Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 30

Daily Archives: 30th August 2018

दीवार गिरने से मासूम की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम फत्तेपुर में कच्ची दीवार गिरने से उसकी चपेट में आए मासूम की मौत हो गई तथा बालिका घायल हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार आज सुबह करीब 10ः00 बजे ग्राम फत्तेपुर परास निवासी बनवारीलाल संखवार की कमजोर दीवार अचानक ढह गई पड़ोसी अरविंद संखवार के घर में मलवा गिरने से अरविंद के घर के अंदर छाई गई मोमिया के नीचे सो रहे अरविंद के पुत्र पप्पू 6 वर्ष, एक 4 वर्षीय बालिका पिंकी दीवार के मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए। जिन्हें निकालकर प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया गया। पप्पू की हालत बिगड़ने पर घर वाले उसे लेकर घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। बालिका का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

Read More »

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन भी कर्मचारी शिक्षक व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के बैनर तले धरना प्रदर्शन करते रहे और उन्होंने कार्य बहिष्कार जारी रखा धरने में प्रमुख रूप से जय वीर सिंह यादव अरुण कुमार पांडे नवनीत मिश्रा प्रवीण कुमार रामबाबू संदीप रीना बाजपेई अनु प्रभा यादव रीना सिंह आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन जारी रख अपनी मांग की आवाज उठाते रहे।

Read More »

ट्रक की टक्कर लगने से युवक घायल हो गया

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती शाम रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दुर्घटना में युवक घायल हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पूर्वी निवासी रामचंद्र सचान का पुत्र सुमित सचान 45 वर्ष बाइक द्वारा गुजेला से घाटमपुर आ रहा था। रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने ट्रक की टक्कर लगने से सुमित घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।

Read More »

दुर्घटना में शिक्षामित्र की मौत भाई घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से घाटमपुर की ओर आ रही शिक्षामित्र की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई, वहीं भाई को मामूली चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम बरौली घटवा निवासी दीप कमल सचान की पत्नी अमृता सचान 35 वर्ष शिक्षामित्र थी। आज अपराहन नम्रता सचान अपने भाई प्रखर सचान निवासी ग्राम सवाईपुर थाना सजेती के साथ मोटरसाइकिल द्वारा भदरस गांव की ओर से घाटमपुर आ रही थी। मुगल रोड हाईवे पर चढ़ते ही शहनाई गेस्ट हाउस के सामने पीछे से आए ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे नम्रता बाइक के दाई ओर गिरने से ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

पुलिस उच्च अधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पान पुड़िया और सिगरेट के पैसे मांगने पर नशेबाज दबंगों ने दुकानदार को पटक-पटक कर मारा पीड़ित की शिकायत जब पुलिस ने नहीं लिखी तो उसने उच्चाधिकारियों के चौखट पर न्याय की गुहार लगाई। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम बरौली निवासी गोरेलाल संखवार के पुत्र श्री कृष्ण संखवार ने बताया कि बीती 22 अगस्त को अपराहन करीब 4ः00 बजे वह अपनी पान पुड़िया की गुमटी में बैठा था तभी गांव के कुलदीप दीक्षित शुभम दीक्षित अपने दो साथियों के साथ शराब के नशे में उसकी गुमटी पर पहुंचे और पान मसाला गुटखा सिगरेट आदि पीने के बाद चल दिए। पैसे मांगने पर चारों ने मिलकर उसे जमकर मारा जिससे उसके बाएं हाथ की हड्डी व दाहिने हाथ की उंगली टूट गई। बचाने दौड़ी मां सोमवती को भी दबंगों ने मारा और उसके कपड़े फाड़ दिए। तथा जातिसूचक गालियां दी पीड़ित ने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उसे टरका दिया पीड़ित ने पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर जोन के दरबार में न्याय की गुहार लगाई जहां से आदेश होने पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Read More »

रजत श्री फाउण्डेशन ने आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया

कानपुर, श्यामू वर्मा। रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए अरविंद सिंह ने बताया कि डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन 2 प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। जिसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण 30 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगा। यह फॉर्म 7 अक्टूबर तक के लिए ही मान्य होगा। जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक हो। वह हमारी वेबसाइट या हमारे ऑफिस से फॉर्म ले सकते हैं। सोलो डांस प्रतिभागियों को तो ग्रुप में बांटा गया है। जूनियर ग्रुप 5 से 15 वर्ष व सीनियर ग्रुप 15 से 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए। लेकिन ड्यूट डांस व ग्रुप डांस के लिए उनकी बाधित नहीं होगी। समिति के द्वारा डांस कानपुर डांस का ऑडिशन कुल 5 दिनों में 9, 16, 30 व 30 सितंबर एवं 7 अक्टूबर को होगा। प्री फिनाले 21 अक्टूबर व सेमी फिनाले 28 अक्टूबर एवं ग्रांड फिनाले 3 नवंबर को होगा। कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि सेमी फिनाले से आए हुए 40 प्रतिभावान विजेताओं को फाइनल में अवसर मिलेगा।

Read More »

सपा संरक्षक मुलायम सिंह के दोस्त पूर्व सांसद बाबू दर्शन सिंह का निधन

बीमारी से इटावा में हुआ निधन, सपा से राज्यसभा सदस्य रहे थे दर्शन सिंह
राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई
सैफई इटावा, सुघर सिंह सैफई। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के पूर्व सांसद 74 वर्षीय बाबू दर्शन सिंह यादव का बुधवार रात निधन हो गया। गुरुवार को हैंवरा कोठी स्थित निवास स्थान के समाधि स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र आईएएस नागेंद्र प्रताप यादव ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में सपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, के आलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपने नेता से अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बाबू दर्शन सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा से कई बार पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था, जिसे लेकर वह चर्चा में आए थे। लेकिन वह हर बार मामूली अंतर से चुनाव हारते रहे।

Read More »

मोईन खान के नेतृत्व में विशाल साइकिल यात्रा का आरम्भ हुआ

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर किदवई नगर चौराहा से सपा नगर अध्यक्ष मोईन खान के नेतृत्व में विशाल साईकल यात्रा का आरम्भ हुआ। जिसमे पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को शुरू किया प्रवीण सिंह उर्फ बंटी यादव, युवजन सभा अरुण मिश्रा, अर्पित यादव, वीरेंद्र त्रिपाठी, विजेंद्र यादव, कुलदीप, मिंटू, दीपक खोटे, प्रदीप शुक्ला, अंकित सचान, गौरव बक्सरिया आदि मौजूद है।

Read More »

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शो की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 1 सितंबर को सभी मतदेय स्थलों पर किया जायेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक किया जाना है जिसके तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों, मतदेय स्थलों पर 9, 23 सितंबर व 7, 14, 28 अक्टूबर दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित किये गये है।

Read More »

बाबू दर्शन सिंह की अंतिम दर्शन में पहुंचे प्रो. रामगोपाल और शिवपाल

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा बाबू दर्शन सिंह का लम्बी बीमारी के बाद आज देहांत हो गया बाबू दर्शन सिंह केन्द्रीय समाज सेवी समिति के संस्थापक और राज्यसभा के पूर्व सांसद रहे है। इन्होंने अपनी जीवन में कांग्रेस पार्टी से राजनीति में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ सपा का दामन थाम लिया था मुलायम सिंह यादव बाबू दर्शन सिंह के पुराने करीबी थे बाबू दर्शन सिंह के देहांत की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी इस मौके पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए इस मौके पर भारी संख्या में बाबू दर्शन को चाहने वाले लोग मौजूद रहे।

Read More »