Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2018 » June » 28 (page 4)

Daily Archives: 28th June 2018

पुरानी खुन्नस में दो पक्ष भिड़े

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम भदरस में पुरानी खुन्नस को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे पत्थर चलें। जिससे आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम भदरस निवासी द्देदा लाल ने स्थानीय पुलिस को बताया कि आज सुबह वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के कन्घई लाल, धर्मेंद्र व वीरेन दरवाजे पर आ कर गाली गलौज करने लगे विरोध पर इन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी उसके पुत्र सोमनाथ राजकुमार व पत्नी को चोटें आई हैं। पीड़ित का आरोप है कि उपरोक्त पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Read More »

चार दुर्घटनाओं में 8 लोग घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र में घटी 4 घटनाओं में 8 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार बीती रात करीब 10ः00 बजे ग्राम शीतलपुर राहा निवासी रुप सिंह का पुत्र राघवेंद्र सिंह जो दुदाही करता है वह अपनी बाइक से दूध बेच कर वापस गांव लौट रहा था मूसानगर रोड स्थित पालिका तिराहे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार इवसमतव ने बाइक में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली दुर्घटना में रविंद्र का दाया पैर दो जगह से टूट गया है।

Read More »

ट्यूबवेल बोरिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वैजूपुर में ट्यूबवेल बोरिंग करीब-करीब करवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कार्यवाही की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम बैजूपुर निवासी अयोध्या प्रसाद के पुत्र मुरारी का ट्यूबवेल ग्राम डूंगरपुर मौजे में स्थित खेतों में लगा है। पिछले दिनों वैजूपुर का ही राम शंकर पुत्र नारायण मुरारी के ट्यूबवेल से लगभग 50 मीटर दूरी पर अपना ट्यूबवेल लगा रहा था। मानक के विपरीत करीब बोरिंग कराने को लेकर मुरारी द्वारा विरोध किया गया और इसकी शिकायत स्थानीय एसडीएम से भी की गई ।मुरारी का कहना है इसी बात से नाराज राम शंकर ने मंगलवार शाम अपने पुत्र गोविंद उर्फ नंदू पुत्रियों कल्पना और अंजना अपनी पत्नी रानी को लेकर मेरे घर पर चढ़ आए और मुझे बुरी तरह मारा-पीटा है पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Read More »