Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » May » 20 (page 2)

Daily Archives: 20th May 2018

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति ने मीठे पानी की बोतलों का किया वितरण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में 500 मीठे पानी की बोतलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नमिता यादव, प्रीती पाण्डेय द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों को देकर किया। इस कार्यक्रम के दौरान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता , राष्ट्रीय सचिव दिनेश यादव ने कहा कि बढ़े बेटिया पढ़े बेटियों के अभियान के चलते इस भीषण गर्मी में अधिकाश जगह पानी प्याऊ लगायी जाती थी। लेकिन अब कुछ स्थानों पर प्याऊ रह गयी है। इस के चलते प्रति रविवार को समिति द्वारा स्थान बदल बदल कर मीठे पानी की बोलत बितरण की जा रही है। आज छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भीषण गर्मी में रहा चलते लोगो को पानी की बोतल वितरण करते हुए लोगो की प्यास बुझाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। वही आगरा में भी मीठे पानी का वितरण किया गया। आज का कार्यक्रम फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष अनीस अग्रवाल की टीम के सहयोग से किया जा रहा है। गर्मी में प्यासे को पानी मिलना उसके लिए एक अच्छा सुकुन मिलता है।

Read More »

मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु बयान/साक्ष्य 2 जून तक प्रस्तुत कर सकते है: परवेज अहमद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर नामित जांच अधिकारी अकबरपुर उप जिला मजिस्ट्रेट परवेज अहमद द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी चुन्नी सिंह पुत्र सरदार सिंह उम्र लगभग 72 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर शिवराजपुर थाना शिवली जिला कानपुर देहात की दिनांक 11 मई 2018 को रात्रि में समय लगभग 22ः55 बजे एमएल चेस्ट चिकित्सालय में भर्ती के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्टीरियल जांच की जा रही है। नामित जांच अधिकारी उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर परवेज अहमद ने कहा है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो वह 2 जून 2018 तक उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अकबरपुर में कार्यालय समय में आकर एसडीएम अकबरपुर के समुख्य अपना बयान/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर को कार्यालय में आकर प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

पवित्र रमजान व ईद में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्थाऐं रहे सुदृढ़: डीएम

शांति समिति की बैठकें कराकर कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से रखे दुरस्त: राकेश
मौसम विभाग द्वारा समय समय पर अलर्ट पर सचेत रहे तथा आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से रहे दुरस्त: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम तहसीलदार को निर्देश दिये कि पवित्र रमजान व ईद को देखते हुए एसडीएम व सीओ निरंतर भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर कडी नजर रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखे। मौसम विभाग द्वारा समय समय पर अलर्ट आपदा, आंधी आदि पर भी विशेष ध्यान देकर आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से दुरस्त रखे। पवित्र रमजान का माह चल रहा है जिसे देखते हुए जनपद में बिजली, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे।

Read More »

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को सजा सुनाने वाले जस्टिस कर्णन ने बनाई पाॅलिटिकल पार्टी

‘‘एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी’‘ नाम का एलान करते हुए कहा देश से भ्रष्टाचार का खात्मा हो
भ्रष्टाचार में दोषी करार देते हुए जस्टिस कर्णन ने सुनाई थी सुप्रीम कोर्ट के जजों को सजा
पंकज कुमार सिंह
नई दिल्ली। सेन्ट्रल डेस्क। न्याय के प्रहरी के रूप में देशभर में विख्यात कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस सीएस कर्णन ने अपनी राजनैतिक पार्टी की घोषणा कर दी हेै। जस्टिस कर्णन की पार्टी का नाम ‘‘एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी’‘ रखा है। उन्होंने एलान किया है कि वाराणसी समेत देशभर में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश से भ्रष्टाचार का खात्मा हो और देश में दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का शोषण रूकने के लिए लड़ेंगे।
जस्टिस कर्णन ने अपनी पत्रकार वार्ता में कहा कि ‘उनकी पार्टी ‘‘एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी’‘(एकेडीपी) आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि हम सीटों की संख्या पर फैसला करेंगे लेकिन केवल महिला प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारेंगे’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त से संपर्क कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जजों पर की थी सुनवाई

Read More »

पानी की टंकी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में आज पंडित चौराहा, आवास विकास हंसपुरम, नौबस्ता में खस्ताहाल पानी की टंकी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संस्था सदस्य सोनू पाण्डेय ने बताया कि पंडित चौराहे पर सरकारी पानी की टंकी है जिसकी स्थिति अत्यंत दयनीय है। पानी की टंकी कई जगह से टूट गई है जिसकी वजह से टंकी से पानी रिसता रहता है। टंकी पर बनी सीढियां पूरी तरह से टूट चुकी है जिसकी वजह से टंकी की सफाई तक नहीं हो पा रही है। टंकी की सफाई न होने की वजह से घरों में गंदा पानी सप्लाई होता है। विरोध प्रदर्शन कर यह मांग करी गई है कि टंकी की मरम्मत करा कर तुरंत सफाई भी कराई जाए। प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा, संस्था अध्यक्ष एड.समीर शुक्ला, ए.के.सिंह, प्रियांशू अवस्थी, विजय यादव, अतुल शुक्ला, नीलेश तिवारी, रजत अवस्थी, मिंटू द्विवेदी, अखिलेश्वर सहाय, आकाश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Read More »