Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 19 (page 2)

Daily Archives: 19th August 2018

प्राचीन जागेश्वर मंदिर के शिवलिंग की वजह से कस्बे का नाम पड़ा शिवली

शिवली कानपूर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली क्षेत्र के पांडव नदी के समीप स्थित प्राचीन जागेश्वर मंदिर इसी शिवलिंग की वजह से कस्बे का नाम पड़ा शिवली। इसी मंदिर में विराजमान है अवढर दानी भोलेबाबा शिवलिंग जिसके बारे में मान्यता है की वह स्वयं धरती से प्रकट हुए है। बताते चले की प्राचीन समय में बंजारों की एक गाय टीले पर एक जगह दूध गिराने लगती थी । चरवाहों को शंका होने पर उन लोगो ने यहाँ खुदाई करवाई तो यहाँ शिवलिंग पाई गयी।
18वीं शताब्दी में शिव जी के परमभक्त देवनाथ दुबे ने मंदिर और तालाब का निर्माण करवाया था। अव यहाँ पर कई देवी देवताओ के मंदिर स्थापित हो चुके है। मंदिर के बारे में मान्यता है की यह भोले बाबा का सच्चा दरबार है। यहाँ श्रद्धालुवो का हुजूम लगा रहता है।
यहाँ के श्राद्धलुओ का मानना है की जो बाबा भोलेनाथ से सच्चे दिल से मन्नत मागता है बाबा उसे पूरा करते है। सावन में हजारों की संख्या में दूर दराज के क्षेत्रों से यंहा महादेव के दर्शनों को श्रद्धालु पँहुचते है मान्यता है कि जागेश्वर मन्दिर के शिवलिंग का दूसरा छोर पाताल से जुड़ा है शिवलिंग के अभिषेक से सुख सम्रद्धि की प्राप्ति होती है। मंदिर के पुजारी राकेश ने बताया मन्दिर में प्रतिवर्षो की भांति इस बार भी रक्षाबंधन के दिन व बाबा भोले का श्रंगार कर मन्दिर को सझाया जाता है। रात में भजन कीर्तन व जागरण का कार्यक्रम किया जाता है इसमें कलाकार भगवान के भेषभूषा में कार्यक्रम करते है। ये देखने के लिये दूरदराज से काफी लोगों का जमावड़ा लगता है। मंदिर परिसर के कार्यकर्ता सभी आये हुए श्रद्धालु के बैठने की व्यवस्था करते है। भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसे सभी श्रथालु शांति के साथ सभी कार्यक्रम का लुत्फ उठाते है।

Read More »

अटल जी के निधन पर नगर पंचायत शिवली कार्यालय में शोक सभा का आयोजन

शिवली कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। भारत में प्रखर वक्ता महान कवि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर सोमवार को नगर पंचायत शिवली कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। शोक सभा के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार उर्फ मुन्नू शुक्ला ने बताया कि सोमवार को शाम चार बजे आयोजित होने वाली शोक सभा में क्षेत्रीय भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले एवं कई भाजपा नेता मौजूद रहेंगे चेयरमैन शिवली कस्बा एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर महान राष्ट्र नायक को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

Read More »