Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 13

Daily Archives: 13th August 2018

हाथरस जंक्शन का काका के नाम से करने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में मानसून सत्र के अन्तिम दिन शून्यकाल में बोलते हुये हाथरस से प्रतिदिन दिल्ली को जाने वाली एकमात्र रेलगाड़ी (एच.ए.डी.) में शौचालय युक्त डिब्बे न होने के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानियों के मुद्दे को उठाया तथा उक्त ट्रेन में शौचालयों युक्त डिब्बे लगाये जाने की मांग की।
संसद में शून्यकाल में बोलते हुये सांसद राजेश दिवाकर ने रेलमंत्री का ध्यान एच.ए.डी. गाड़ी (हाथरस, अलीगढ़, दिल्ली) की ओर आकर्षित करते हुये कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के जिला हाथरस से दिल्ली के लिये एकमात्र यही रेलगाड़ी चलती है, इस रेलगाड़ी में शौचालय युक्त डिब्बे न होने के कारण बुजर्ग और महिला यात्रियों को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

Read More »

मकान का ताला तोड़कर चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दाऊजी मंदिर किला स्थित स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी स्मारक मंदिर परिसर निवासी राकेश बाबू शर्मा गांधी पुत्र रामचरन शर्मा के मकान का ताला तोड़कर 10 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोर इन्वर्टर, बैटरा, गैस सिलेन्डर, होम थियेटर तथा दो हजार रूपये नगद सहित 30 हजार रूपये के सामान को चोरी कर ले गये। जिसकी सूचना पीड़ित ने रात्रि को ही पुलिस को 100 नम्बर पर दी। फिर भी पुलिस सुबह घटना स्थल पर पहुंची। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने अभी तक चोरों का पता नहीं लगाया है।

Read More »

अक्रूर इ. कालेज के निलम्बित प्रधानाचार्य के समर्थन में कई संगठन मिले एएसपी से

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अक्रूर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा द्वारा गत दिनों आरक्षण के मुद्दे को लेकर दलित छात्र-छात्राओं को जमीन पर बिठाने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने से जहां भारी हंगामा मच गया वहीं प्रिंसीपल के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई तथा निलम्बित भी कर दिया गया लेकिन अब प्रिंसीपल के समर्थन में कई संगठन उतर आये हैं और आज इन संगठनों ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है।
अक्रूर इण्टर कालेज के निलम्बित प्रधानाचार्य संजीव शर्मा के समर्थन में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा, राष्ट्रवादी पार्टी, शिवसेना तथा युनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तमाम पदाधिकारी आज अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा से मिले और उन्हें पुलिस कप्तान के नाम ज्ञापन सौंपा।

Read More »

पालिका कर्मी को 3 घण्टे प्रताड़ित करने का आरोप

पालिका में हड़ताल कीः समझौता कराया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद के एक बैकलाॅग कर्मचारी व उसके साथी को एक सभासद द्वारा 3 घण्टे तक प्रताडित करने व गाली गलौज करने के विरोध में आज पालिका के कर्मचारी हडताल पर चले गये और सभासद के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही पीडित कर्मचारी ने उक्त सभासद पर पालिका की लाइटें भी चोरी करने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है नगर पालिका परिषद के बैकलाॅक सफाई कर्मचारी हरेन्द्र कुमार इस समय पालिका प्रकाश अनुभाग में तैनात है तथा उसने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा व ईओ को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि 10 अगस्त को वह पालिकाध्यक्ष के आदेश पर घास मण्डी में बंद पडी लाइटों को सही कर रहा था और 6 लाइटें चालू भी कर दीं लेकिन तभी अधिशासी अधिकारी के घर का पंखा तत्काल ठीक कराने की सूचना आयी तो वह जाने लगा लेकिन एक सभासद ने उसे रोक लिया और पालिका की हाइड्रोलिक गाडी को भी खडा करा लिया। कर्मचारी का आरोप है कि क्षेत्रीय सभा ने उसे व उसके साथी कर्मचारी को 3 घण्टे तक प्रताडित किया तथा उसका यह भी आरोप है कि उन्होंने एलईडी लाइटें भी चोरी कर लीं।

Read More »

दुर्गा पूजा महोत्सव में विकलांगों को मिलेगी विशेष सुविधाएं

रजिस्ट्रेशन कराने वाले विकलांगों को गाड़ी भेजकर कराए जाएंगे दर्शन
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोजक कार्यक्रम को भव्य बनाने की योजना तैयार करने में जुटे हैं। इस बार विकलांगों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।
श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव नगला मस्जिद की बैठक रविवार देर शाम लाइनपार में हुई। कमेटी अध्यक्ष बाबूलाल ने बताया कि इस बार कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जाएगा। महोत्सव के दौरान विकलांग भीड़ अधिक होने के कारण ठीक से दर्शन नहीं कर पाते। इसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बार विकलांगों को दर्शन कराने की अलग से व्यवस्था की गई है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले विकलांगों को गाड़ी घर से लेकर आएगी और दर्शन कराने के बाद वापस घर पर छोड़ेगी। इसके लिए विकलांग श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा। कमेटी का कोई भी सदस्य प्रांगण में शराब पीकर नहीं आएगा। व्यवस्थाओं को लेकर दो पुरूषों की टीम के साथ एक महिला की टीम भी रहेगी। विकलांगों के लिए एक अलग से टीम बनाई जाएगी। संस्था द्वारा गरीब कन्याओं के विवाह भी संपन्न कराए जाएंगे। बैठक में नंदकिशोर पंकज, अनुुज वर्मा, भानुप्रताप, लाल सिंह, भागीरथ, सोहनलाल, नवीन कुमार, प्रताप सिंह, केशव सिंह, रामसेवक, रामनाथ भास्कर, जमालुद्दीन, गोगे, रविन्द्र, अजीत, मोहम्मद हुुसैन, अब्दुल सत्तार, रवि कर्दम, बबलू, विनीत तोमर, सोनू अंसार आदि मौजूद रहे।

Read More »

तीन आरोपियों को पाॅच-पाॅच वर्ष का कारावास एवं जुर्माना

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0 1 इन्द्रीश कुमार ने आपराधिक मानव बध करने के प्रयत्न के आरोपी दो पुत्र एवं पिता सहित तीन आरोपियों को पाॅच-पाॅच वर्ष का कारावास एवं आठ-आठ हजार रूपये जुर्माने की सजा से दण्डित किया। जुर्माना अदा न करने पर प्रत्येक को नौ माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
मामला थाना लाइनपार से जुड़ा है। वादी दिलीप कुमार पुत्र मुरारीलाल राठौर निवासी मेहताब नगर फिरोजाबाद ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि 25 दिसम्बर 2012 को सांय 8.30 बजे उसकी लकड़ी की टाल पर टाटा मैजिक से लकड़ी उतर रही थी जिसको लेकर सुखलाल पुत्र सालिगराम, धर्मेन्द्र व बबलू पुत्रगण सुखलाल राठौर निवासी छोटेलाल इन्टर कालेज के पास महताब नगर थाना लाइनपार फिरोजाबाद आदि गाली गलौज करने लगे। मना करने पर सभी लोगों ने उसके भाई प्रदीप के साथ मारपीट शुरू दी। सभी के पास लाठी डंडे थे।

Read More »

शिवालयों में गूंजी हर-हर महादेव की गूंज

जगह-जगह हुआ भगवान महादेव का जलाभिषेक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सावन के तीसरेे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्वालु पूजा अर्चना करने के लिए लाइन में लगे रहे। पूजा अर्चना करने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। सुबह से ही शिवालयों को फूलों और विद्युत झालरों से सजाया गया था। वहीं शाम को शिवालय में भव्य फूल बंगला सजाया गया।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को सुबह से शिवभक्त पूजा अर्चना को सक्रिय थे। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतारें नजर आईं। मोहल्ला दुली स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर के बाहर वेलपत्र, फूल एवं धतूरे एवं मालाओं की दुकानें सजीं थी। महादेव की पूजा अर्चना को मंदिर में श्रद्धालुजनों की कतार लगी थी।

Read More »

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 380 वीं जंयती

मेयर ने रसूलपुर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला राठौर महासभा के द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 380 वीं जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर नूतन राठौर ने दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर अभिषेक एवं माल्यार्पण किया। इस दौरान समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर की अध्यक्षता में राठौर धर्मशाला रसूलपुर पर झण्डारोहण किया गया। इसके बाद रसूलपुर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर मेयर नूतन राठौर व राजकुमार राठौर ने दुग्धाभिषेक व माल्यार्पण किया। इस दौरान समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। समाज के लोगों राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद राठौर धर्मशाला पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान समाज के लोगों ने राष्ट्रवीर दुर्गादास के जीवन पर प्रकाश डाला। उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मंगलसिह राठौर, नरेन्द्र राठौर, सुरेन्द्र राठौर, उमेश राठौर, मुकुल आदि मौजूद रहे।

Read More »

एशियन इंजीनियरिंग कालेज ने वृक्षारोपण करवाया

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शेखूपुर बाघपुर कानपुर देहात में बने एशियन इंजीनियरिंग कालेज में एसडीएम राम शिरोमणि व लेखपाल मिलन सहित एशियन कालेज के वाइस चेयरमैन पंकज सचान के साथ वृक्षारोपण करवाया एशियन कालेज में एसडीएम राम शिरोमणि ने समस्त अध्यापकों व छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया एशियन कालेज के हेड पंकज सचान से जब संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया वृक्षारोपण करना सभी का दायित्व है। पौधे हमे प्राणवायु देते है इनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। हम सब मिलकर अधिकाधिक पौधों का रोपण करे। जिससे वायुमंडल स्वक्ष रहे पंकज जी ने साथ ही बताया पौधारोपण कर वायुमंडल को साफ स्वच्छ रखने में हम सब को अपना सहयोग देना चाहिए प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पेड़ का रोपण जरुर करना चाहिए एशियन कालेज परिसर में 1500 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था

Read More »

जहर एवं सर्प के डसने से दो अकाल मौतें

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में सर्प के डसने व जहर पीने से 2 लोग काल के गाल में समा गए। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम तेज पुर निवासी राजू सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार अपराहन लगभग 6:00 बजे मेरी मां छेदाना 48 वर्ष जानवरों का चारा काटने खेतों में गई थी जहां जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे उनकी मौत हो गई है। दूसरी घटना ग्राम लौकहा में हुई यहां मानसिक परेशानी से जूझ रहे युवक ने मौत को गले लगा लिया। लौकहा गांव निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि ग्राम राहा निवासी दुर्गा प्रसाद का पुत्र पप्पू उम्र 40 वर्ष करीब 6- 7 सालों से अपनी ससुराल लौकहा में रह रहा था। बीती रात जहर खाने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

 

Read More »