Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » April » 18 (page 2)

Daily Archives: 18th April 2018

बैसाखी पर्व पर आयोजित होंगे रंगारंग कार्यक्रम

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सिख वेलफेयर एसोसिएश द्वारा आयोजित एक वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष गुरूविन्दर सिंह छाबडा ने बताया कि खालसा सृजन दिवस, वैसाखी पर्व पर आयोजित एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान को समर्पित कार्यक्रम टशन पंजाबियां दा में मुख्य रूप से पंजाबी लोकगीत गायक पम्मी भाई पंजाब से अपने पूरे ग्रुप के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने आ रहे है।
उन्होने बताया कि बाॅलीवुड से फिल्मी कलाकर मंगल ढिल्लो, जो गुरूवाणी के माध्यम से असाध्य रोगों का ईलाज कर रहे है वह भी आ रहे है। महामंत्री डा0 मनप्रीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ एलईडी के माध्यम से वैसाखी के बारे में विस्तृत जानकाी के साथ होगा। शहर की प्रतिभाओं को भांगडा एवं गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका दिया जायेगा साथ ही सक्क्षों की वीरता एवं युद्ध कौशल का परिचय दशमेष शस्त्र दल के द्वारा सिक्ख मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जायेगा।

Read More »

हाथरसः 4 घरों में लाखों की चोरी

हाथरसः जन सामना संवाददाता। गर्मी के मौसम में भी चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव हतीसा में बदमाशों ने 4 घरों में धावा बोलकर लाखों का माल व नगदी चोरी कर ले गये। उक्त घटनाओं से पूरे गांव में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव हतीसा में बीती रात्रि को चोरों ने 4 घरों को निशाना बनाते हुए चोर गांव के राकेश शर्मा भट्टा वाले पुत्र छीतरमल शर्मा के घर में छत के रास्ते घर में उतर आये और घर में सो रहे राकेश शर्मा व इनकी मां श्रीमती प्रेमवती को कुछ सुंघा दिया जिससे वह अर्द्ध बेहोश हो गये और चोर घर में जमकर खंगालते हुए 1 लाख रूपये की नगदी, करीब 3 लाख रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व कपडे आदि को चोरी कर ले गये।
चोरों ने इनके बाद इनके पडोसी शिवम शर्मा पुत्र मनमोहन शर्मा के घर में से सूटकेस पार कर ले गये जिसमें 5 हजार रूपये व अन्य सामान को चोरी कर ले गये जबकि पडोसी कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र हरीशंकर शर्मा के घर में से एक पेन्ट को उतारकर ले गये जिसमें पेन्ट में रखे 5 हजार रूपये व एक एण्ड्रायड फोन को चोरी कर ले गये। चोरों ने इनके बाद श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी भूरे सिंह के घर में से एक बक्सा पार कर ले गये जिसमें उनके करीब 1 लाख रूपये कीमती जेवरों को चोरी कर ले गये।

Read More »

बसपा शहर अध्यक्ष बने राजीव अग्निहोत्री

हाथरसः जन सामना संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी द्वारा पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिये जिले भर में नगर कमेटियों को गठित किया जा रहा है। बसपा जिलाध्यक्ष डा. बी. डी. सिंह ने हाथरस व सिकन्द्राराऊ की शहर कमेटियां को गठित कर उन्हें घोषित किया गया है।
बसपा जिलाध्यक्ष डा. बी. डी. सिंह ने बैठक कर हाथरस शहर कमेटी की घोषणा करते हुये शहराध्यक्ष-राजीव अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष-जाकिर हुसैन, महासचिव-होशियार सिंह, कोषाध्यक्ष-विष्णु सैनी व सचिव राजवीर सविता को बनाया गया है।
सिकन्द्राराऊ की शहर कमेटी को घोषित करते हुये नगर अध्यक्ष-वेदपाल कनाड़िया, उपाध्यक्ष-इकबाल अहमद, महासचिव-विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष-रवि वर्मा तथा सचिव-विपिन कुमार पंच को बनाया गया है।
उक्त कमेटियों की घोषणा के दौरान मंडल जोन इंचार्ज के. एस. विधाता एड., जिला

Read More »

किसान संघ का अधिवेशन सम्पन्न

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि किसानों को अपनी शक्ति खुद पहचाननी होगी। जिस प्रकार हनुमान जी को जब उनकी शक्ति के बारे में एहसास कराया गया तो उन्होंने लंका को खोज लिया था, वैसे ही किसान भी अपनी मंजिल को खोज लेंगे। उन्होंने कहा कि आज किसानों के आत्मसम्मान व उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए ठोस नीति की जरूरत है।
श्री कुलकर्णी आगरा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में किसान संघ के अधिवेशन के दूसरे दिन आयोजित गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज किसानों को खेती के प्रति मोह भंग होने का सबसे बड़ा कारण ठोस नीति का न होना है। उन्होंने किसानों से अपील की कि अपने अधिकार लागत का डेढ़ गुना अधिक पाने के लिए एकजुट हों।
गोष्ठी की अध्यक्षता ओमवीर सिंह राना ने की तथा जुगल किशोर ने दीप प्रज्वलन किया। बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, कन्हैयालाल, अशोक, मोहन सिंह व संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने भी विचार रखे। संचालन ब्रज प्रान्त मंत्री ऋषि कुमार एड. ने किया।

Read More »

शि़क्षक सम्मान समारोह शनिवार को

सासनी, हाथरसः जन सामना संवादददाता। जिले के विकास खंड सासनी में 31 मार्च को रिटायर होने वाले शिक्षकों का विदाई व सम्मान समारोह दिनांक 21 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह दस बजे इंद्राणी गार्डन में किया जाएगा। बुधवार को यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक खंडशिक्षाधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि दिनांक 21 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह दस बजे होने वाले कार्यक्रम की मुख्यातिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्रीमती रेखा सुमन होंगी। कार्रक्रम सासनी अलीगढ रोड स्थित गांव समामई के निकट इंद्रणी गार्डन में सुबह दस बजे से होगा।

Read More »

निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आज विश्व सिरासत दिवस के मौके पर मैथाडिसट हाईस्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन इन्टेंक कानपुर चैप्टर के कन्वीनर तारिक इब्राहिम द्वारा करवाया गया।
मैथाडिस्ट हाईस्कूल कानपुर की सांस्कृतिक धरोहर का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उसकी 19वी शताब्दी की इमारत आज भी देखते ही बनती है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका मैम कबराल सांस्कृतिक एवं विरासत से जुडे कार्यक्रमों द्वारा नई पीढी को शिक्षित करने में विशेष रूचि रखती है।

Read More »

बलात्कार की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन व मार्च

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आम आदमी पार्टी द्वारा नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में बलात्कार की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन और मार्च का आयोजन किया गया तथा कहा गया कि नाबालिग बच्चियों से रेप के केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए अधिकतम 6 महीने के अंदर कठोरतम सजा देने का प्रावधान हो।
धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि कठुआ कांड में बलात्कारियों का साथ देने वाले भाजपा मंत्रियों को तत्काल गिरफ्तारी हो तथा कानपुर की बेटी के दोषियों को अति शीघ्र सख्त से सख्त सजा मिले। कहा गया कि प्रदेश में घट रहे महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों से एक भय का माहौल है इस पर पार्टी ने व्यापक विरोध प्रदर्शन और आन्दोलन का निर्णय लिया है। कहा गया कि बलात्कार के मामले में देश में इतने सख्त कानून होने चाहिये कि व्यक्ति ऐसा करने की सोचने से पहले ही कांप उठे। कहा गया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई न हुई तो पार्टी बडा आंदोलन करने को मजबूर होगी।

Read More »

जनपदस्तरीय तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला-एक साल नई मिसाल कार्यक्रम शुरू

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा0 बी आर अम्बेडकर जी के संविधान के अनुरूप सरकार चल सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र पर कार्य कर देश व समाज को निरंतर आगे बढ़ाने का कर रही है कार्य: सांसद देवेन्द्र सिंह भोले
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट मैदान में जनपदस्तरीय तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले व किसान गोष्ठी का शुभारंभ सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र पर प्रदेश व देश व समाज का चैमुखी विकास कर रही है। प्रत्येक सप्ताह कोई न कोई महत्वपूर्ण लाभपरक योजना या कार्यक्रम का शुभारंभ कर आमजन तक पहुंचाकर लाभांवित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्हांेने अधिकारियों से कहा कि सरकार की लाभपरक कल्याणकारी योजनाओं उपलब्धियों को समाज के अंतिम छोर पर बैठे तक पहुंचाकर लाभांवित करें। सांसद देवेद्र सिंह भोले ने कहा कि सरकार देश के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव रामजी अम्बेडकर जी के संविधान के अनुरूप चल सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र पर कार्य कर देश व समाज को निरंतर आगे बढ़ाने की ओर अग्रसर है। सरकार ने संविधान शिल्पी बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल से ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ किया है जो कि 5 मई तक चलेगा।सरकार की महत्वपूर्ण लाभपरक कल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य, उजाला, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैण्ड अप इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु शादी अनुदान व निःशुल्क बोरिंग योजना, फसल बीमा योजना आदि से संतृप्त के निर्देश दिये है।

Read More »

प्रदेश के बैंकों में कैश पूर्णतः सामान्य, कोई कमी नहीं: प्रवक्ता राज्य सरकार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर तथा लखनऊ स्थित कार्यालयों द्वारा प्रदेश के बैंकों के करेंसी चेस्ट में हाल ही में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है। प्रमुख बैंकों यथा भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया, सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक एवं एच0डी0एफ0सी0 बैंक आदि द्वारा संचालित ‘‘करेन्सी‘‘ चेस्ट में पर्याप्त नकदी उपलब्धता की पुष्टि की गई है।  बैंकों द्वारा बताया गया है कि उनकी सभी शाखाओं में पर्याप्त नकदी उपलब्ध है एवं ए0टी0एम0 के लिए पूर्ण आपूर्ति की जा रही है। ए0टी0एम0 से धनराशि मिलने के अतिरिक्त सम्बंधित शाखा से कैश प्राप्त किया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सभी बैंकों के ए0टी0एम0 में करेन्सी को पहुंचाने हेतु निरंतर समीक्षा की जा रही है। प्रदेश में कार्यरत लगभग 17 हजार बैंक शाखाओं में नकदी की पर्याप्त उपलब्धता है, साथ ही प्रदेश में लगभग 30 हजार से अधिक बैंक मित्र कार्यरत हैं। इसके अलावा प्रदेश में 19 हजार से अधिक ए0टी0एम0 स्थापित हैं जिसमें निरंतर आपूर्ति हेतु बैंकों को कड़े निर्देश दे दिये गये हैं। यह जानकारी आज राज्य सरकार के सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि बैंकों से नकदी निकासी एवं उपलब्धता सम्बंधी कतिपय मीडिया रिपोर्ट की पृष्ठ भूमि में भारतीय रिर्जर्व बैंक एवं प्रमुख बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बताया कि प्रदेश के बैंकों में कैश उपलब्धता की स्थिति पूर्णतः सामान्य है एवं कैश उपलब्धता की कोई कमी नहीं है।

Read More »

जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही की जानकारी देनी होगीः मुख्य सचिव

समस्त विभागाध्यक्षों एवं मण्डलायुक्तों को विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों पर सेवा नियमावली के अनुसार पात्र कर्मियों की नियमानुसार पदोन्नति की कार्यवाही आगामी 30 जून तक कराई जाये पूर्ण: मुख्य सचिव
विकास कार्यक्रमों एवं अनुश्रवण हेतु जनपदवार एवं मण्डलवार रैंकिंग की व्यवस्था, जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों की विभागवार मण्डलीय एव जनपदीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा रैंकिंग के आधार: राजीव कुमार
मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निस्तारण नियमानुसार निर्धारित अवधि में कराकर कृत कार्यवाही की जानकारी देनी होगी मा0 जनप्रतिनिधियों को : मुख्य सचिव
विकास कार्यक्रमों एवं जनहितकारी कार्यों की प्रगति की जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए जनहितकारी योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को किया जाये आमंत्रित: राजीव कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने समस्त विभागाध्यक्षों एवं मण्डलायुक्तों को निर्देश दिये हैं कि अपने विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों पर सेवा नियमावली के अनुसार पात्र कर्मियों की नियमानुसार पदोन्नति की कार्यवाही आगामी 30 जून तक पूर्ण कराई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों की विभागवार मण्डलीय एव जनपदीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा रैंकिंग के आधार पर किये जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि विभागवार लक्षित लक्ष्यों को समय से पूर्ण करने वाले मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा। उन्होंने मण्डलायुक्तों को यह भी निर्देश दिये हैं कि मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों को प्रत्येक दिन कम्प्यूटर में दर्ज कराकर सम्बंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजते हुए कृत कार्यवाही की जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त समस्त प्रकार के संदर्भों की प्राथमिकता मण्डलायुक्त अपने स्तर पर, संदर्भों की महत्ता एवं गंभीरता को निश्चित करते हुए ऐसे प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हेतु अपर आयुक्त स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित कर सतत अनुश्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

Read More »