Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 18 (page 3)

Daily Archives: 18th August 2018

थाना समाधान दिवस में चौकीदार सीपाहीलाल पर 10 विस्वा भूमि जबरन कब्जा करने की शिकायत

रुरा कानपुर देहात, लालू भदौरिया। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार अर्चना पाण्डेय व थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ जिसमे कई गांवों से लगभग आधा दर्जन शिकायते आई थाना के सराया गांव के वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उनके गाँव के चैकीदार सीपाहीलाल ने उनकी पैतृक 10 विस्वा भूमि जबरन जोत कर कब्जा कर लिया है। जिसका विरोध करने पर गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। जिस पर नायब तहसीलदार ने उक्त भूमि के पैमाइस करने के सम्बन्धित लेखपाल को निर्देश दिया इस दौरान थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी, राजीव कुमार, उम्मेद सिंह चौहान, देवेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Read More »

ग्राम सरैया में सरकारी मानक के अनुरुप शौचालय बनाये जाने की मांग की गई

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप ग्राम सरैया में सरकारी मानक के अनुरुप शौचालय बनाये जाने की मांग की और बीडीओ को तत्काल रूप से आदेशित करने को कहा। उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र को लेते ही बीडीओ मैथा को निर्देशित किया कि सभी ग्रामीणों को सरकारी मानक के रूप में शौचालय बनवाये जाने का कार्य किया जाए और जल्द ही कार्यवाही करते हूये प्रेषित करने को कहा। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को अपनी समस्या को अवगत करा कर शौचालय बनाये जाने की मांग करते मैथा तहसील प्रांगण में जा पहुंचे। लायर्स एसोसिएशन मैथा अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारी मैथा के साथ चर्चा की मैथा उपजिलाधिकारी से सांत्वना मिलने के बाद सभी ग्रामीण वापस गांव लौटे। वही मुख्य रूप से रामप्रताप चौहान एडवोकेट, अनुराग स्वर्णकार, ममता, राजा, देवेन्द्र, तेज बहादुर, रामसिंह, शीला, रामबहादुर आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

बिना बिजली के 4 साल से ग्रामीणों को विधुत विभाग भेज रहा बिजली का बिल ग्रामीण परेशान

13 साल पहले गांव के बाहर बिजली की लाइन उसके बाद भी गांवों में बिजली की सुविधा नहीं
सैनिक छविराम लगा रहा अधिकारियों के चक्कर
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। 13 साल पहले गांव के बाहर लगाये गए खम्भे के बाद भी नहीं पहुंची बोझा गांव के अंदर बिजली। ग्रामीणों के बिना बिजली की सुविधा दिए बगैर ही 4 सालों से लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे है। वहीं सैनिक छविराम कश्यप ने बताया कि वह समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है। उन्होंने यह भी बताया कि उनको समाज सेवा के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है आप को बता दे कि छवि राम देश सेवा सीमा पर तैनात होकर देश सेवा पूरी ईमानदारी के साथ निभाते है। जब वह छुट्टी पर अपने गांव बोझा कानपुर नगर आते है तो वह समाज सेवा करते है। फिर भी उनको व उनके गांव वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों को लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे है। बिजली का इस्तेमाल किये बगैर ही उनको इस तरह विधुत विभाग द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

Read More »