Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2018 » May » 30 (page 2)

Daily Archives: 30th May 2018

लू- धूप से बचाव के लिए जनता को करें जागरूक: डीएम 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सचिव राहत एवं राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनपदवासियों को गर्मी लू-प्रकोप बचाव एवं राहत के संबंध में जनसामान्य को जागरूक किये जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये देते हुए कहा कि प्रमुख स्थानों, बैनरों, बाल पेन्टिंग, होर्डिंग आदि के माध्यम से गर्मी, लू-प्रकोप से जानकारी दी जाये तथा आगामी दिनों लू प्रकोप, गर्मी से होने वाली हानि से अपना बचाव कर सके। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनसामान्य जागरूक होकर यह जाने कि लू प्रकोप से बचाव के लिए क्या करे और क्या न करें तथा जागरूक होकर पर्याप्त मात्रा में पानी, जैसे छाछ, नीबू का पानी, आम के पना का उपयोग करें। यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखे, निर्जलीकरण से बचने के लिए ओआरएस का प्रयोग करें। संतुलित हलका व नियमित भोजन करें, अधिक प्रोटीन वाले तथा बासी खाद्य पदार्थो को खाने से बचे, हल्के रंग के सूती एवं ढीले कपडे पहने एवं सिर को ढके एवं कडी धूप से बचे। जरूरी कामकाज प्रातः या शाम को निपटाने का प्रयास करें विशेषतौर पर दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच सूर्य के ताप से बचने तथा बाहर जाने से बचे एवं कडी मेहनत करें।

Read More »

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 2 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं संभाजन किये जाने का निर्देश किया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नये सभागार में 2 जून को अपरान्ह 5 बजे बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ समय सारणी जारी कर मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन/सम्भाजन किये जाने संबंध में चर्चा की जायेगी। उक्त आयोजित बैठक में 600 से कम मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी/तहसीलदार स्वयं निरीक्षण कर उन मतदेय स्थलों के निकटतम मतदेय स्थल में आयोग के निर्देशानुसार समायोजित कर सूचना 1 जून को पूर्वान्ह 11 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Read More »

दो दिवसीय बैंक हड़ताल सड़क पर उतरे कर्मचारी, बैंकिंग व्यवस्था चरमराई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज दो दिवसीय पूर्णबन्दी हड़ताल को लेकर बैंकों में ताला पड़ा रहा व कई बैंकों में कर्मचारी एकजुट होकर मांगे न माने जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन करने बैठ गए। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वाहन पर बड़े चैराहा स्थित इलाहबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन कानपुर इकाई के सदस्यों ने दो दिवसीय पूर्ण हड़ताल पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की इस दौरान बैंकों को सभी शाखाओं पर ताला लटका रहा है। संगठन के मंत्री धर्मराज पांडेय ने बताया कि 5 मई को वेतन व्रद्धि की बैठक में भारतीय बैंक संघ ने दो फीसदी वेतन व्रद्धि का प्रस्ताव देकर समस्त बैंक अफसर और कर्मचारियों पर कुठाराघात किया है

Read More »

झगड़े में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दो पक्षों में हुए झगड़े में घायल हुये एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम पोवा गोकुल निवादा में राजनारायण के चाचा कुंवर लाल को मंगलवार को गाँव के ही होरीलाल के पुत्र अनिल, अरविन्द एवं गोविन्द ने घेरकर लाठी, डंडा, सरिया से बुरी तरह से मारा पीटा जिससे उनके सिर व कमर में गंभीर चोंटे लग गई थी। चीख पुकार सुनकर कुँवर लाल के भाई मुन्नालाल उनको बचाने के लिए पहुंचे तो उनको भी दबंग युवकों ने मारा-पीटा जिससे मुन्नालाल का पैर फट गया। गाँव के तमाम लोगों के आ जाने से अनिल, अरविन्द और गोविन्द ने अपनी गाड़ी में कुंवर लाल को लाद कर भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के इकट्ठा हो जाने से जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

Read More »