Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 17 (page 2)

Daily Archives: 17th August 2018

पंचायत राज सदस्यों, प्रधानों व उप प्रधानों का निर्वाचन अब मतदान 21 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग की संशोधित अधिसूचना के तहत पंचायत उप निर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 17 अगस्त 2018 के स्थान पर दिनांक 21 अगस्त 2018 को एवं मतगणना दिनांक 20 अगस्त के स्थान पर दिनांक 24 अगस्त 2018 को कराये जाने के निर्देश दिये गये है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के नियम 14 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उपरोक्त संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड अकबरपुर की ग्राम पंचायत सरायं हरपाली एवं विकास खण्ड सरवनखेडा की ग्राम पंचायत शाहजहांपुर निनायां के प्रधान पद का उप निर्वाचन कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि संशोधित समय सारणी मतदान का दिनांक व समय 21 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक तथा मतगणना का दिनांक व समय 24 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

अटल जी के सम्मान में बंद रहा गोविंद नगर बाजार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के गुरुवार को निधन पर गोविंद नगर बाजार शुक्रवार को पूर्ण रुप से बंद रहा। सुबह इक्का दुक्का जो दुकानें खुली उन्हें आसपास के लोगों व दुकानदारों ने उलाहना देकर बंद करा दिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (श्याम बिहारी मिश्र )एवं कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अटल जी के निधन पर उनके सम्मान में शुक्रवार को संपूर्ण बाजार बंद का आव्हान किया गया था। इस पर गोविंद व्यपार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश वीर आर्य ने भी व्यापारियों से चर्चा कर बंदी का समर्थन किया व शुक्रवार को अटल जी के सम्मान में गोविंद नगर का संपूर्ण बाजार बंद रखा गया। व्यापारियों ने बाजार में श्रद्धांजलि सभा कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर व्यपारियों ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई ऐसे अकेले नेता थे जिन्हें विपक्षी दल भी बहुत पसंद करते थे। आज की राजनीति में ऐसा असंभव है। संसद मे चर्चा के दौरान भी जब सत्ता व विपक्ष में गरमा-गरम बहस होती थी तो वे अपनी वाकपटुता से माहौल को खुशमय बना देते थे। वे एक अच्छे राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ अच्छे कवि भी थे। उनके निधन से जो भारतीय राजनीति में रिक्तता आई है। उसे फिलहाल जल्दी भरना असंभव है। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रुप से प्रकाश वीर आर्य, राजेश श्रीवास्तव, उपसभापति नगर निगम नवीन पंडित, अंकुर खन्ना, सुरेन्द्र कुमार गेरा, राजकुमार गौतम, सर्वेश सोनकर, प्रकाश सिंह चैहान, नीतू सिंह सेंगर, शम्मी भल्ला, धर्मेंद्र राय आदि थे।

Read More »

भैय्या जी सुपरहिट में एक बंगाली लेखक का रोल निभाएंगे श्रेयस तलपडे

मुंबईः जन सामना ब्यूरो। व्यावसायिक रूप से सफल ब्लॉकबस्टर गोलमाल अगेन में दिखे अभिनेता श्रेयस तलपडे जल्द ही भैय्या जी सुपरहिट नाम की आगामी एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए तैयार हैं। फिल्म में शानदार कलाकार शामिल हैं और इसमें श्रेयस का एक बंगाली लेखक के रूप में एक प्रमुख किरदार है।
श्रेयस, जो अपने किरदार की आत्मा में समा जाने के लिए जाने जाते हैं, अपने चरित्र के साथ न्याय करने और स्क्रीन पर प्रभावी ढंग से उसे चित्रित करने के लिए बंगाली भाषा और उसकी बारीकियों को सीख रहे हैं।
श्रेयस अपने करीबी दोस्त और अभिनेत्री सेलिना जेटली से बंगाली भाषा सीख रहे हैं, जो खुद बंगाली हैं। दोनों ने अतीत में एक साथ काम किया है और आखिरी बार 2009 की फिल्म पेइंग गेस्ट में उन्हें साथ देखा गया था। ये दोनों दोस्त और सह-अभिनेता के रूप में एक मजबूत संबंध साझा करते हैं। इसके अलावा, श्रेयस लेखक अपने चरित्र को समझने के लिए कॉमेडी शैली की कई किताबें और उपन्यास भी पढ़ रहे हैं।
सेलिना के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए श्रेयस कहते हैं, गोलमाल रिटर्न्स और पेइंग गेस्ट में काम करते समय हम एक अच्छे दोस्त बन गए थे। पेइंग गेस्ट के लिए शूटिंग करते समय, मेरी पत्नी दीप्ति और सेलिना भी अच्छे दोस्त बन गए थे और अक्सर खरीदारी के लिए साथ बाहर जातीं थी. हम अक्सर एक-दूसरे के घर जाते थे। तभी मुझे पता चला कि सेलिना बहुत अच्छी बंगाली बोलती है और मैं यह जानकर हैरान था. उन्होंने आगे कहा, जब मुझे ये भूमिका मिली, तो सेलिना ही वह पहली व्यक्ति है, जिनका ख्याल मेरे दिमाग में आया. मैं बंगाली भाषा की बोली, बारीकियों, उच्चारण आदि समझना चाहता था। सेलिना और मैं एक शानदार संबंध और दोस्ती साझा करते हैं। उसने मुझे इस भाषा को समझने में काफी मदद की और मुझे बहुत सारे सुझाव दिए, जिससे मुझे अपने चरित्र की तैयारी में मदद मिली।

Read More »