Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2018 » May (page 8)

Monthly Archives: May 2018

ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम शुरू

अभियान 25 मई तक चलेगा, विशेष सघन इन्द्रधनुष मिशन की शत प्रतिशत सफलता में कोई भी कसर न रहे बाकी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्राम स्वराज अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 21 मई से 25 मई तक चलाया जाना है जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के निर्धारित केन्द्रों पर इसकी शुरूआत हो गयी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए सभी एसडीएम, बीडीओ, एमओआईसी, सीएमओ, सीडीपीओ, खण्ड शिक्षाधिकारी परस्पर मिलकर माइक्रोप्लान के तहत समूचित कार्यवाही समय से करें। विशेष सघन इन्द्रधनुष कार्यक्रम अभियान माइक्रोप्लान के तहत प्राइमरी स्कूल के आंगनबाडी केन्द्रों पर मैथा विकास खण्ड के मवई, मलासा के डींघ, गिरदौ, झींझक के मुनेरा किन्नर, अकबरपुर के बारा आदि जगह शुरूआत के समय बढ़ चढकर भाग लिया।

Read More »

युवक युवतियां स्वरोजगार हेतु 14 जून तक करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संचालित अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिए चार माह की अवधि का 45 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात द्वारा सिलाई व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में चलाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पत्र कार्यालय, जिला इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी व आवेदन उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात से प्राप्त कर करने की अंतिम तिथि 14 जून तक कार्यालय में जमा कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन/साक्षात्कार 20 जून को कार्यालय परिसर में होगा। जिसमें समस्त आवेदन अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होगे।

 

Read More »

ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन बैठक का आयोजन किया गया

इटावा, राहुल तिवारी। जनपद इटावा में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन जिला इटावा संगठन की आधिकारिक बैठक का आयोजन रणवीर प्लाजा में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से आईरा इटावा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा को चुन लिया गया श्री मिश्रा ने चुने जाने पर संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारा आईरा भारत देश में पत्रकार हित में काम करने वाला एक मात्र सबसे बड़ा संगठन है। जो अब तक देश के 24 राज्यों में विशाल रूप से कार्यरत है एवं इस विशाल संगठन से देश भर से लगभग 50 हजार पत्रकार साथी जुड़े हुए है। मुझे खुशी है की हम सभी इस विशाल संगठन का एक हिस्सा है आज मै अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों से यह अनुरोध भी करूंगा की हम सब अपने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मर्यादा पूर्वक और पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे इसके साथ ही मैं कभी भी पत्रकार हित में अपने किसी भी पत्रकार साथी का कोई अहित नहीं होने दूंगा ऐसा वादा करते हुए उन्होंने इटावा आईरा के जिलाध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी को आईरा संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उन्हें दी गई इस जिम्मेदारी देने के लिए हार्दिक आभार भी प्रकट किया।

Read More »

कानपुर देहात में जहरीली शराब ने 5 और जिंदगी छीन ली

कानपुर/कानपुर देहात, संदीप गौतम। कानपुर में जहरीली शराब से 4 मौतों का मामला अभी थमा भी नहीं था की 36 घंटे के अंदर ही आप अंदाजा लगा सकते है की कानपुर पुलिस की टीम कानपुर देहात में जहरीली शराब को लेकर छापेमारी कर रही थी और कानपुर देहात प्रशासन चैन की नींद सो रहा था। आबकारी विभाग सुपर संडे मना रहा था वही जब जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला और मरने वालों की तादाद 5 हो गयी तब प्रशासन की नींद खुली और मंडल के आलाधिकारी मौकाएं वारदात पर पहुंचे वही जहरीली शराब से मरने वालो की तादाद बढ़ सकती है क्योंकि अभी लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जहरीली शराब की वजह से अस्पताल में भर्ती है। इस जहरीली शराब के गोरखधंदे में पूर्व सपा विधायक के नाती का नाम सामने आया है।

जब प्रशासन लापरवाह और गैरजिम्मेदार हो जाता है, तो ये होता है, जब प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी है तो ये होता है, जी हां कानपुर देहात में अवैध रूप से बेचीं जा रही जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है अभी तक मरने वालो की संख्या 5 हो गयी है और मौतों का ये सिलसिला बढ़ सकता है दरअसल रूरा थाना क्षेत्र के मढौली गाँव में जहरीली शराब बेची जा रही थी ये जहरीली शराब के इस गोरखधंदे को सपा के पूर्व विधायक राम स्वरुप सिंह गौर के नाती विनय सिंह गौर अंजाम दे रहे थे। जिला प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की कानपुर नगर में महज एक दिन पहले शराब पीने से 4 मौते हुयी थी कानपुर/कानपूर देहात में छापेमारी कर रही थी और कानपुर देहात प्रशासन और आबकारी विभाग सुपर सन्डे मना रहा था जहरीली शराब वाले लोग है।

Read More »

कामयाबी का रास्ता बता गए अखिलेश यादव

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। महोबा से कानपुर सड़क मार्ग द्वारा जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सजेती कस्बा स्थित पेट्रोल पंप एवं घाटमपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। कुछ मिनटों के ठहराव में उन्होंने कार्यकर्ताओं को काम करते रहने और अपने मिशन में मन लगाकर जुड़े रहने का मंत्र दिया। इस मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष राजू वर्मा, अमर सिंह यादव, राकेश सविता, महेश सचान, टोनी सचान आदि तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Read More »

गांव के दबंग ने पिता पुत्री को पीटकर किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रेवना पुलिस चौकी क्षेत्र के रहटी खालसा गांव में दबंग पड़ोसी ने पिता पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रहती खालसा निवासी मोहर सिंह ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला बाल सिंह दबंग व्यक्ति है, जो आए दिन गाली-गलौज व परेशान करता है। आज बाल सिंह उसका पुत्र मनोज सिंह सूरज सिंह मेरे पुत्र गोविंद सिंह को गाली गलौज कर रहे थे विरोध पर उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी बचाने दौड़ी मेरी पुत्री रचना को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

कलयुगी पुत्र ने मां से की मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर में कलयुगी पुत्र ने अपनी मां के साथ मारपीट की और बचाने आए भाई को हसिया लेकर दौड़ा लिया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर निवासी कैलाश नारायण साहू की पत्नी प्रेमा साहू ने पुलिस को बताया की आज दोपहर मेरा पुत्र अखिलेश कुमार साहू मेरे साथ मारपीट कर रहा था। बचाने आए मेरे दूसरे पुत्र जितेंद्र साहू को अखिलेश ने जान से मारने की नियत से हशिया लेकर दौड़ा लिया। मां को पटक-पटक कर लात घूसों से अखिलेश ने इतना मारा कि दीवार से टकरा कर उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुका है और शिकायत पर जान से मारने की धमकी देता है।

Read More »

विद्यालय सत्र समापन समारोह में शिक्षक शिक्षिकाओं व अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

निरंतर ज्ञान बाटने से ही ज्ञान बढ़ता है भूलने की प्रक्रिया गैप देने से होती है शुरू इसलिए पठन पाठन रखे जारी
देहदान सबसे बड़ा व पवित्र दान: प्रधानाचार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर क्षेत्र के देव समाज पब्लिक स्कूल के द्वारा सत्र् समापन के अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं व परीक्षा में अच्छें अंकों में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय उत्तीर्ण बच्चों को प्रशिस्त पत्र, पानी की बोतल आदि देकर सम्मानित किया गया। देव समाज के प्रबन्धक केएस चैहान व 96 वें वर्षीय बलवीर शर्मा, ऐएस चैहान की धर्मपत्नी राधा किशन चैहान आदि ने सत्र् समापन के अवसर समूचित स्टाफ का सम्मान करते हुए कहा कि स्टाफ की मेहनत व लगन के कारण ही सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए है तथा निरंतर विद्यालय को एक सकारात्मक सहयोग दे रहे है जिसके कारण समूचित देवसमाज आभारी है। स्टाफ ग्रीष्म कालीन अवकाश का पूरी तरह उपभोग करे तथा अपने को पूरी तरह से सक्रिय रखे यदि बाहर दार्जलिंग, मसूरी, दिल्ली, गोवा आदि जहां जाये वहां का अनुभव नये सत्र् जुलाई माह में आकर विद्यालय में बच्चों के साथ अवश्य शेयर करें तथा नये जोश व उमंग के साथ पठन पाठन का कार्य करें। भगवान देवात्मा को याद कर उनके मानवीय विचारों से ओतप्रोत देवआत्मा व देश के महानपुरूषों के जीवन चरित्र व विद्यालय द्वारा देव समाज की शिक्षाओं के साथ ही संस्कार और अनुशासन के बारे में भी बताया गया।

Read More »

आॅधी के कहर से मरने वालों की संख्या हुई चार ट्रामा सेन्टर में घायल बच्ची ने तोड़ा दम

विगत रात्रि चनौरा में आॅधी के चलते शटरिंग गिरने से बच्ची हुई थी घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ के कुतुकपुर चनौरा में विगत रात्रि में आयी तेज आधाी पानी के दौरान एक निर्माणाधीन मकान की सटरिंग गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगो को बिगत रात्रि में मौत हो गयी थी। आज सुबह निजी ट्रामा सेन्टर में भर्ती गम्भीर रूप से घायल बालका ने भी उपचार के दौरान दम तोड दिया। प्रकृतिक आपदा से मरने वालो की संख्या रविवार को चार हो गयी। शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए लेकर आये।

Read More »

संदिग्ध हालत में विवाहिता की बीमारी के चलते मौत मायका पक्ष को संदेह

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के बरगद पुर में एक महिला की संदिग्ध हालत में बीमारी के चलते मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए विवाहिता को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव बरगद पुर निवासी भरतसिंह की 30 वर्षीय पत्नी स्वाती देवी विगत कई दिनों से बीमार चल रही थी। जिसका जिला अस्पताल से उपचार चल रहा था। आज सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक के मायका पक्ष से आये लोगो ने स्वाती की मौत पर संदेह जताते हुए घटना की जानकारी इलाका पुलिस का दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने स्वाती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हमीरपुर लालादेवी निवासी मृतका के पिता बृजलाल भाई आदि लोगो ने थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

Read More »