Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 03

Daily Archives: 3rd August 2018

जिलाधिकारी ने बैठक कर बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु स्वेक्षा से दान देने की अपील

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न संगठनों, उधमियों तथा स्वयं सेवी संगठनों पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दैवीय आपदा के कारण हो रही बारिश के चलते निचले क्षेत्रों में जल भराव की समस्या हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राहत शिविर लगाए है उन शिविरों में प्रशासन द्वारा पेयजल, खाने के सामान का वितरण निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न संगठनों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं तथा अन्य सम्भरांत लोगों से अपील करते हुए कहा कि जल भराव के कारण अति गरीब वर्ग के लोग पीड़ित है। उनकी सहायता हेतु सभी को अपनी स्वेक्षा से दान करे। जिससे उनके द्वारा दी जाने वाली मदद उन तक पहुंचे। इस पुण्य कार्य में यथा सम्भव मदद करे, जैसे कपड़े, खाने का समान, मोमबत्ती, माचिस व श्रम दान करके मदद करे हेतु अपर जिलाधिकारी वित् राजस्व संजय चैहान के मो० 9454417652, नरेश बाजपेई मो० 9454418878, जिला पूर्ति कार्यालय से संजीव मो० 9935903999 तथा विमल 9450189350 पर सम्पर्क कर सहायता कर सकते है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सतीश पाल, सिटी मजिस्ट्रेट वैभव आदि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत कैंपो का किया निरीक्षण

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बाढ़ राहत शिविरों का जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने निरीक्षण किया। बर्रा विश्व बैंक के हुलागंज प्राथमिक विद्यालय में 170 बाढ़ पीड़ितों को रोका गया है ये समस्त निवासी वरुण बिहार कच्ची बस्ती के रहने वाले है। जिलाधिकारी ने समस्त लोगों के खाने की व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा कि राहत शिविरों में डॉक्टरों की टीम मुस्तैद रहे तथा जहां जहां पानी ज्यादा भरा है। लॉडस्पीकर से एलाउंस कर फंसे लोगों को राहत कैंपो में पहुंचाया जाये।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय हेतु शुल्क न लिया जाये। उन्होंने दबौली, नरौना खेड़ा, पाण्डु नदी तथा पनकी में बने राहत कैम्पों का निरीक्षण किया।

Read More »

पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में क्रियान्वित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस को सुपोषण स्वास्थ्य मेला के रूप में कराये जाये आयोजितः मुख्य सचिव
अधिकतम तीन दिन के अन्दर हाॅट कुक्ड मील योजना का संचालन प्रत्येक दशा में प्रारम्भ करायें सुनिश्चितः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
शबरी पोषण मोबाइल एप के बेहतर संचालन कराने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों को उपलब्ध कराये जाये स्मार्ट फोनः मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुपोषण स्वास्थ्य मेला प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस को सुपोषण स्वास्थ्य मेला के रूप में आयोजित कराये जाये। उन्होंने कहा कि कुपोषण से रोकथाम हेतु यह आवश्यक है कि सभी विभाग, स्टेक होल्डर्स, अधिकारीगण व प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को पोषण की जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों से जोड़कर कुपोषण रोकथाम अभियान का अंग बनाकर जन आंदोलन चलाया जाये। उन्होंने निदेशक बाल विकास पुष्टाहार को निर्देश दिये कि अधिकतम तीन दिन के अन्दर हाॅट कुक्ड मील योजना का क्षेत्र में संचालन प्रत्येक दशा में प्रारम्भ करा दिया जाये। उन्होंने शबरी संकल्प अभियान के सफल संचालन हेतु जनपदीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शबरी पोषण मोबाइल एप का बेहतर संचालन कराने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Read More »

गंगा प्रदूषण ठेकेदार की लापरवाही से सीवर लाइन टूटने से मकान धराशायी

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। आज शुक्रवार सुबह धूमनगंज क्षेत्र हरवारा में एक मकान भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से जमींदोज हो गया। इसका निर्माण का कार्य जल संस्थान इकाई के माध्यम से होता है। मकान मालकिन अनीशा बेगम पत्नी स्वर्गीय रईस अहमद जिसका मकान संख्या 235/1, हरवारा धूमनगंज में है। अनीशा बेगम का कहना है कि अगर हम लोग आगे के कमरे में न होते तो बहुत बड़ा अनर्थ हो जाता लेकिन ऊपर वाले का शुक्रगुजार है कि हम लोग सही सलामत बच गए लेकिन मेरे मकान का बहुत बड़ा नुकसान हो गया। हम गरीब विधवा महिला के सामने रहने के लिए बहुत मुसीबत उत्पन्न हो गई है। हम बाल बच्चों का पालन पोषण करे कि घर बनवाए सरकार से विनम्र अनुरोध है कि मुझे घर बनवाने के लिए उचित मुआवजा दिया जाए और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना का पुनरावृत्ति ने हो।

Read More »

2019 का प्रदूषण फैलाने वाले हो गये गूंगे..!

जल के जलजले के पांच दिन अभी और जारी रहने की है भविष्यवाणी
लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। राजधानी में पिछले एक हफ्ते से लगातार हुई बारिश ने हजारों घर-परिवार बर्बाद कर दिए, सैकड़ों बेघर हो गये और हजारों बेघर होने के इन्तजार में हैं। गली-गली नहरें तो सड़कें नदियों में तब्दील हो गई, लाखों लोगों के घरों में पानी घुस गया बहुमंजिली इमारतों से लेकर सरकारी दफ्तरों की छतें टपकने लगी हैं। इससे हलकान लोग घरों में कैद होकर पानी निकालने के काम पर लग गये हैं। अस्पतालों तक में नये तालाब दिखाई दिए जिससे बचने की राह तलाशने में खौफजदा हैं मरीज। गड्ढा मुक्त सड़कों पर सिर्फ गड्ढे रह गये हैं। खुले मेनहोलों ने आदमी-जानवर किसी को नहीं बख्शा। बिजली उपकेंद्रों में पानी भर गया जिससे शहर के तमाम इलाके अभी भी अंधेरे में है। इस्माइलगंज और फैजुल्ला गंज के हालात बेहद खराब हैं, वहां अभी भी जलभराव से लोग परेशान हैं, विधायक नीरज वोरा ने केवल बातों के बतासे बांट कर ढाढ़स बांधने की कोशिश जरूर की।

Read More »

यमुना के जलस्तर ने बढ़ाई चिंता

गांव कुतुकपुर के समीप पहुंचा यमुना का जल स्तर
जल स्तर बढऩे से रात की नींद लेना भी हुआ मुश्किल
टूंडला, जन सामना ब्यूरों। यमुना का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। गांव कुतुकपुर के समीप यमुना का जल स्तर पहुंचने से ग्रामीण परेशानी में आ गए हैं। रात भर जाग कर ग्रामीण जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं।
बारिश के पानी से ही यमुना का जल स्तर बढ़ गया है। हथिनी कुंड से छोड़ा गया पानी अभी तक यहां नहीं आया है। यमुना किनारे बसे गांव कुतुकपुर के बाहर यमुना के पानी ने दस्तक दे दी है। पानी गांव की सीमा से टकराने लगा है। जिसे देखकर ग्रामीणों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंचने लगी हैं। गांव के रामबाबू खां बताते हैं कि पूरा गांव परेशान है।

Read More »

डाॅ0 प्रवीण को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा ने किया सम्मानित

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में बीपीटी विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रवीण कटियार को आई0एम0ए0 स्टेट सीजीपी का संयुक्त सचिव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इनके साथ डाॅ0 पंकज गुलाटी को जोन 3 का उपाध्यक्ष, डाॅ0 गुलाब अग्रवाल, डाॅ0 एस0 के0 निगम को सीडब्लूसी सदस्य चुना गया है। चुनाव अधिकारी रहे डाॅ0 अजय गोयल ने सभी परिणामों की घोषणा की। बताते चलें कि डॉ0 प्रवीण आई0एम0ए0 कानपुर के पहले से अध्यक्ष भी हैं। चिकित्सा क्षेत्र एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय में पहुँच कर डॉ0 प्रवीण कटियार को कुर्मिक्षत्रिय महासभा के डॉ0 अनिल कटियार ने शाल उढ़ाकर एवं कुर्मिक्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भाजपा नेता संजय कटियार ने कुर्मिक्षत्रिय महासभा की ओर से एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »