Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 23

Daily Archives: 23rd August 2018

घर से खेलने के लिए निकले दो मासूम बालक अचानक गायब

शिवली कानपूर देहात, जितेन्द्र कुमार। बुधवार सुबह मकरंदपुर बंथ गांव में घर से खेलने के लिए निकले दो मासूम बालक अचानक गायब हुए बालकों के लापता होने से उनके परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित परिवार ने अज्ञात के खिलाफ बालकों के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के मकरंदपुर बंनथा गांव निवासी जयकरण ने पुलिस को बताया कि बीते बुधवार की सुबह करीब आठ बजे उसके भाई बाबूराम का 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक गांव के ही निवासी मुन्ना पाल के आठ वर्षीय पुत्र अनुराग के साथ घर से बाहर खेलने के लिए गया था काफी देर तक घर वापस न लौटने पर उन लोगों को काफी चिंता हुई तो गांव वालों के सहयोग से उक्त दोनों बच्चों की गांव व आसपास तलाश की गई लेकिन दोनों बच्चों का कहीं सुराग नहीं लगा। दोनों बच्चे मैथा कस्बा स्थित भास्करानंद विद्यालय में पढ़ते हैं। अभिषेक कक्षा आठ का छात्र है जबकि अनुराग कक्षा दो का। अभिषेक मटमैले रंग का लोगों वा सफेद रंग की सेंडो बनियान पहने हुए हैं। वही अनुराग ने नीले रंग का हाफ पैंट एवं हरे रंग की गोल गले की टी शर्ट पहन रखी है। प्रभारी कोतवाल इंद्रपाल सिंह ने बताया की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Read More »

भाजपा सरकार में पुलिस की दबंगई फोटो स्टेट के रूपये लेने पर मारपीट

आक्रोशित दुकानदारों ने जिलाधिकारी को दिया शिकायतपत्र
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भाजपा सरकार में पुलिस पर जनता ने लगाया दबंगई को आरोप, आक्रोशित दुकानदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पुलिस उत्पीडन रोकने के लिए गुहार लगायी।
गुरूवार की दोपहर शिकोहाबाद क्षेत्र सुदामापुरी निवासी विनोद कुमार के साथ दर्जनों दुकान दारों ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उन्होने कहा कि थाना शिकोहाबाद के मुन्सी नरेन्द्र गौतम द्वारा आकाश सक्सैना नामक फोटे स्टेट दुकानदार के साथ मारपीट कर थाने ले जाना जहाॅ उसके साथ उत्पीडन करते हुए आगे देखने की बात कही। आक्रोशित दुकानदारों को देख उसको छोड दिया गया। आरोप लगाया कि थाने के लोग फोटो स्टेट की दुकान पर फ्रीम में फोटो स्टेट कराना चहाते है। रूपये माॅगने पर मारपीट करते है। येसा ही आकाश के साथ किया गया था। थाने की फोटो स्टेट के 60 रूपये लेना उसको महंगा पड गया। शिकायत करने वालों में देवेन्द्र कुकार संदीप कुमार, राजू विनय कुमार, निर्दोष , सुरेन्द्र आदि दर्जनों लोग थे।

Read More »

निर्माणधीन मेडीकल कालेज का नाम अटल के नाम पर हो की माॅग

भाजपा नेताओं ने मुख्यमन्त्री के नाम दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी के महानगर जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाईयों ने मुख्यमन्त्री के नाम जिलाधिकारी नेहा शर्मा को एक ज्ञापन दिया। जिसमें जनपद में निर्माणधीन मेडिकल काॅलेज व हाॅस्पीटल का नाम कारण पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर किये जाने की माॅग की है।
भारतीय जनता पार्टी महानगर जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने नेत्त्व में दर्जनों भाजपा नेता गुरूवार की दोपहर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कार्यालय दबरई पहुंच कर एक ज्ञापन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम दिया। जिसमें भाजपा नेताओं ने माॅग की है। कि जनपद में केन्द्र व प्रदेश की सरकार के सहयोग से एक मेडिकल काॅलेज, हाॅस्पीटल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आस-पास के सैकडों गांव व जिलों की सीमाओं तक रोगियों की सेवा में कार्य करेगा। उक्त नवनिर्माणधीन मेडिकल कालेज का नामकरण स्व0 पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से किया जाना लाखों -लाख भावनाओं के अनुरूप होगा।

Read More »

परीक्षाफल घोषित न होने पर दर्जनों छात्रों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। टूण्डला क्षेत्र बंशीधर महाविद्यालय के छात्रों ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें परीक्षाफल घोषित कराने की माॅग की है।
बताते चले कि विगत स0 2017-18 में बंशीधर महाविद्यालय के लगभग 100 बच्चो ने बीए- द्वितीय वर्ष, बीकाॅम द्वितीय वर्ष की परीक्षा चौधरी मुल्तानसिंह महावि़द्यालय में परीक्षा केन्द्र होने पर दी थी। लेकिन आज तक परीक्षा फल घोषित नही किया गया है। जबकि महाविद्यायल प्रबन्धक प्रार्चाय सन्तुष्टि पूर्ण जबाब भी नही दे रहे है। इस कारण गुरूवार को शिवानी शर्मा कुमकुम आंकाक्षा जैन सृष्टि चतुर्वेदी के साथ -साथ दर्जनों छात्र-छात्रों ने जिला धिकारी नेहा शर्मा से मिलकर समस्या का निस्तारण कराने का आग्रय किया है। वही छात्राओं ने बताया सामूहिक नकल होने का हवाला भी दिया है। जबकि परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे।

Read More »

मारपीट में मासूम सहित दो लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में मासूम बच्चे सहित दो लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के छारबाग गुरूनगर निवासी 37 वर्षीय बसन्तसिंह पुत्र राजकरनसिंह को बल्ले नामक युवक ने मारपीट कर सिर फोड दिया। जिससे वह लहु-लुहान हो गया। घायल बसन्त ने मारपीट करने वाले के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का उपचार डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया। घायल की माने तो बल्ले दबंगई के चलते शराब के लिए रूपये माॅग रहा था। मना करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। वही दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव नगला तुर्किया निवासी रामरतन के सात वर्षीय पुत्र सचिन को बच्चो को लेकर हुए विवाद में अवदेश नामक युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया। सचिन के परिजनों ने भी मारपीट करने वाले के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल बालक का जिला अस्पताल में उपचार , डाक्टरी परीक्षण भी कराया।

Read More »

विद्युत करंट लगने से युवक अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर में विद्युत करंट लगने से एक युवक अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूपुर निवासी 18 वर्षीय राजेश उर्फ राजा पुत्र चन्द्रवीर अपने घर पर विगत रात्रि में विद्युत लाइट सही कर रहा था। उसी दौरान उसको जोरदार करंट लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। जिसको परिजनों ने आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

घर पर सो रही किशोरी के ऊपर डाला ज्वलनशील पदार्थ झुलसी

पड़ोस के युवक पर लगाया परिजनों ने आरोप थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला में घर की छत पर सो रही किशोरी के ऊपर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर बुरी तरह से झुलसा दिया। जिसको उपचार के लिए आगरा भेजा गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला निवासी राजपाल अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। उसकी 17 वर्षीय पुत्री कु0 दीक्षा विगत रात्रि में अपने घर की छत पर सो रही थी। अर्धरात्रि के बाद किशोरी के चीखने की आवाज आयी। तो परिजनों में हडकम्प मच गया, देखा तो दीक्षा बुरी तरह से तेजाब से झुलसी हुई थी। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गये। उसी दौरान घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुचे चैकी प्रभारी सुहाग नगर संजय सिंह झुलसी किशोरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गये। जहां उसकी हालत नाजुक देखने के बाद उपचार के लिए आगरा भेजा गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पडोस के ही अभिषेक नामक युवक पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है मकान स्वामी सियाराम की बच्चा का भी हाथ झुलस गया है। जो उसके पास ही सो रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

टीबी की बीमारी के चलते व्यक्ति की अस्पताल में मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत कई दिनों से जिला अस्पताल के टीवी बार्ड में भर्ती एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।
बताते चले कि विगत चार अगस्त 2018 को दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी 60 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र स्व0 लेखराज को पुष्पादेवी नामक महिला द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में टीवी की बीमारी के चलते भर्ती कराया था। उपचार के दौरान एक -दो दिन परिजन उसके पास रहे उसके बाद उसको छोड कर चले गये। विगत रात्रि में उपचार के दौरान अशोक की मौत हो गयी। अस्पताल के लोगो ने महिला से सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन महिला से सम्पर्क नही हो सका तो शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाते हुए घटना की जानकारी लिखित रूप से अस्पताल प्रशासन के लोगो द्वारा थाना उत्तर को दी। समाचार लिखे जाने तक परिजन जिला अस्पताल नहीं पहुंच सके।

Read More »

मतदेय स्थलों की सूची का हुआ प्रकाशन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मतदेय स्थलों के संभाजन की जानकारी देते हुए बताया कि 42-कन्नौज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 205-रसूलाबाद(अ0जा0), 44-अकबरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 206-अकबरपुर रनियां, 41-इटावा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 207 सिकन्दरा एवं 45-जालौन संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत 208-भोगनीपुर विधानसभा की मतदेय स्थलों सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदेय स्थलों की सूची को देखने के लिए सभी तहसील कार्यालय व निर्वाचन कार्यालय में देख सकते है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी व तहसील दार को निर्देश दिये है कि मतदेय स्थलों के संबंध में लोगों को बताये कि मतदेय स्थलों की प्रकाशन सूची उपलब्ध है जिसको देखना है वह तहसील व निर्वाचन कार्यालय मुख्यालय में जाकर देख सकते है।

Read More »

बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत

झींझक कानपुर देहात, मोहित बाथम। गुरुवार आज सुबह बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 11 हजार लाइन के चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया हंगामा। सूचना पर मौके पर पहुँची उपजिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने जेई के ऊपर उचित कार्यवाही करवाते हुए। लोगों को शांत कर व उचित मुआबजा दिलाने की बात कहकर जाम खुलवाया।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के कस्बा झींझक के वार्ड़ नम्बर 08 पटेल नगर निवासी रामसिंह संखवार की करीब 18 वर्षीय पुत्री सरस्वती जो कि बीएससी की छात्रा थी। सुबह करीब 7 बजे दूध लेने जा रही थी तभी रास्ते मंे लटक रहे 11 हजार लाइन विद्युत जर्जर तार की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया ये तार काफी दिनों से हादसे को दावत दे रहा था। जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्रीय जेई को की थी। लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते हादसे की शिकार एक युवती बन गई। ग्रामीणों की माने तो जेई की खुली लापरवाही सामने आई थी। जिसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सिंकदरा, रसूलाबाद मार्ग जाम करते हुए। बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा शुरु कर दिया मौके पर पहुँचकर थाना मंगलपुर पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर जाम खुलवा दिया। पिता रामसिंह संखवार की तहरीर पर विद्युत विभाग के जेई सचिन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई। हादसा होने की सूचना पर तत्काल प्रभाव से कस्बा झींझक पहुँची दीपाली कौशिक उपजिलाधिकारी डेरापुर ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और मुआवजा दिलाए जाने की बात कही। थानाध्यक्ष मंगलपुर तुलसीराम पाण्डेय ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर जेई के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Read More »