Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » 2018 » July » 25 (page 2)

Daily Archives: 25th July 2018

शौचालय बनवाने में जन जन को प्रधानगण जोडे़ तथा स्वच्छता के लिए करें प्रेरितः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर हिन्दी भवन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के अन्तर्गत दो चरणों में ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के अन्तर्गत ग्रामों में 1 से 31 अगस्त तक सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने अपने गांवों में शौचालय बनवाने में गांव में जागरूकता लाये तथा हर घर में शौचालय बनवाने का कार्य करे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में जन जन को जोडे तथा स्वच्छ शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें तथा ग्राम में सफाई आदि व्यवस्था के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने ग्राम प्रधानों से यह भी अनुरोध किया कि स्वच्छ शौचालय बनाने में पूरा युद्धस्तर से काम कराया जाये। जिससे कि जनपद को 15 सितंबर तक ओडीएफ कराया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रधान को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो मुझसे सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि जनपद को खुले में शौच मुक्त बनाना है तो इसमें प्रधानों की भूमिका बेहद अहम है। स्वच्छता अभियान में प्रधान बढ-चढ़कर हिस्सा ले।

Read More »

जेम पोर्टल हेतु पंजीकरण 26 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ज्नपद कानपुर देहात के स्थानीय विक्रेता (सेलर्स) जेम पोर्टल पर अपना पंजीकरण 26 जुलाई को कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक करा सकते है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने दी है।

Read More »