Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 25

Daily Archives: 25th August 2018

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल जी के श्रद्धांजली में उमड़ा जन सैलाब

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। इलाहाबाद वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद साहू एवं प्रधान प्रतिनिधी मो. कमाल हाशमी के अथक प्रयास से पजावा एवं बाकराबाद वासियों को मिली एक सौगात यहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल टू अर्बन के अंतर्गत के. डी. कानवेन्ट स्कूल बेगम बाजार, बमरौली, भगवतपुर मोड़ से पजावा बाकराबाद पंडित शिद्ध नारायण पांडेय के घर के आगे, दिनेश पांडेय के घर तक, इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण का कार्य होना है। जिसकी लंबाई लगभग 1200 मीटर है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है।
इसी जगह से कल शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थिकलश को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बेगम बाजार, भगवतपुर मोड़ पर लेकर आए। प्रधान प्रतिनिधी मो. कमाल हाशमी एवं भाजपा नेता फूलचंद साहू उनके बङे पुत्र युवा नेता राबिन साहू एवं गाँव के तमाम सम्मानित व्यक्तियों ने श्रद्धांजली दी। बताते चले यह रोड स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नामकरण से प्रस्ताव पारित हुआ है।

Read More »

डीएम ने किया सरकारी ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण

ट्रामा सेंटर के बाहर खड़ी प्राइवेट पांच एम्बुलेंस को सीज करने के निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान काफी खामियां मिलने पर तत्काल सुधारने की सीएमएस को हिदायत दी। वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ट्रामा सेंटर के बाहर खड़ी पांच प्राइवेट एम्बुलेंस को सीज करने के निर्देश दिए।
विगत दिनों वर्न वार्ड में बच्चे की मौत होने पर नगर विधायक मनीष असीजा ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ लखनऊ स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा था। अस्पताल में मिल रही सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा शुक्रवार की सुबह अचानक निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंच गयी। जहां प्राईवेट एम्बुलेंसों को देख काफी नाराज दिखी। उन्होंने मौके पर खडी पांच एम्बुलेंसों को सीज करने के निर्देश चैकी इंचार्ज को दिए। सरकारी ट्रामा सेन्टर पहंुचने के बाद वहां का रख-रखाव व मरीजों के साथ व्यवहार की जानकारी करते हुए ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीजों से भी जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी कैमरा कक्ष में पहंुची उसके बाद आपातकाल विभाग के कक्ष में रखे रजिस्टरों को देखा और कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई रख रखाव में मिली खमियों को शीघ्र ही निस्तारण करने के आदेश सीएमएस डा. आर के पाण्डे को दिये।

Read More »