Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » May » 11

Daily Archives: 11th May 2018

बदमाशों की गोली से अतिथि घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती रात भदेवना गांव में बदमाशों ने धावा बोला ग्रामीणों के जाग जाने पर वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। ग्रामीणों के दौड़ाने पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से ननिहाल आया युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भदेवना निवासी छोटेलाल के पुत्र मुनेश कुमार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कि बीती रात हम लोग घर के दरवाजे पर सोए थे साथ में 3 दिन पूर्व घर आया भांजा विनय कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अरहरिया थाना बरौर सोया हुआ था। आहट पर विनय कुमार की आंख खुल गई अज्ञात व्यक्तियों को देखकर उसने शोर मचाया ग्रामीणों के ललकारने पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से विनय कुमार के दाहिने हाथ की कोहनी में गोली लगने से वह घायल हो गया। ग्रामीणों के दौड़ाने पर बदमाश मौके से भाग निकले ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल कर पुलिस को घटना से अवगत कराया आज पीड़ित के मामा मुनेश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।

Read More »

सेवानिवृत्ति आयु में संशोधन करने की मांग की

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। अपना दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय प्रताप सिंह ने उप्र के मुख्यमन्त्री से मांग की है कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में संशोधन किया जाये।
श्री सिंह ने केन्द्रीय मन्त्री संतोष गंगवार के पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार 16 लाख कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में दो वर्ष बढाने जा रही है। इस बावत श्री सिंह ने कहा कि समय देश में लगभग 60 प्रतिशत युवा हैं और पिछली सरकार की गल्तियों की वजह से बेरोजगारी अपनी चरम सीमा है। वहीं कई वर्षो से सरकारी विभागों में भर्तियां ना के बराबर हुई हैं। इसका खामियाजा युवाओं को भरना पड़ रहा है। तमाम युवाओं की उम्र कानूनी रूकावटों की वजह से निकल गई ऐसे में 60 वर्ष से 62 वर्ष की सेवानिवृत्ति की उम्र्र करने से युवाओं पर कुठाराघात हो रहा है और इसका खामियाजा 2019 के चुनाव में उठाना पड़ेगा। इस बावत श्री सिंह ने सुझाव दिया है कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष कर दी जाये और ओवर एज होने वाले युवाओं को आयु में 2 वर्ष की छूट दी जाये। इससे लाखों युवाओं को फायदा मिलेगा। इस बावत पत्र केन्द्रीय व राज्य सरकार के कई मंत्रियों को भेजा गया है।

Read More »

चाइल्डलाइन कानपुर ने अप्रैल माह में 53 बच्चों की मदद की

मई माह के प्रथम सप्ताह में जारी रिपोर्ट में दी जानकारी
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर नगर में बच्चों की आकस्मिक मदद के लिए संचालित चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा मुसीबत में फंसे बच्चों की निरन्तर मदद की जा रही है जिस क्रम में विगत माह चाइल्डलाइन कानपुर के पास निशुल्क 1098 पर सैकड़ो बच्चों की सूचना पुलिस, स्ंवयसेवक, व जनसामान्य के माध्यम से मिली जिसमें चाइल्डलाइन द्वारा प्रशासन एवं अपने संसाधनों से 53 बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से मदद पहुचाते हुए जरूरतमंद बच्चों की आकस्मिक मदद की।
चाइल्डलाइन कानपुर के द्वारा एक रिपोर्ट जारी की जिसमे चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा 10 बच्चों को आश्रय, 03 बच्चों को चिकित्सीय सहायता प्रदान की, 21 बच्चों को शोषण से मुक्त कराया, 12 भटके बच्चों को उनके घर पहुंचाया, 02 बच्चों को भावात्मक सहयोग प्रदान किया, 02 बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की तथा 03 बच्चें अन्य संस्थाओं से संदर्भ से चाइल्डलाइन कानपुर के सम्ंपर्क मे आए।
ज्ञातव्य हो कि मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 24 घण्टे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की फोन सेवा चाइल्डलाइन 1098 का संचालन कानपुर नगर में किया जा रहा है। जो कि चाइल्डलाइन इण्डिया फाउडेशन एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, द्वारा संचालित एवं कानपुर शहर में जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में गठित चाइल्डलाइन सलाकार बोर्ड के दिशा निर्देश पर बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के द्वारा चाइल्डलाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Read More »

दलितों पर घटनाओं को लेकर भारतीय दलित पैंथर ग्रुप ने कलेक्ट्रेट में एसीएम को ज्ञापन सौंपा

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। उत्तरप्रदेश में बीते दिनों हुई दलितों पर घटनाओं को लेकर भारतीय दलित पैंथर ग्रुप ने कलेक्ट्रेट में एसीएम को एक ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि सहारनपुर में हुई बीती 9 मई को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के छोटे भाई सचिन वालिया की सरेआम गोली मारकर हत्या वहीं कासगंज में सफॉइ विवाद को लेकर व्यक्ति को गोली मारने का मामला बदायूं में गेहूं न काटने को लेकर व्यक्ति को बांध कर पीटा जाता है राजधानी लखनऊ में नाबालिग के साथ रेप के प्रयास के मामले में अब तक सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाई न करने के बाद शुक्रवार को भारतीय दलित पैंथर के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ डीएम के माध्यम से एसीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष धनी राम की अगुआई में सैकड़ो दलित लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां राज्य सरकार का विरोध करते हुए एसीएम को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष धनीराम ने मांग करते हुए बताया कि प्रदेश में दलित अब सुरक्षित नही है और इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है हमारी मांग है कि सहारनपुर में जो हत्या हुई है उनके हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। वही सचिन वालिया के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा भी दे और एक सदस्य को नौकरी भी मुहैया करवाएं। कासगंज में भी सफॉइ विवाद के मामले में सख्त कार्यवाई की जाए बदायूं व लखनऊ में भी त्वरित कार्यवाई का आश्वाशन दें।

Read More »

एसएन सेन बालिका विद्यालय के तत्वाधान में एनसीसी कैडेटों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज कानपुर के तत्वाधान में प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेटों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी बताया कि एसएन सेन इंटर कॉलेज द्वारा 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रक्तदान स्वच्छता वृक्षारोपण यातायात अंगदान, तम्बाकू, डिजिटल पेमेंट जल संरक्षण आदि विषयों पर आम लोगों को जागरुक करने के लिए कैडेटों ने जनमानस को संदेश दिया। पुष्पा त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गली गली में साफ-सफाई को बढ़ावा देना एवं सार्वजनिक शौचालयो का निर्माण कर खुले में शौच को बंद करना होता है। कैडेटों ने स्वच्छता के प्रति एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस को बताया कि स्वच्छता में भगवान का वास होता है। मुख्य रुप से उपस्थित कर्नल एचएस सिरोही, कैप्टन इंदु मिश्रा, प्रतिमा यादव, सुमन आर्या थर्ड ऑफिसर नीतू गौड़, भुपाल थापा, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाएं जलवे

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। वीवीएन इण्टरटेनमेंट के तत्वाधान में विक्की बहल के नेतृत्व में स्वरुप नगर स्थिति को ट्री हाउस कैफे में डांस, सिंगिंग, एवं मॉडलिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति शुक्ला, अदिति वर्मा, आशी बघ्घा, नालिनी शर्मा, नैना सिंह मौजूद रही। जानकारी देते हुए ज्योति शुक्ला ने बताया कि वीवीएन इण्टरटेनमेंट शहर की प्रतिभाओं को उभरने के लिए एक मंच देता रहता है। जिस से कानपुर शहर की छुपी हुई प्रतिभा को एक मंच मिलता है। और उस मंच के माध्यम से वह छुपी हुई प्रतिभा कानपुर का नाम रोशन करती है। इसी क्रम में आज डांस, सिंगिंग, एवं मॉडलिंग की प्रतियोगिता ग्लैमरस फेस ऑफ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सातवें चरण के ऑडिशन को सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें शहर की युवा प्रतिभाओं ने प्रतियोगिता में अपने जलवे बिखेर। वही ज्योति शुक्ला ने वीवीएन इण्टरटेनमेंट और विक्की बहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कानपुर को एक नई पहचान देने वाली यह संस्था है। क्योंकि कानपुर की पहचान मजदूरों के शहर के रूप में होती है। लेकिन अब कानपुर ग्लैमर वर्ल्ड में पीछे नहीं रहेगा। कार्यक्रम में जज के रूप में श्रुति सिंह, जीतू सिंह, राहुल सलोनिया, फराज आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

समय लेने के बाद भी केस्को एमडी केस्को मुख्यालय पर नहीं मिली

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा नगर अध्यक्ष मुईन खाॅ की अध्यक्षता में केस्को एमडी से जन समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यालय पहुंचा। पूर्व में केसको एमडी से समय लेने के बाद भी जब केस्को एमडी केस्को मुख्यालय पर नहीं मिली तब विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में पहुंचे सपाई कहने लगे यह तो गलत बात है कि समय लेने के बाद भी केस्को एमडी मुलाकात नहीं करती हैं यह बहुत गलत है। वही अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जनसमस्याओं को लेकर केस्को एमडी से मिलने आये थे। यह सरकार फेल हो चुकी है। तभी तो अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनने के लिए भी समय नहीं देते हैं जहां एक तरफ इतनी भीषण गर्मी पढ़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ अघोषित विद्युत कटौती से आम आदमी बेहाल है। लेकिन इस सरकार का यह हाल है जनता त्रस्त अधिकारी मस्त। मुख्य रुप से उपस्थित मुईन खाॅ, अमिताभ बाजपेई, आशू खान, मिंटू यादव, वरुण मिश्रा, नन्दलाल जायसवाल, संजय सिंह पटेल, अनवर मंसूरी, एडवोकेट वरुण मेहता, हाजी इखलाक अहमद बब्लू आदि लोग रहे।

Read More »

एप्पी ने किया अपना पहले अभियान की शुरूआत

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एक आयोजन के दौरान बताया गया कि 100 करोड रू0 के बजट के साथ पारले एग्रो ने एप्पी फिज के लिए नये कैम्पेन की शुरूआत की है जो ग्राहकों की हिम्मती और आत्मविश्वस्त होकर अपना खुद का फिज लेने की चाहत को प्रदर्शित करेगा और यह युवाओं पर केंद्रित है। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए नादिया चैहान ने कहा नए फीलदफिज अभियान के साथ उनका उददेश्य कुछ सालों से एप्पी फिज की हो रही लगातार दो अंको की वृद्धि को और ज्यादा तेज करना है, जिसके एम्बेस्डर सलमान है। कहा हम फ्रूट फिज रेणी के लीडर के रूप में इसे मजबूत करना चाहते है और यह अभियान लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। यह पीईटी बोतल 10 रू0 में मिलेगी। जेसिका ने कहा इस साल वह सुनिश्चित कर रहे है कि ब्रांड का प्रीमियम औरा बना रहे और इसका संचार विभिन्न दर्शकोें तक पहुंच सके जिसमें उत्कृष्ट एवं आमजन दोनो शामिल है।

Read More »

अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। इलाहाबाद में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के विरोध में मैथा लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध जताया और मृतक अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव के परिजनों को 50 लाख की सहायता की मांग की व उनके परिजनों की सुरक्षा की मांग की। मैथा लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि पत्रकार व अधिवक्ताओं की निर्मम हत्या लगातार बढ़ रही है। सरकार को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिये। सरकार का मुख्य उद्देश्य पत्रकार, अधिवक्ता, आम जनता की रक्षा करनी होनी चाहिए न कि इस तरह लगातार हो रही हत्याएं से हाथ पर हाथ रखे बैठे रहना चाहिए। वही मैथा तहसील के लायर्स एसोशियेशन अधिवक्ता रामप्रताप सिह चौहान ने बताया कि इस तरह हो रही हत्याओं से अधिवक्ताओं में भय व्याप्त है। यदि सरकार ने सख्त कदम न उठाया तो उसका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मैथा लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ता अनुराग स्वर्णकार, राजीव, विवेक, उमाकांत, कपिल, रामप्रताप चौहान आदि सैकड़ो अधिवक्ताओ ने एक सुर में नारे बाजी कर तहसीलदार अजय कुमार को ज्ञापन सौपा।

Read More »

वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन के तत्वाधान में इलाहाबाद में वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कानपुर जिलाधिकारी को दिया गया। इस मौके पर एड. पं रवींद्र शर्मा ने बताया कि एक दिन पूर्व इलाहाबाद में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। अधिवक्ता सुरक्षा में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है। जिस प्रकार अधिवक्ताओं पर झूठे मुकदमे किये जा रहे हैं, हत्याएं की जा रही हैं वो अत्यंत शर्मनाक है। अधिवक्ता सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार कानून बनाये एवं अधिवक्ता हितों के लिए कार्य करे इसी मांग को ले कर आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कानपुर जिलाधिकारी को सौंपा गया है।यदि सरकार उचित कदम नही उठाएगी तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।
प्रमुख रूप से दिनेश वर्मा, रियाजुद्दीन, समीर शुक्ला, श्याम बाजपेई, नीलेश तिवारी, अनुराग सेंगर, मो.तौहीद, प्रशांत सेंगर, संजय जायसवाल, अनूप सचान आदि उपस्थित थे।

Read More »