Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2018 » May » 05

Daily Archives: 5th May 2018

एसपी कार्यालय के सामने लगाई आग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने चाय के खोके पर एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। युवक का कहना है कि उसकी बहन किसी से प्यार करती थी उससे शादी की बात करने के लिये लोगों ने मुझे बुलाया था, और उन्होंने मेरे उपर तेल डाल कर आग लगा दी। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके पास एक आत्महत्या के लिये लिखा गया पत्र भी मिला है जिसमें उसने अपनी बहन के प्यार से परेशान हो कर खुद को आग के हवाले किया है।

Read More »

नमामि गंगे योजनांतर्गत 1725.49 किमी सीवर लाइन डाले जाने का कार्य पूर्ण कराने हेतु समयसारिणी निर्धारित: मुख्य सचिव

नमामि गंगे योजनांतर्गत प्रदेश में स्वीकृत 30 परियोजनाओं से 607 एम0एल0डी0 के सीवेज शोधन संयत्र स्थापित कराकर 1725.49 किमी सीवर लाइन डाले जाने का कार्य अधिकतम दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कराने हेतु समयसारिणी निर्धारित: मुख्य सचिव
स्वीकृत 30 परियोजनाओं में से विगत 30 अप्रैल तक पूर्ण हो चुकी छः परियोजनाओं के अतिरिक्त 05 परियोजनाओं को दिसम्बर, 2018 तक तथा 02 परियोजनाओं को दिसम्बर, 2018 के बाद पूर्ण कराना होगा अनिवार्य: राजीव कुमार
अमृत योजनांतर्गत आवंटित 11000 करोड़ रूपये धनराशि में से 4 हजार करोड़ रूपये की योजनायें स्वीकृत, शासन स्तर पर लंबित अवशेष 4 हजार करोड़ रूपये की योजनायें के डी0पी0आर0 यथाशीघ्र नियमानुसार कराईं जायें स्वीकृति: मुख्य सचिव
अवशेष 3 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की डी0पी0आर0 आगामी 30 जून, 2018 तक जल निगम एवं नगर विकास को को बनाकर प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य: राजीव कुमार 
अवशेष 13 परियोजनाओं – वृन्दावन, मथुरा, चुनार, मीरजापुर, रामनगर, बिठूर, इलाहाबाद, शुक्लागंज, उन्नाव, फर्ररूखाबाद, गाजीपुर पर निविदा की कार्यवाही प्रचलित: प्रमुख सचिव, नगर विकास
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि नमामि गंगे योजनांतर्गत प्रदेश में स्वीकृत 30 परियोजनाओं से 607 एम0एल0डी0 के सीवेज शोधन संयत्र स्थापित करा कर 1725.49 किमी सीवर लाइन डाले जाने का कार्य अधिकतम दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि स्वीकृत 30 परियोजनाओं में से विगत 30 अप्रैल तक पूर्ण हो चुकी छः परियोजनाओं (इलाहाबाद की 05 एवं कन्नौज की 01 परियोजना) के अतिरिक्त 04 परियोजनाओं (इलाहाबाद, मुरादाबाद, नरौरा एवं गढ़मुक्तेश्वर की 01-01 परियोजनायें) को जून, 2018 , 05 परियोजनाओं (इलाहाबाद की 02 कानपुर, अनूप शहर एवं वाराणसी की 01-01 परियोजनायें)को दिसम्बर, 2018 तक तथा 02 परियोजनाओं(कानपुर एवं वाराणसी की 01-01 परियोजनायें) को दिसम्बर, 2018 के बाद पूर्ण कराना अनिवार्य होगा।

Read More »

सफारी खुलने पर बढ़ेगा व्यापार व रोजगार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा सफारी पार्क जिले में व्यापार व रोजगार को बढ़ावा देने वाला भी साबित होगा। सफारी पार्क के खुलने पर जैसे-जैसे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो स्वभाविक रुप से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे तथा व्यापार भी बढ़ेगा। इसके जुलाई में खोले जाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही व्यापार व रोजगार बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं।
सफारी पार्क लगभग बनकर तैयार है। इसके उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। अभी तक इटावा की गिनती पिछड़े जिलों में होती रही है और यहां कोई बड़ा उद्योग भी नहीं है। एक मात्र स्पिनिंग मिल डेढ़ दशक पहले बंद हो चुकी है। इसके चलते यहां रोजगार के ज्यादा साधन नहीं है और व्यापार भी मंदा रहता है। कोई नया उद्योग यहां लगाए जाने की हाल-फिलहाल योजना भी नहीं दिखाई देती है। ऐसे में इटावा सफारी पार्क जिले के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर सामने आया है। हालांकि अभी इसका उद्घाटन नहीं हुआ है और जनता के लिए खोला भी नहीं गया है।

Read More »

फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सक अधिकारी के आदेश अनुसार जनपद में फर्जी डॉक्टरों के गलत इंजेक्शन देने द्वारा लोगों की मौत हो जाती है। जिसके मामले में बकेवर पुलिस ओर चिकित्सक अधिकारी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। इटावा जनपद के बकेवर क्षेत्र में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों की धड़पकड़ के लिए पुलिस और चिकित्सक टीम ने साथ में निकल फर्जी डॉक्टरों को पकड़ने का अभियान चलाया इस अभियान में पुलिस ने फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पताल और क्लीनिक पर छापा मारकर 16 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को फर्जी डिग्री भी बरामद हुई, पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से आसपास के फर्जी डॉक्टर जनपद ही छोड़ कर भाग गए, पुलिस ने सभी फर्जी डॉक्टरों को कारवाही करते हुए जेल भेजा।

Read More »

गैस टैंकर में फसें चालक व हेल्पर को केबिन काट बाहर निकाल कर जान बचाई

इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पुलिस की छवि के इतर दरियादिली दिखाते हुए गैंस टैंकर पलटने से उसके कैबिन मे फंसे चालक हैल्पर की जान बचाने के लिए खुद ही शीशा तोड घायलों की निकालने में जुट गये। एसएसपी ने शीशा तोड कर कड़ी मशक्कत के बाद दोनो को समय से बाहर निकाल लिया जिससे दोनो की जान बच गई फिलहाल दोनो को मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय मे दाखिल करा दिया गया है। एसएसपी की दरियादिली को देखकर के मौके पर मौजूद इलाकाई लोगों ने पुलिस और एसएसपी जिंदाबाद के नारे लगाकर उत्साहवर्धन किया।
इटावा सदर के पुलिस पुलिस उपाघीक्षक डा.अजंनी कुमार ने आज यहॉ बताया कि भर्थना इलाके में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक का कार्यक्रम लगा हुआ है इसी कार्यक्रम से बीफिं्रग करके एसएसपी समेत प्रशासनिक अमला वापस लौट रहा थै। जैसे ही एसएसपी ने गैस टैंकर को पलटा हुआ देखा वैसे ही एसएसपी ने पूरे वाक्ये की जानकारी लेने के साथ ही टैंकर की कैबिन में फंसे दोनो चालक और हेल्पर की जान बचाने की नियत से चाकू से केबिन काट कर दोनो को बाहर निकाला। एसएसपी का यह रूख देख कर कह सकते है कि उनके कंमाडर हमारे प्रेरणास्त्रोत बन गये है।
उन्होने बताया कि इस कबायत में कप्तान साहब की वर्दी भी खून से सन गई लेकिन दोनों की जान बच गयी अगर देर होती तो निश्चित ही अनहोनी हो सकती थी। हादसे में घायल सभी को मुख्यालय के डाक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।

Read More »