Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2018 » May » 16

Daily Archives: 16th May 2018

किसान दिवस पर अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि उत्पादकता दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के आडिटोरियम हाल में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। जिसमें किसान दिवस कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि रमाकान्त तिवारी ने कहा कि कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयीं तथा उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया गया। कृषि एवं अन्य सेक्टरों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि कृषकों की जागरूगता से कृषि उत्पादन बढ़ेगा।
मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि प्रगतिशील किसान रूचि लेकर आगे बढ़े भाग्य के सहारे न रहे क्योकि मेहनत से ही भाग्य बदलता है।

Read More »

उन्नतिशील सब्जी बीज/पुष्प प्रजातियों के अनुदान प्राप्त करने हेतु 15 जून तक करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत उन्नतिशील सब्जी बीज/पुष्प प्र्रजातियों के अनुदान प्राप्त करने हेतु अपना आवेदन डीवीटी के माध्यम से सीधे आनलाइन कराते हुए रा0से0 योजनान्तर्गत अनु0जाति/जनजाति के कृषकों को औद्योगिक विकास योजना में शाकभजी में कददूवर्गीय लोकी कार्यक्रम 2.5 हे0 शिमला मिर्च 1.5 हे0 में अनुदान 75 प्रतिशत तथा मिर्च मसाला 2.5 हे0 में अनुदान 75 प्रतिशत तथा मिर्च मसाला 2.5 हे0 लहसुन 1.0 हे0, गेदा 1.0 हे0 आईपीएम 3.0 हे0 तथा मौन पालन एवं मौन गृह 10 कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान डीबीटी माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने देते हुए बताया कि इच्छुक कृषक 15 जून तक आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की बेवसाइट www.up.agriculture.com पर किया जायेगा। आफ लाइन आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दो फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा कर सकते है।

Read More »

जय जागेश्वर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का किया गया सम्मान

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे के जय जागेश्वर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कानपुर देहात में इंटर कक्षा के छात्र प्रसून सिंह पुत्र केशव सिंह ने 5वां स्थान पाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। वही हर्षित पुत्र कृष्ण कांत ने 8वां स्थान हाशिल कर अपने कॉलेज व गांव परिवार का नाम रोशन किया। इसी क्रम में दसवीं कक्षा में निर्मल पाण्डे ने कानपुर देहात में जिले में 5वां स्थान प्राप्त किया। जय जागेस्वर इन्टर कॉलेज के इन्टर में 120 छात्रों में 35 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किये हाईस्कूल में 110 छात्रों, 76 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इन्टर कॉलेज के प्रसून, शिवांगी, विकास, प्रवीण कुमार, नेहा यादव, आदर्श कुमार आदि छात्रों व कक्षा दसवीं के छात्र भानू प्रताप, मिथुन, शिवम, कृष्ण कांत, विशाल ठाकुर, अवनीश, अभिषेक श्रुति सिंह, राघव मिश्रा, श्रेया सिंह, हर्षित यादव आदि मेधावियों का सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन अवधेश शुक्ला, अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार, इलाहाबाद बैंक मैनेजर अभिषेक मिश्रा, स्नेहलता डिग्री कॉलेज मैनेजर छुन्नू भैया ने मेधावियों का सम्मान कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जो छात्र आने में असमर्थ रहे उनके अभिभावक का सम्मान किया गया। सभी मुख्य अतिथियों ने छात्रों को उत्साह वर्धन कर उन्हें इसी तरह मेहनत करने की सलाह दी।

Read More »