Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2018 » April » 03 (page 2)

Daily Archives: 3rd April 2018

आदेशों को दरकिनार कर खोले गये विद्यालय

नहीं दिखा सरकारी आदेश का असर
शिक्षाधिकारी भी ऐसे मामलों में कार्रवाई से कतराये
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जसराना में सरकारी आदेशों को दरकिनार करते हुए विद्यालय को खोला गया। ग्रामीण क्षेत्रों में निजी स्कूल चलते रहे। निजी स्कूल के संचालकों को केवल प्रवेश के नाम पर खोलने से मतलब रहां बच्चों की सुरक्षा के प्रति उदासीनता रही। वहीं शिक्षाधिकारी भी ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के नाम से कतराते हैं।
पूरे देश में चल रहे दलित आंदोलन को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया। आदेश के बाद सरकारी विद्यालयों के साथ शहरी क्षेत्र के विद्यालय बंद रहे। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय खुले रहे। जसराना के अतुर्रा में रोज वैले एकेडमी खुला हुआ था। दिन में 11 बजे बच्चें बाहर खेल रहे थे। एक अध्याकिा उन्हें स्कूल के अंदर ले जा रही थी। एक बच्चे के द्वारा देरी करने पर उसने बच्चे का कान पकड लिया और उसे अंदर ले गई।

Read More »

मंडलायुक्त, आईजी व डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

मण्डलायुक्त ने वृद्ध महिला को आगे कर उसकी फरियाद सुनी, वृद्ध महिला बोली बउवा जांच कराईलो मण्डलायुक्त ने कहा कि माता जी परेशान न हो समस्या का शीघ्र निस्तारण करा दिया जायेगा
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह, डीएम राकेश कुमार सिंह ने शामिल होकर फरियादियों को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये।
तहसील अकबरपुर में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने तहसील में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। उच्च अधिकारियों द्वारा 200 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने 85 वर्षीय वृद्ध महिला को लाइन से अलग बुलाकर पूछा माता जी क्या बात हो गयी है इस पर वृद्ध महिला ने कहा कि हमने आधी जमीन जिसको बेची है अब वह व्यक्ति पूरी जमीन कब्जा करने की कोशिस कर रहा है, जमीन पर घूरा आदि भी जबरदस्ती डाल रहा है बउवा चाहो तो जांच कराईलो दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जहिये, इस पर मण्डलायुक्त ने एसपी और सीओ को निर्देश दिये कि प्रकरण की जांच करें जो इस तरह का कार्य कर रहा है उस पर ऐसी नियमानुसार कार्यवाही करे ताकि वह भविष्य में सबक ले। पातेपुर की महिला ने फरियाद करते हुए कहा कि उसको उसके पति को विगत माह एक नेता ने लात घूसो से मारकर अधमरा कर जिससे अस्पताल ले जाने पर उसकी मृत्यु हो गयी। कई बार प्रार्थना पत्र दिया कोई कार्यवाही नही हुई। मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करें। अकबरपुर की नेहरू नगर की 7 महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसके घर के पास दो दिन पूर्व किसी ने देशी शराब की दुकान खोल ली है शराब पीने वाले आये दिन बबाल करते है तथा अराजकतत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। उक्त दुकान को अन्य जगह खुलवाई जाये इस पर आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि प्रकरण को गंभीरता से लेकर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। अकबरपुर से आयी एक सास बहू ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसका ससुर और उसका पति दोनो ही गलत संगत में पडे है तथा परिवार की जमीन बेच रहे है इससे पहले वह पांच बीघा जमीन बेच चुके है। कुछ दिन पहले वह किसी केस में बन्द भी हो गये थे पुलिस ने उन्हें छोड दिया अचल सम्पत्ति नष्ट न हो तथा परिवार बदहाली पर न आये इसको रूकवाकर ससुर और पति पर कार्यवाही की जाये। इस पर निर्देश दिये गये कि जांच कर कार्यवाही करें। शहजादपुर के एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह निजी शौचालय बनवा रहा है परन्तु दबंग बनने नही दे रहे है इस पर मण्डलायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिये कि जांच कर कार्यवाही करें। एक महिला फरियादी ने फरियाद करते हुए बताया कि उसका पति उसको जंजीरांे से मारता पीटता है समझाने पर किसी की बात नही मानता है। एक जगजीवनपुर की दो महिलाओं ने कहा कि राशन नही मिल रहा है, सरवनखेडा की एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवास की मांग करते हुए कहा कि उसका मकान कच्चा है।

Read More »

सुरक्षा गार्ड ने जेई को गिरा गिरा कर पीटा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जसराना के झपारा में मौजूद 132 केवी उपसंस्थान मंे मंगलवार दोपहर हडकंप मच गया। जेई एवं सुरक्षागार्ड में भिडंत हो गई। मामूली बात पर हुई हाॅक टाॅक के बाद सुरक्षा गार्ड ने जेई को गिरा गिरा कर पीटा। रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे जेई का गार्ड से समझौता हो गया।
शिकोहाबाद निवासी धर्मेंद्र 132 केवी विद्युत संस्थान पर सुरक्षा गार्ड के रुप में तैनात है। वहीं अलीगढ निवासी महेश पुत्र प्रेमचंद्र जेई के रुप में कार्यरत है। जेई दिन में कुर्सिया खरीदने जा रहे थे। अपने पुत्र के साथ् चार पहिया वाहन को निकालने के लिए मुख्य गेट पर आए तो गार्ड ने दरवाजा नहीं खोला।

Read More »

मेयर नूतन राठौर से मिलकर समस्या से कराया अवगत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगला करनसिंह गली नम्बर दो की अन्दर गलियों में विगत कई दिनों से पानी ने मिलने से क्षेत्रीय जनता द्वारा आज नगर निगम में पहुच कर हंगामा किया। वही मेयर नूतन राठौर से मिलकर समस्या से अबगत कराया। मेयर द्वारा अधिकारियों से तत्काल समस्या का निस्तारण करने का आदेश किया।
उत्तर क्षेत्र के नगला करन सिंह गली नम्बर दो की आन्तरिक गलियों में विगत कई दिनों से जनता को पानी नही मिल रहा है। जिसको लेकर आज दर्जनों महिलायें नगर निगम पहुच कर मेयर नूतन राठौर से मिली। जहां उनको अपनी समस्या को बताते हुए पानी को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने की बात कही। जिसको लेकर मेयर द्वारा जलकल विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए समस्यों का तत्काल मौके पर पहुच कर निस्तारण करने का आदेश किया।

Read More »