर प्रदर्शन किया। जानकारी करने पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि बर्रा-2 यादव मार्केट चौकी क्षेत्र के डबल स्टोरी कालोनी निवासी अशोका देवी के पड़ोस में रहने वाली महिला, उसकी बेटी व एक अन्य महिला मिल कर घर में वैश्यावृत्ति का धन्धा करती है। जिसकी वजह से गली में अपराधी व आसमाजिक लोगों का रात-दिन, आना-जाना लगा रहता है। जिससे आस पड़ोस की महिलायें, बहू-बेटियों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। वही जब कभी मोहल्ले के लोग मिलकर इस बात का विरोध करते है। तो पड़ोसी महिला का बेटा अपने अपराधी दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करता है। बीती रात भी ऐसा ही हुआ पड़ोस में रहने वाले विनोद तोमर व उनकी पत्नी ने पड़ोसी महिला के घर आये एक नशेबाज युवक को गाली बकने से रोका तो उनको रोकना मंहगा पड़ गया जिसकी वजह से महिला के बेटे ने अपने अन्य साथियों के संग घर में घुस कर सभी को मारापीटा व पुलिस को सूचना देते ही भाग निकला।

Read More »

संकल्प सेवा समिति द्वारा 130 जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। विगत दिनों की भांति लगातार तेइसवें रविवार को भी संकल्प सेवा समिति के मिशन भोजन बैंक के द्वारा संकल्प सेवा समिति की पूरी टीम ने कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल रावतपुर में लंच पैकेट तैयार करके 130 जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि संस्था तेईस हफ्ते से लगातार कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में भोजन वितरित किया जा रहा है, और संकल्प सेवा समिति का उद्देश्य है कि भोजन बैंक इसी प्रकार निरंतर चलता रहेगा। आज भोजन वितरित करने में संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, सचिव विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, संयुक्त सचिव रघुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा, सदस्य दीपक चौहान, अमन तिवारी, जगदम्बा सिंह, अमित दुबे आदि लोग सम्मलित हुए। संकल्प सेवा समिति के द्वारा संचालित भोजन बैंक में सहयोग करने वाले डॉ संगीता सिंह, डॉ0 यूएस सिंह, रमेश ठाकुर, भीम सिंह, रणविजय सिंह, बबलू सेंगर, आशुतोष, दीपक, आकांक्षा, स्वाती, अनुराग, हिमांशू, शिप्रा, स्मृति, मनोज गुप्ता, जावेद, परवेज, समर, अनूप, क्षमा गुप्ता, भूपेंद्र आदि सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

Read More »