Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » June » 23 (page 2)

Daily Archives: 23rd June 2018

3 बच्चों की मां लापताःपरेशान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 3 बच्चों की मां के अचानक लापता हो जाने से उसके मासूम बच्चे व पति भारी परेशान हैं और पति ने कोतवाली पुलिस से पत्नी को तलाश कर बरामद करने की मांग की है।
थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी संजय कुमार ने आज कोतवाली पुलिस से गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी श्रीमती रेखा गत 18 जून को घर से यह कहकर आयी थी कि वह यहां बाजार स्थित अपनी एक मित्र के जन्म दिन कार्यक्रम में जा रही है लेकिन तब से अभी तक वह घर वापस नहीं लौटी है। परेशान पति अपने 3 मासूम बच्चों को साथ लेकर कोतवाली पुलिस से गुहार लगायी है कि उसकी पत्नी की तलाश कर उसे बरामद किया जाये।

Read More »

बाइक व टिर्री भिड़ेः 3 गम्भीर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के मां चामुण्डा माता मंदिर के पास रमनपुर में आज बाइक व ई रिक्शा की टक्कर में बाइक सवार 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और 2 लोगों को गम्भीर हालत में रैफर किया गया है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगिया निवासी 3 युवक एक बाइक पर सवार होकर बाजार आ रहे थे तभी रास्ते में रमनपुर स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर के पास बाइक व टिर्री में जोरदार भिडन्त हो गई जिससे बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। इन सभी घायलों को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया।
घायल देवा पुत्र अमर सिंह, मोना पुत्र पप्पू व दिलीप पुत्र शंकर शर्मा निवासीगण गांव जोगिया हैं तथा गम्भीर घायल देवा व मोना को उपचार हेतु अलीगढ रैफर किया गया है।

Read More »

निर्जला एकादशी पर खूब बंटा शरबत व ठण्डाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गंगा दशहरा व आज निर्जला एकादशी के मौके पर पूरे शहर में भक्ति भावना की बयार चल रही है और जगह-जगह पर धार्मिक अनुष्ठान व प्रसादी, ठण्डाई, शरबत, शिकंजी आदि का वितरण चल रहा है।
आज निर्जला एकादशी के अवसर पर पूरे शहर में सुबह से ही भक्ति की भारी आस्था उमड रही है और दान पुण्य के कार्यक्रम चल रहे हैं तथा कहीं भक्तों द्वारा प्रसादी वितरित की जा रही है तो कहीं पर ठण्डाई, शरबत व शिकंजी वितरित की गई तथा मीठे जल की सेवा लेने को राहगीरों व भक्तों की भारी भीड जगह-जगह लगी देखी गई।
चावड गेट पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा ठण्डी ठण्डाई व शरबत की प्याऊ लगाई गई और राहगीरों को रोक रोककर प्रसादी वितरित कर गला तर करवाया गया। शरबत वितरित करने में पूर्व शहराध्यक्ष अशोक अग्रवाल, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. राजेश कुमार सिंह, जिला मंत्री मुकेश कौशिक, विधायक प्रवक्ता मोहन पंडित, दिनेश शर्मा, श्याम अग्रवाल, दिलीप चैधरी, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनीत आर्य आदि लगे हुए थे।

Read More »

मिट्टी खनन करते में खिसकी ढायः1 की मौतः 2 रैफर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढी धारू में आज मिट्टी की खुदाई का कार्य कर रहे कई लोग अचानक ढाय खिसकने से उसमें दब गये और जहां कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये वहीं एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प व कोहराम मच गया है।
बताते हैं थाना क्षेत्र के गांव धारू गढी में आज कुछ लोग भर्त आदि करने के लिए एक पोखर से मिट्टी की खुदाई का कार्य करने में लगे थे तथा मिट्टी खुदाई के दौरान गहरा गढ्ढा हो जाने से गहरी ढाय बन गई थी। उक्त ढाय में कई मजदूर व ट्रेक्टर चालक बैठे हुए थे तभी अचानक ढाय खिसक गई और मिट्टी में कई मजदूर दब गये।
ढाय खिसकने की सूचना ग्रामीणों को जैसे ही मिली वैसे ही तत्काल तमाम लोगों की भीड मौके पर दौड पडी और मिट्टी में दबे मजदूरों को जैसे तैसे निकालकर 3 लोगों को उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने करीब 22 वर्षीय एक युवक मनोज पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव बेरगांव थाना हाथरस जंक्शन को मृत घोषित कर दिया जबकि करीब 25 वर्षीय मजदूर राकेश पुत्र मानपाल सिंह व 26 वर्षीय सुरजीत पुत्र सोरन सिंह निवासीगण गांव हरीपुर को गम्भीर हालत में उपचार हेतु अलीगढ मेडीकल रैफर किया है।

Read More »

कैंटर ने बाइक सवार रौंदा ननद भाभी की मौत

 -अलीगढ़ दवा लेकर लौट रहा था बाइक सवार
– हनुमान चौकी घना मोड़ के निकट हुआ हादसा
सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित हनुमान चौकी के निकट घना मोड के सामने एक कैंटर ने बाइक सवार को पीछे से रौंद दिया। जिससे बाइक सवार घायल हो गया और उसके पीछे बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवती के पिता ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। शनिवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए गांव दरियापुर निवासी भगवती प्रसाद पुत्र नेत्रपाल सिंह ने कहा है कि शनिवार की सुबह करीब साढे आठ बजे  उसके छोटे बेटे अशोक की 6वर्षीय पुत्री बीमार थी।

Read More »

लूट के आरोपी की होगी कुर्की

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने लूट के एक आरोपी के न्यायालय में हाजिर न होने पर उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र को स्वीकृत करते हुए आरोपी के घर नोटिस तामील कराने के निर्देश दिए। विवेचक रनवीर सिंह ने बताया कि आरोपी शेरा उर्फ टीटू पुत्र सुरेश चंद्र निवासी माधौगंज के घर नोटिस चस्पा कर मुनादी करा दी है। चेतावनी दी एक माह में न्यायालय में हाजिर न होने पर उसकी चल एवं अचल संपति कुर्क की जाएगी

Read More »

दक्षिण पुलिस ने पांच चोरी की बाइक सहित चार अभियुक्तों को दबोचा

एसएसपी राहुल यादवेन्दु ने दी वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान सुहाग नगर क्षेत्र से कई अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राहुल यादुवेन्द्र ने बताया कि दक्षिण पुलिस को विगत रात्रि में सूचना मिली कि थाना क्षेत्र सुहाग नगर के समीप दो बाइको पर चार व्यक्ति ढ़ोलपुर की ओर से आ रहे है। जो कि चोरी की बाइक बैचने का कार्य करते है। पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए चार लोगो को मौके से दबोच लिया। जिनके पास से पांच चोरी की बाइक, चार मोबाइल, एक जिओ फाई डिवाईस सिम कार्ड गोदरेज विजन केबल लगभग 15 सौ रूपये एक तमंचा 315 बोर कारतूस बरामद किये गये। पकडे अभियुक्तो ने अपने नाम दीपू उर्फ दीपक पुत्र स्व0 मुकेश राठौर निवासी हिमायूपुर , लोली उर्फ आकाश पुत्र मनीराम राजपूत निवासी दिहुली बरनाल मैनपुरी, करूआ उर्फ प्रदीप पुत्र मनीराम राजपूत बताया। साथ ही संचिन उर्फ दीपक पुत्र राजवीर राठौर निवासी नाले के समीप हिमायूपुर बताये गये। है। पकडने वाली टीम में उ0नि0 ओमपाल सिंह उ0नि0 जयसिंह, अशेष कुमार, का0 गौरव चहल, को0 चतुभुर्ज, का0 राजेश कुमार आदि लोग थे।

Read More »

खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए नमूने लिये

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर में खाद् पदार्थाे में मिलावट की सूचना मिलने पर खाद् विभाग की टीम विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए नमूने लेने का कार्य कर रही है।
इसी क्रम में शनिवार की दोपहर खाद् विभाग के अधिकारी डीओ अजीत सिंह की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए उत्तर क्षेत्र के रैना रोड न्यूरामगढ़ क्षेत्र में चाउमीन की दुकान, सुहाग नगर स्थित एक अंण्डे के गोदाम के साथ-साथ राधा स्वामी दूध डेरी पर छापामार कार्यवाही करते हुए खाद् पदार्थ के नमुने लिये गये। इस मौके पर अजीत सिंह ने बताया कि शहर में खाद पदार्थो में मिलवट की सूचना मिल रही है। जिससे लोगो के स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसान होता है। जिन दुकानों से नमुने लिए गये हैं वह जाॅच के लिए भेजे जायेगे रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। खाद् विभाग की टीम को देख विभिन्न क्षेत्रा में हडकम्प मच गया।

 

Read More »

पाकिस्तानी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

20 वर्ष से भारत में आकर छुपछुप कर रह रही थी महिला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार करने के बाद सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। सूत्रों की माने तो उक्त महिला के माॅ – भाई को भी रसूलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल थाने में दी तहरीर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पच्छिया निवासी 45 वर्षीय शिवचरन पुत्र चिम्मनलाल को उसके भाई जितेन्द्र आदि लोगो ने मारपीट कर घयाल कर दिया। घायल ने भाई के खिलाफ थाने में तहरीर देने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।

Read More »