Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2018 » June » 16 (page 3)

Daily Archives: 16th June 2018

प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जून

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया-जून 2018 हेतु प्रवेश कार्य 18 जून 2018 से प्रारंभ हो रहा है। प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जून सोमवार सायं 5 बजे तक निर्धारित की गयी है। यह जानकारी आईटीआई प्रधानाचार्य ज्योति किरन टोप्पो दे दी है।

Read More »

अकबरपुर ईदगाह पहुंच डीएम व एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की बधाई

ईद उल फितर पे्रम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाढ़ापुर रोड अकबरपुर स्थित बड़ी ईदगाह पहुंचे जहाॅं पर उन्होंने शहर काजी सहित नमाजियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गले मिले। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ईद उल फितर पे्रम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी परवेज अहमद, क्षेत्राधिकारी एके श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर देवहुती पाण्डेय आदि ने भी जनपद वासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है।

Read More »

डाक विभाग द्वारा ’ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता

’मेरे देश के नाम खत’ लिखिए और पाईये 50 हजार रूपये तक का ईनाम
डाक निदेशक केके यादव ने जोधपुर में किया शुभारम्भ
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। अपने देश के प्रति आपके मन में कई खूबसूरत विचार उमड़ते होंगे। अब इन मनोभावों को आप खत के रूप में कागज पर भी लिख सकते हैं। डाक विभाग की ’ढाई आखर’ राष्ट्रीय स्तर पत्र लेखन प्रतियोगिता के तहत ’मेरे देश के नाम खत’ लिखिए और यदि आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार भी मिलेगा। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने जोधपुर में इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए कहीं। 15 जून से 30 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के बैनर का श्री यादव ने लोकार्पण किया और तमाम बच्चियों को लिफाफे देकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

Read More »

राशन डीलर को पीटा मशीन भी तोड़ी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के नवीपुर खुर्द क्षेत्र में राशन वितरण कर रहे एक राशन दुकानदार के पास राशन लेने आये उपभोक्ता का अंगूठा ईटीएम मशीन से मैच नहीं होने से आक्रोशित उपभोक्ता के नामजद पुत्रों ने राशन डीलर से मारपीट ही नहीं कर दी बल्कि ईटीएम मशीन को भी तोड दिया।
उक्त घटना की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से करते हुए राशन डीलर सोरनलाल निवासी नवीपुर खुर्द ने कहा है कि वह नवीपुर खुर्द विभवनगर कालौनी का राशन दुकानदार है और आज सुबह राशन वितरण कर रहा था तथा सुबह साढे 11 बजे राशन कार्ड धारक एक महिला अपने पुत्र के साथ राशन लेने आयी और उसका 10-15 बार अंगूठा ईटीएम मशीन से मैच न होने पर कार्ड धारक से कहा गया कि 22 जून के बाद राशन मिलेगा लेकिन तभी उसके पुत्र ने उसके साथ मारपीट कर दी और मशीन को जमीन पर मारकर तोड दिया और नाली में फेंक दी। अब राशन वितरण कार्य ठप्प हो गया है।

Read More »

पडोसियों पर लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव नगला ताल में एक व्यक्ति ने अपने ही पडोसी पर एकराय होकर लाठी डंडों से मारपीट और जान से मारने की धमकी का अरोप लगाया है। शुक्रवार को कोतवाली में दी तहरीर में गांव नगला ताल निवासी सतीश दीक्षित पुत्र ओमप्रकाश दीक्षित ने अपने ही पडौसियों को नामजद करते हुए कहा है कि वह सुबह अपने घेर से निकलकर घर की ओर जा रहा था। तभी नामजदों ने एकराय होकर उसे पकड लिया और गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आई सतीश्ज्ञ की मां को भी नामजदों ने धक्का मारकर गिरा दिया। जिससे उन्हें चोटें आई। नामजद इतने पर भी शांत नहीं हुए और जान से मारने की नीयत से घर में खींच ले गये। जहां कमरे में बंद कर सतीश के ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया और उसे आग लगाने की कोशिश करने लगे। मगर शोर शराबा होने पर ग्रामीण एकत्र हो गये और पुलिस को फोन किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सतीश को कमरे से बाहर निकाला। इस दौरान मौका पाकर आरोपी भाग जाने में कामयाब हो गये। पीडित ने अपने ही तीन लोगों को नामजद किया है।

Read More »

डीएम, एसएसपी ने अधिकारियों संग किया फ्लैग मार्च, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्द्र व मेयर नूतन राठौर ने नालबंद चैकी से लेकर ईदगाह तक फ्लैग मार्च किया। डीएम ने नमाज के समय नमाजियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई का निरीक्षण के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
शुक्रवार की शाम डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी राहुल यादुवेन्द्र संग मेयर नूतन राठौर, नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार के साथ नालबंद चैकी से पैदल गस्त की। ईद से पूर्व ही सारी व्यवस्थाऐ दुरस्त करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। उन्होंने नालबंद चैकी, घंटाघर, सदर बाजार व ईदगाह का निरीक्षण किया।

Read More »

आज मनाया जायेगा ईद का त्यौहार

शुक्रवार को खरीददारी के लिये बाजारो में उमड़ी भीड़
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में ईद आज शनिवार को उत्साह के साथ मनाई जायेगी। ईद के चांद की तस्दीक न होने के चलते अब ईद 16 जून को मनाई जायेगी। उधर ईद को लेकर बाजारों में जमकर खरीददारी चली। सुबह दुकानें खुलने से लेकर देर रात तक बाजारों में खरीददारी का दौर चला। हर उम्र के लोगों ने खरीददारी का उत्साह दिखाया। अलावा इसके घरों में ईद के दस्तरख्वान पर विभिन्न व्यंजनों को लेकर तैयारियां चलीं। सेवई, शीर के लिये मेवा तैयार की गई। शहर मुफ्ती अब्दुल अलीम ईसा ने बताया कि 16 जून को ईद मनायी जायेगी।

Read More »

शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई जुमा अलविदा की नमाज

एक दूसरे को गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शुक्रवार दोपहर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पुलिस की चाक चैबंद व्यवस्थाओं के बीच अल विदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर शहर की विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने नमाज पढ़ी और नगर के साथ ही देश में अमन ओ शांति के लिए दुआ की। अल्लाह की इवादत में हजारों सिर झुके। नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी।

Read More »