Wednesday, April 17, 2024
Breaking News
Home » 2018 » July » 08

Daily Archives: 8th July 2018

सपा पार्षदों ने भीख माॅग कर ग्रान्ट कटौती का किया विरोध

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम की ग्रान्ट कटौती की सूचना मिलने पर सपा के पार्षदों ने आज सुबह सड़क पर भीख-माॅगते हुए विरोध प्रर्दशन किया। जब नगर निगम की ग्रान्ट कटोैती इसी तरह होती रहेगी। तो नगर का विकास किस तरह होगा। जनता हम लोगो को मारने पर मजबूर हो जायेगी।
रविवार की दोपहर समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम के ग्रान्ट कटौती तो लेकर भीखमाॅग कर विरोध प्रकाट किया। इस दौरान विप़क्ष के पार्षद देश दीपक यादव ने बताया कि जनता पानी की समस्यों के साथ शहर के विकास के लिय क्षेत्रीय पार्षदों को परेशान कर रही है। वही नगर निगम की मेयर नूतन राठौर द्वारा विकास कार्य के लिए ग्रान्ट बढ़ाने के लिए मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गयी।

Read More »

मारपीट की घटना में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान आगरा में दम तोड दिया। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने उक्त मामले में कई के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव पोपगढ़ निवासी 30 वर्षीय अमर सिंह पुत्र रामचन्द के परिजनों को नाली से पानी निकालने को लेकर पडोस के ही किताब सिंह मलखानसिंह आदि लोगो ने विवाद हो गया। विवाद के दौरान हुई मारपीट में अमर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको हालत अत्यधिक खराब होने पर चिकित्सक ने उसको आगरा भेज दिया। विगत रात्रि में घायल ने आगरा में उपचार के दौरान दम तोड दिया। मृतक के शव को परिजन पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। युवक की मौत की जानकारी होने पर थाना पुलिस ने अभियोग में धारा बढ़ाते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। वही शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया।

Read More »

छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद को लेकर चले लाठी-डन्डे फूटे सिर

मारपीट की घटनाओं में जनपद में कई लोग हुए घायल थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नारखी क्षेत्र के छत्रपति कालौनी आनन्द स्वरूप की 18 वर्षीय पुत्री कु0 महिमा अपने घर से किसी काम के लिए बाहर जा रही थी। उसी दौरान पडोस के ही क्वाटर में रहने वाली 22 वर्षीय पूजा पत्नी रवि जो कि अपने मायके में रह रही है। पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया।

Read More »

ट्रेन से कट कर युवक की मौत

बुआ के घर से अपने घर के लिए निकला था मृतक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र पैमेश्वर गेट रेलवे पुल के समीप ट्रेन की चपेट में आने से बुआ के घर आये एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व मध्यप्रदेश से नौकरी के लिए परीक्षा देकर लोटा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव कुतुकपुर निवासी 22 वर्षीय अंकित यादव पुत्र राकेश सिंह आज सुबह थाना लाइनपार के नगला विश्नू निवासी बुआ गिर्जादेवी पत्नी सुरेश के घर से अपने घर जाने के लिए निकला था।

Read More »

जनपद को खुले में शौचमुक्त ओडीएफ किये जाने का लक्ष्य 15 सितंबर तक

अधिकारी, कर्मचारी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग मिशन मोड में करें: राकेश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद को ओडीएफ बनाये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों की ओडीएफ संबंधी कार्यो में जनपदस्तरीय नोडल अधिकारियों के रूप में ड्यूटी लगी है वे आवंटित विकास खंडों के अन्तर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को 15 सितंबर तक ओडीएफ कराये जाने के लिए पूर्णरूप से उत्तरदायी होगे।

Read More »

छात्रों को मिलेगा नासा व इसरो जाने का मौका

30 अगस्त से 2 सितंबर तक मुख्य परीक्षा गुवाहाटी में होगी आयोजित
वेबसाइट www.technothlon.techniche.org पर छात्र करा सकते है रजिस्ट्रेशन
परीक्षा में लाॅजिकल नाॅलेज ओर रीजनिंग से जुडे प्रश्न पूछे जाएंगे: अभिषेक दत्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक आईआईटी गोहाटी प्रत्येक साल की तरह इस वर्ष भी टेक्नोथ्लोन इंटर चैम्पियनशिप करा रही है। सफल छात्र-छात्राओं को नासा और इसरो जाने का मौका मिलेगा। टेक्नोथ्लोन की प्रारंभिक परीक्षा 15 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा दो वर्गो में जिसमें जुनियर कैटेगरी में नवीं व दसवीं के जबकि सीनियर कैटेगरी में 12वीं व 11वीं के छात्र-छात्रायें भाग ले सकेंगे। 15 जुलाई को प्री परीक्षा के बाद 30 अगस्त से 2 सितंबर तक मुख्य परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी में होगी। यह जानकारी आईआईटी गोवाहाटी से आये छात्र अभिषेक दत्त ने देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

Read More »

घोटालेबाज प्रबंधक के स्कूल को मिला सेंटर यूजीसी नेट परीक्षा में पेपर आउट

इलाहाबाद, वी डी पांडेय। आज रविवार को यूजीसी नेट की परीक्षा थी जिसे विद्यालय प्रबंधन ने लीक करा कर कुछ विशेष चुनिंदा प्रतियोगी छात्रों को हल करवाया अन्य बाकी छात्रों को आधा घंटा बाद पेपर दिया गया। जो पेपर मिला उसकी पहले से ही सील खुली हुई थी जिसकी जानकारी होते ही छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया जब उनको स्कूल प्रबंधन से सहयोग के बजाय धमकियां मिलने लगी तो सभी छात्रों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया और जिलाधिकारी से मिलने की मांग करने लगे तभी जानकारी मिलने पर चायल विधायक संजय गुप्ता बच्चों के बीच पहुंचे और उन्होंने बच्चों को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया और अपने सामने एफआईआर दर्ज करा कर पूरी तरह सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक संजय गुप्ता के समझाने व आश्वासन पर ही छात्रों ने जाम से हटने की हामी भरी।
यह मामला है ’एस पी कान्वेट इंटर कालेज बेगम बाजार, बम्हरौली का’
आपको बता दे कि कुछ समय पहले स्कूल की करोड़ों रूपये की हेराफेरी करने के मामले में इस स्कूल का प्रबंधक विजय कुमार केशरवानी जेल भी जा चुका है। इतना सब होने के बाद भी इस स्कूल को प्रतियोगी परीक्षाओं का सेंटर बनाया गया।
इन सबसे तो एक बात साफ होती है कि सीबीएससी बोर्ड व प्रशासन में भी कही न कही खामिया है जिसका खामियाजा प्रतियोगी छात्रों को झेलना पड़ रहा है। प्रश्न तो उठता है कि सब कुछ जानते हुए बोर्ड ने ऐसे दागी और बदनाम घोटालेबाज स्कूल को सेंटर कैसे बनाया। कही न कही दाल में काला है यदि इसकी सही तरीके जांच करायी जाए तो इसमे तमाम सफेदपोश बेनकाब होगे।

Read More »

गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वितरण

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में धरीपुरवा बस्ती, वाई ब्लॉक, किदवई नगर के गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष एडवोकेट समीर शुक्ला ने बताया कि जुलाई माह से विद्यालयों में नए शिक्षण सत्र का प्रारम्भ होता है। बहुत से बच्चे शिक्षण सामग्री उपलब्ध न हो पाने के कारण विद्यालय नहीं जा पाते हैं। पनाह संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में ’’पढ़े पढ़ाएं, साक्षर बनाएं’’ अभियान चलाया जाता है। जिसके अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, रबर, कटर आदि शिक्षण सामग्री वितरित की जाती है। आज करीब 150 बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया है। पनाह संस्था द्वारा समाज सेवा का कार्य पिछले 15 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है।
प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा, ए.के.सिंह, श्याम बाजपेई, पवन श्रीवास्तव, राज वल्लभ पाण्डेय, रजत अवस्थी, नीलेश तिवारी, अजय शर्मा, सोनू पाण्डेय, प्रियांशू अवस्थी आदि उपस्थित थे। छायाकारः नीरज राजपूत

Read More »

शिकायतकर्ता निकला चोर गिरफ्तार….

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा 5 जुलाई को बकेवर थाना क्षेत्र में लूट की घटना का पुलिस ने खुलाशा किया था बकेवर पुलिस को एक व्यक्ति ने फोन किया था कि उसकी गाड़ी नेशनल हाईवे से कुछ लोग बन्दूक की बल पर बाइक को छीन लिया है और उसके हाथ में गोली मारकर फरार हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के अनुसार शिकायत दर्ज की और लुटेरो की छानबीन करने शुरू कर दी आज इटावा कोतवाली पुलिस वहाइस ख्वाजा रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी कुछ लोग पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे मोके पर ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार हुए अभियुक्तो में से 1 अभियुक्त 5 दिसम्बर को चोरी की घटना में शिकायतकर्ता भी था, पुलिस ने जब शिकायतकर्ता से इस गैंग में शामिल होने और फर्जी लूट की रिपोर्ट की बात पूछी तो उसने बताया कि हम पुलिस को फर्जी रिपोर्ट लिखवाकर बचने की कोशिश कर रहे थे पुलिस ने पकड़े गए सभी 5 आरोपियों के पास से 4 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल, 1 तमंचा 315 बोर, 1 पिस्टल 315 बोर समेत काफी जिंदा कारतूस बरामद किये है पकड़े गए सभी आरोपियों पर विभिन्न थानों क्षेत्रो में लूट के मुकदमे दर्ज है, पुलिस की इस बड़ी कामयाबी को देखते हुए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।

Read More »

दबंगों ने बाइक चला रहे युवक पर बम फेंक कर किया जानलेवा हमला

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। ओरिया खलगपुर नहर पुल के पास कोतवाली शिवली क्षेत्र के चौकी औनहाँ के अंतर्गत दबंगों ने बाइक चला रहे युवक पर बम फेंक कर किया जानलेवा हमला। बाइक से गिरने के बाद धारदार हथियारों से शरीर पर किए कई वार। औनहाँ चौकी पुलिस को भनक लगते ही पहुंची घटनास्थल घायल युवक को भिजवाया शिवली सीएचसी। जंहा से डाक्टर के द्वारा जिला अस्पताल किया गया रेफर। जहां पर जिंदगी मौत से जूझ रहा घायल युवक का चल रहा उपचार। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवकों का पहले से ही चल रहा था विवाद अभी फिलहाल में ही जेल से छूटकर आए थे और मौका लगते ही उन्होंने ओरिया खलगपुर नहर के पास मौका लगते ही घटना को दे दिया अंजाम। वही ग्रामीणों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता नजर आ रहा जिसमे घायल युवक कही ना कही उन दबंगों के रास्ते में रोड़ा बनते नजर आ रहा था।

Read More »