Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2018 » June » 14 (page 4)

Daily Archives: 14th June 2018

हाईटेंशन लाइन से हो सकता है हादसा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव श्याम नगरिया ऐंहन में घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत हाईटेंशन लाइन कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है और कोई बडी घटना भी घटित हो सकती है तथा गत दिनों आयी आंधी में तार टूटने से मां बेटी करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई।गांव श्याम नगरिया ऐंहन निवासी प्रेमपाल सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि गांव में उनके घर के ऊपर से 11 हजार की विद्युत लाइन गुजर रही है और गत 9 जून को आयी तेज आंधी में विद्युत लाइन का तार टूटकर उसके घर पर गिर गया और घर में करंट उतर आया जिससे उसकी पुत्री 14 वर्षीय गिरिजा कुमारी व पत्नी श्रीमती माया देवी करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। गांव में लगे ट्रांसफार्मर भी पूरी तरह से जर्जर हालत में हैं और कभी भी उसके मकान के ऊपर गिर सकते हैं। कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीडित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि घर के ऊपर से गुजर रही विद्युत हाईटेंशन लाइन व ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करायें जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।

Read More »

मुकुल सिंघल से पूर्व सरकार के समय में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बुधवार को सर्किट हाउस में मुकुल सिंघल से भेटकर जल निगम द्वारा पूर्व सरकार के समय में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई। उनको जिलाध्यक्ष भातपा सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि पूर्व में कानपुर के सैकड़ों स्थान पर ठूँठ पानी की टंकी खड़ी है जिसका उपयोग प्रारंभ करते ही कहीं लीकेज और कहीं उसकी छमता की समस्या आ रही है। साथ ही जगह-जगह पाइपलाइन, ज्वाइंट फटने से सड़कों से फव्वारा निकलता है। जिसकी सीबीआई जांच की मांग, तत्कालीन सरकार सपा से शिकायत की गई थी और कानपुर की जनता ने काफी विरोध प्रदर्शन भी किया था। सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि हम सब ने राज्यपाल राम नाईक जी से सीबीआई जांच कर भ्रष्टाचारियों को दंडित करने की मांग की थी।
मुकुल सिंघल जी को बताया कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है इस पर हमारी सरकार ने कुछ अधिकारियों के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई भी करी है। बिना टेस्टिंग के ठेकेदारों का भुगतान कर दिया गया और कानपुर की जनता पिछली सरकार के पापों को आज तक भुगत रही है। सिंघल जी ने सकारात्मक जवाब देते हुए कार्रवाई की बात कही। मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र मैथानी के साथ बी डी राय भी मौजूद थे।

Read More »