Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » May » 25

Daily Archives: 25th May 2018

पश्चिमी राजस्थान के 13 जिलों में खुलेंगी ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ की शाखायें -डाक निदेशक केके यादव

डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के समन्वय बैठक का डाक निदेशक केके यादव ने किया शुभारम्भ
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से उपभोक्ताओं के लिए आसान, कम कीमतों, गुणवत्तायुक्त वित्तीय सेवाओं की आसानी से पहुंच के लिए डाक विभाग के विस्तृत नेटवर्क और संसाधनों का लाभ मिलेगा। डाक विभाग-आईपीपीबी प्रणाली के एकीकृत होने से डाकघर बचत बैंक के लाखों खाते, जो इस समय एक क्लोज्ड लूप प्रणाली में कार्यरत हैं, बैंकिंग प्रणाली से जुड़ जाएंगे, जिससे पूर्ण अंतर-प्रचालनात्मकता प्राप्त होगी। इससे, डाकघर बचत बैंक ग्राहक, विभिन्न बैंकों से 24ग् 7 इंटरनेट बैंकिंग सुविधा, मोबाइल बैंकिंग, इलैक्ट्रॉनिक निधि अंतरण, ऑनलाइन बिल भुगतान, डिजिटल भुगतान जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग व इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की समन्वय बैठक का 25 मई को शुभारम्भ करते हुए कहीं। इस अवसर पर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के अधीन सभी 13 जिलों के ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ के मैनेजर्स व सभी मण्डलाधीक्षक मौजूद थे।

Read More »

बिजली कटौती वाले क्षेत्रों से न वसूला जाये बिजली का बिल

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर हाशमी द्वारा सात दिनो से लगातार रमजान माह में सहरी, इफ्तार, तरावीह के समय कानपुर केस्कों प्रशासन द्वारा की जा रही अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में चमनगंज अजमेरी होटल चौराहे पर प्रदर्शन कर रोजेदारो ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजकर मांग की है कि रमजान माह में आके आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कानपुर केस्कों प्रशासन मुस्लिम समुदाय से सौलेता व्यवहार कर रहा है और रमजान से पूर्व जिस प्रकार से कटौती नगर में नही हो रही थी,जो अब हो रही है इससे प्रतीत होता है कि रमजान माह में इबादतों में रोढा डालने के उददेश्य से केस्को प्रशासन इस प्रकार का रवैया अपना रहा है।
प्रदर्शन के दौरान हयात ने कहा कि यदि केस्कों प्रशासन रमजान माह में मुस्लिम समुदाय को बिजली आपूर्ति नही करा सकता तो इस माह का बिल भी न वसूला जाये, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री व उर्जामंत्री ने रमजान माह शुरू होने से पूर्व सभी जिलो के केस्को प्रशासन को आदेश दिया था कि रमजान में 24 धंटे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों को बिजली आपूर्ति कराई जाये लेकिन कानपुर केस्को प्रशासन मनमाने ढंग से बिजली कटौती कर रहा है जिससे मुस्लिम इलाकों में त्राहि त्राहि मची है। प्रदर्शन के दौरान इलिया गोपी, मो0 शादाब, इम्तियाज अहमद, सैयद आदिल, कादिर बेग, जामिन हुसैन, नफीस अहमद, अब्दलु समद, मोहम्मद राशिद, रियाज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

सपा मजदूर सभा ग्रामीण इकाई की कमेटी भंग

15 दिनो में जारी होगी नई कमेटी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी मजदूर सभा कानपुर ग्रामीण की बैठक सपा ग्रामीण कार्यालय में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह यादव की अघ्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें लोगसभा चुनाव 2019 के मददेनजर सपा मजदूर सभा की ग्रामीण इकाई की कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही साथ ग्रामीण की पांचो विधान सभाओं को भंग कर आगामी 15 दिनों में तेज तर्रार पदाधिकारियों को लेकर नई कमेटी गठित किये जाने की बात कही गयी।
वही दूसरी तरफ बैठक में तय किया गया कि नई कमेटी गठित होते ही सपा मजदूर सभा सडको पर उतरेगी तथा किसानो की समस्याओं व किसानी कर रहे मजदूरो के साथ्ज्ञ निजी फैक्ट्रियो में कार्य कर रहे मजदूरों के बीच जाकर उनके साथ किये जा रहे शोषण व सामाजिक सुरक्षा पर सवाल व सर्वे किया जायेगा। बैठक का संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष मजदूर सभा सुरेश गुप्ता ने किया तथा इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह यादव, राजू ठाकुर, अखिलेष कुमार, राकेश दीक्षित, भैयालाल, अन्सू, रविशंकर गुप्ता, मुकीम खां, विजय ठाकुर, नितिन गुप्ता, राकेश रावत, ललित पंजवानी आदि मौजूद रहे।

Read More »

बर्रा में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं लोग

बर्रा-5 का बुरा हाल, नलों से नही टपक रहा पानी
सीवरयुक्त पानी किसी काम का नहीं
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भीषण और चिलचिलाती गर्मी में बर्रा-5 के लोगों को जल विभाग पेयजल भी नसीब नहीं करा पा रहा है। हालत यह कि जिन के घरों को समर सिबल लगा हुआ है। उनकी दया और कृपा से लोगों को पानी नसीब हो रहा है। वहीं हैंडपंप सूखे पड़े है। लोगों का कहना है कि यदि हैण्डपंप ही ठीक हो तो उन्हे काफी सहारा मिल जाये और उन्हे पेयजल की समस्या से न जूझना पडे। अभी दो दिन पूर्व ही बर्रा के निवासियों द्वारा जल प्रबन्धन कार्यालय में हंगामा किया गया था बावजूद इसके अभी तक पानी सप्लाई शुरू नही किया गया है। लोगों का कहना है कि पानी न होने के कारण उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

Read More »

रोटरी क्लब आफ कानपुर क्लासिक द्वारा वाटर कूलर दान किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रोटरी क्लब आफ कानपुर क्लासिक द्वारा केपीएम अस्पताल बिरहाना रोड में एक वाटर कूलर दान किया गया। जिसका शुभारम्भ रोटेरियन डा0 संजय सिंघवी अध्यक्ष रोटरी क्लब कानपुर क्लासिक ने फीता काट कर किया। डा0 ज्योति सक्सेना ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। रोटेरियन डा0 संजय सिंघवी के बताया वाटर कूलर के सम्बन्ध में जब मेरे सामने प्रस्ताव आया हमारे सभी रोटेरियन सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान कर मरीजों के हित में शीघ्रातिशीघ्र लगाया जाना किया गया। आज इसका शुभारभ कर यह वाटर कूलर केपीएम अस्पताल को सौंप दिया गया है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है लोग इससे लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर रोटेरियन डा0 संजय सिंघवी, हर्ष अग्रवाल, तूलिका अग्रवाल, अमित अग्रवाल, डा0 ज्योति सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 डी एस सचान, डा0 कृष्ण कुमार, डा0 एस के सिंह, अनिल तिपाठी लखन शुक्ल, डा0 हरप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।

Read More »

केस्को विभाग की दबंगई पी. डी. कनेक्शन पर पहुंचे वसूली करने

1-2013 में कट चुका कनेक्शन 2018 में पहुंचे वसूली करने
2-उपभोक्ता द्वारा वर्ष 2010 में ही छोड़ दिया गया घर
3-केस्को द्वारा उपभोक्ता पर धारा 136(ट्रांसफार्मर चोरी जैसे गंभीर आरोप) में गोविन्द नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
4- उपभोक्ता को केस्को द्वारा दिये गये आरोप से मानसिक क्षति पहुंचने पर बीपी, सूगर जैसी गंभीर बीमारी से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
क्या है? मामला
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर कच्ची बस्ती निवासी रामरतन वर्मा जो कि रेलवे से पेंशनर है। अपने दो बेटे महेश व कमल के साथ रहते थे व रामरतन के नाम से ही बिजली कनेक्शन उपयोग कर रहे थे। वर्ष 2010 ने रामरतन वर्मा ने बर्रा-8 में अपना निजी निवास बना लिया तबसे वही पर रहने लगे व गोविन्द नगर स्थित मकान में लगे बिजली कनेक्शन को महेश व कमल द्वारा उपयोग किया जाने लगा वर्ष 2013 में दोनो भाईयो के आपसी विवाद के चलते रामरतन ने केस्को का फुल बिजली का बिल जमा कर कनेक्शन को चेक करा कर कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। वही दोनो भाईयो ने अपने-अपने नाम का नया कनेक्शन करवा लिया।

Read More »

मास्टर क्लास व ब्राइडल कम्पटीशन में शालिनी का दिखा जलवा

नंद गाँव, छत्तीस गढ़ः जन सामना संवाददाता। रेनुका ब्यूटी ग्रुप और आर्गनाइजर आर. माने के सहयोग से एक दिन का मेकअप मास्टर क्लास व ब्राइडल कम्पटीशन का आयोजन ए बी एस ग्रीन राज नंद गाँव छत्तीस गढ़ में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ
इस शो को सफल बनाने में कानपुर की सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता और मुम्बई के जाने माने हेयर एक्सपर्ट सेलेब्रिटी उदय टक्के ने अपनी कला का प्रदर्शन कर ब्यूटीशियन को नये नए मेकअप और हेयर के टिप्स दिए
ब्राइडल कम्पटीशन के विनर सगुन ब्यूटी सलून अकोला, आयुषी ब्यूटी सलून राज नंद गाँव, खुशबू ब्यूटी सैलून दुर्ग रहे
इस प्रोग्राम के स्पेशल गेस्ट अंकिता सलून की रेखा साहू, रायपुर से सपना कुकरेजा और विजया सैलून रायपुर से विजयी रही।
रेनुका ब्यूटी ग्रुप से रेणुका माने, किरन,वर्षा डोगरे, राजेश गेदान ने सबका स्वागत किया।

Read More »

डिस्ट्रिक्ट बार एसो.का शपथ ग्रहण आज

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 25 मई को दोपहर 3 बजे से बार सभागार में आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश श्री विशेष शर्मा भाग लेंगे और जनपद न्यायाधीश द्वारा एटडर कमेटी के सानिध्य में नई टीम को शपथ ग्रहण करायी जायेगी। उक्त जानकारी बार के अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एड. व सचिव नवदीप पाठक, सह सचिव द्वितीय नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने देते हुए समस्त अधिवक्ता साथियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

Read More »