Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2018 » April » 21 (page 2)

Daily Archives: 21st April 2018

राशन की समस्या को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को दिया ज्ञापन

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष आफताब खान की अध्यक्षता में जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। आरोप लगाते हुए आफताब खान ने कहा कि गरीबों की गरीबी का मजाक किस तरह उड़ाया जा रहा है। इसका उदाहरण राशन की दुकानों पर देखा जा सकता है। 3 सूत्री मांगों को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया और ज्ञापन में कुछ इस प्रकार की मांगे थी। सरकार एक यूनिट में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रति माह दे रही है। जिससे गरीब का पेट नहीं भरता है। लिहाजा प्रति यूनिट राशन की लिमिट बढ़ाई जाए। प्रति माह 6 किलो गेहूं 6 किलो गेहूं 4 किलो चावल दिया जाए। सरकार एक माह में एक लीटर केरोसिन आयल देती है। जिसकी वजह से गरीब परिवारो का गुजारा नहीं हो पाता है। केरोसिन की लिमिट बढ़ाकर चार लीटर की जायेगी। जिन परिवारों में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया गया है। और 6-7 माह से भटक रहे हैं उनका राशन कार्ड शीघ्र और अविलंब बनाया जाए। मुख्य रुप से उपस्थित आफताब खान, चांद वारिस, शकील अहमद, रोहित बाघमार, नींबू खान आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

गठित संयुक्त टीम भूमि विवाद शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम

26 अप्रैल को तहसील अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, मैथा, रसूलाबाद के निर्धारित गांवों का संयुक्त गठित टीम ग्रामों का करेंगी निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण जनपद के सभी तहसीलों में निस्तारण कराया जा रहा है। जिसके तहत 26 अप्रैल को अकबरपुर तहसील के ग्राम मैरखपुर, गजनेर थाने के ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ, रूरा के सरायां, भोगनीपुर तहसील के छतेनी, बरौर थाने के टुटईखान, मूसानगर थाने के ग्राम अमिलिया, डेरापुर तहसील के नन्दपुर, मैथा तहसील के ग्राम तातमऊ, रसूलाबाद तहसील के ग्राम जगम्मनपुरधीर, सिकन्दरा तहसील के सरदारपुर, राजपुर थाने के ग्राम बिजहरा सिकन्दरा कछार, मंगलपुर थाने के ग्राम मुहम्मदपुर सुल्तानपुर, अमराहट थाने के ग्राम गौहानी कछार गांव का गठित राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से भ्रमण कर उपस्थित होकर भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण करेंगी। इससे पूर्व निर्धारित विभिन्न तहसीलों के ग्रामों का निर्धारित तिथियों पर गठित संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।

Read More »

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की योजना से पात्र को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रू. का कवर मिलेगा: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस का विधिवत व भव्य तरीके से सभी ग्राम पंचायतों में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेन्द्र रावत समस्त खण्ड विकास अधिकारी, डीपीआरओ, समस्त एमओआईसी की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि परस्पर बैठक कर या सामंजस्य बनाकर आयुष्मान भारत दिवस के लिए अभी से एक माइक्रोप्लान तैयार कर ले। ग्राम सेवक, एएनएम, आशा, ग्राम प्रधान आदि के साथ भी समन्वय बनाकर आयुष्मान भारत दिवस को सकुशल सम्पन्न कराना है। ग्राम सभाओं को संदेश पहुंचा दे कि राज्य की शीघ्र ही प्रधानमंत्री-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन को शुरू करने की योजना है प्रत्येक परिवार जिसका नाम सूची में है उसे प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रू0 का अस्पताल में भर्ती होने का कवर आदि का लाभ मिलेगा। इसके लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा भी कहा कि आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन के तहत ग्राम स्वराज अभियान दिवस 30 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम सभों में आयोजित होगा जिसमें आयुष्मान भारत दिवस मनाया जायेगा। अधिक से अधिक जनमानस शामिल हो और सरकार की योजनाओं का लाभ ले।

Read More »

भौतिकवाद बनाम अध्यात्मवाद पुस्तक का विमोचन बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर किया

पुत्र ने वृद्ध पिता व समाजसेवी राम अधार की वैज्ञानिक दृष्टिकोण व सोच को आगे बढ़ाने समाज की समृद्धि व उन्नति को समर्पित पुस्तक भौतिकवाद बनाम अध्यात्मवाद का कराया विमोचन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजस्व अच्छी पुस्तकें व्यक्ति की सच्ची मित्र होती है जो कभी भी अहित नही करती बल्कि व्यक्ति को आगे बढ़ाने में सहायक होती है। पठन पाठन का भूत काल में भी महत्व था वर्तमान में है और भविष्य में भी रहेगा। किताबों का महत्व कभी भी कम नही होगा। पुस्तके पढने व शिक्षित होने से बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के मूलमंत्र शिक्षित बनो, ससंगठित बनो व संघर्ष करों मिशन के साथ ही समाज व देश को अधिक आगे बढ़ाने में सहायक होती है यह बात सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार कुर्वाखुर्द गांव में आयोजित बाबा साहब भारत रत्न डा0 बी आर अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर डा0 योगेन्द्र कुमार ने अपने वृद्ध पिता व समाजसेवी राम अधार की वैज्ञानिक दृष्टिकोण व सोच को आगे बढ़ाने समाज की समृद्धि व उन्नति को समर्पित पुस्तक भौतिकवाद बनाम अध्यात्मवाद का विमोचन पर कही। उन्होंने कहा कि डा. योगेन्द्र कुमार भी अपने पिता राम अधार की भांति देश व समाज को समाजसेवी के रूप में में कार्य कर समाज को जागरूक कर नई दिशा देने का कार्य कर रहे है।

Read More »