Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » 2018 » May » 10

Daily Archives: 10th May 2018

नाराज बहू जेवर नगदी सहित मायके रवाना

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पति से लड़ने के बाद पत्नी ने मायके वालों के सहयोग से सास के साथ की मारपीट की और जेवर नगदी सहित मायके चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोटरा निवासी लाला राम के पुत्र सद्दा ने सजेती पुलिस को बताया कि 6 मई की दोपहर वह सब्जी बेचने सजेती बाजार गया था। घर में मेरी पत्नी व बहु संगीता मौजूद थी। बहू संगीता का झगड़ा पति संतराम से हो गया था। बहू संगीता ने अपने भाई बृजेंद्र बहादुर, चंद्रपाल वीरेंद्र, रामबहादुर, कमलेशया आदि को बुलाकर लाठी-डंडों से पत्नी और पुत्र से मारपीट की और घर में रखा सोने का हार, बृजबाला, अंगूठी चांदी की हाफ पेटी तथा 7050₹ नगद लेकर मायके चली गई है। पीड़ित ससुर की शिकायत पर सजेती पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

शानदार स्टेज म्यूजिकल के साथ छोटा भीम जीवंत हो उठा

मुंबईः जन सामना ब्यूरो। बच्चों का सुपरहीरो छोटा भीम और ढोलकपुर के उसके दोस्तों पर आधारित शानदार नया स्टेज म्यूजिकल, छोटा भीम द म्यूजिकल अब एक लाइव एक्शन बनने जा रहा है।
स्टेज शो को ब्रॉडवे स्टाइल में अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाले प्रोड्क्शन के जरिए बनाया जा रहा है और इसे पूरे देश में भारतीय दर्शकों को दिखाया जाएगा।
ग्रीन गोल्ड एनीमेशन, छोटा भीम का क्रिएटर ने वेंचर वन इनोवेशन (वेंचर वन), जो इस विशेष प्रोजेक्ट को क्रिएट और प्रोड्यूस कर रहा है, के साथ हाथ मिलाया है। वेंचर वन ने एक वैश्विक रचनात्मक टीम के सहयोग से इस म्यूजिकल को शानदार बना दिया है। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ इस शो की डिजाइनिंग और तकनीकी प्रोड्क्शन में सहयोग करेंगे। ये एक ऐसा अनुभव होगा जिसे भारतीय दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है।
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के संस्थापक और सीईओ राजीव चिलका ने कहा यहम इस लाइवमुऊजिकल के जरिए एक शानदार मनोरंजन का वादा करते हैं। हम वेंचर वन के साथ सहयोग को ले कर खुश और उत्साहित हैं। यह म्यूजिकल हाई एनर्जी पर्फोर्मेंस से पैक्ड है. ये बच्चों और परिवार के लिए एक आदर्श मनोरंजन होगा।
शो का स्क्रिप्ट उल्का और मयूर पुरी (ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू इयर फेम) ने लिखा है। इसके लिए नया म्यूजिक ट्रैक सचिन-जिगर (एबीसीडी=एनीबॉडी कैन डांस, के सुपरहिट म्यूजिक डायरेक्टर, तैयार कर रहे हैं। साउंड डिजाइनिंग ऑस्कर पुरस्कार विजेता रेसुल पुकुट्टी द्वारा दिया गया है. कोरियोग्राफी लॉन्गिनस फर्नांडीस (स्लमडॉग मिलियनेयर जय हो फेम के) ने की है और पुषन कृपलानी (फायरफेस, मैकबेथ के निदेशक) शो डायरेक्शन करेंगे। फेमस डिजाइनर और टोनी अवॉर्ड विजेता डेरेक मक्लेन ने शानदार डिजाइनिंग की है। साथ ही अनुभवी गिलेम डुफ्लॉट (द हाउस ऑफ डांसिंग वॉटर, मकाऊ एंड सॉंग्स ऑफ द सी, सेंटोसा आईलैंड सिंगापुर से जुड़े) सुपरवाइजिंफ डायरेक्शन का काम किया है।

Read More »

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय कानपुर देहात में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता श्रीमती एकता वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की। श्रीमती एकता वर्मा सहित मुख्य वक्ता के रूप में परिवार कल्याण समिति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्री नागेन्द्र सिंह भदौरिया एवं रजत गुप्ता (राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकाॅर्ड विजेता) रहे।
वहीं कार्यक्रम में प्राचार्य श्री अरविंद कुमार राय सहित पूरा विघालय परिवार अध्यापक गण और सैकड़ों छात्र / छात्राये मौजूद रहे।

Read More »

मुख्य सचिव ने कुंभ मेला के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

⇒गुणवत्ता व समयबद्धता से कार्य पूर्ण कराने के लिये अधिकारियों का किया सचेत
⇒कुंभ पर्व के सफल आयोजन हेतु अब तक स्वीकृत 1600 करोड़ रू0 की धनराशि से कराये जाने वाले निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र निर्धारित मानक के अनुसार करायें पूर्णः राजीव कुमार
⇒कुंभ पर्व में आने वाले तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिये कम से कम दो हजार व्यक्तियों की क्षमतायुक्त यात्री निवास का निर्माण भी आवश्यकतानुसार उपयुक्त स्थानों पर बनवाये जायेंः मुख्य सचिव
⇒पार्किंग स्थल से तीर्थ यात्रियों के आने हेतु प्रत्येक दस-दस मिनट में बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेः राजीव कुमार
⇒सभी स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उनकी प्रगति का नियमित रूप से वास्तविक आकलन करने के लिये प्रत्येक कार्यों का कराया जा रहा है थर्ड पार्टी निरीक्षणः डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, मण्डलायुक्त, इलाहाबाद
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने कुंभ मेला के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि स्वीकृत कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य निर्धारित माइल स्टोन के अनुरूप पूर्ण करने वाले विभागों का उत्साहवर्द्धन करते हुये उन्हें कार्य की गति में तेजी लाने के निर्देश दिये। वर्तमान में लक्ष्य के अनुसार कुछ विभागों में कार्य की गति कमजोर होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों को सचेत किया कि वे अवशेष कार्यों में गति लाकर निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार समयबद्धता का लक्ष्य हासिल करें, ऐसा न करने पर उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी नियत होगी।
श्री राजीव कुमार ने कुंभ पर्व में आने वाले तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिये कम से कम दो हजार व्यक्तियों की क्षमतायुक्त यात्री निवास का निर्माण भी आवश्यकतानुसार उपयुक्त स्थानों पर बनवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुंभ पर्व में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाते हुये कुंभ मेला स्थल से दूर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से तीर्थ यात्रियों के कुंभ मेला स्थल तक आने के लिये शटल बसें, ई-रिक्शा, सी0एन0जी0 रिक्शा का संचालन कराये जाने हेतु नियमों को दृष्टिगत रखते हुये प्लान बनाया जाये। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से तीर्थ यात्रियों के आने हेतु प्रत्येक दस-दस मिनट में बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध करायी जाये।

Read More »