Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2018 » September » 05 (page 2)

Daily Archives: 5th September 2018

टेंपो की टक्कर से बाइक सवार का पैर टूटा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार का पैर दो जगह से टूट गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम हरदुआ खालसा थाना मूसानगर निवासी विजय ने पुलिस को बताया कि अपराहन करीब 4:30 बजे मैं मुन्नू केसाथ ग्राम शिवराढ़ी से मोटरसाइकिल द्वारा मूसानगर जा रहा था ग्राम बारादौलतपुर के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार जे ए से टेंपो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला दुर्घटना में मुन्नू का पैर दो जगह से टूट गया है।

Read More »

इस्लामिया स्कूल में हुआ वृक्षारोपण

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय इस्लामिया स्कूल इंटर कॉलेज में प्रबंधक इसाक खान व प्रधानाचार्य इंतजार अहमद व शिक्षक कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें आम कटहल नींबू समेत कई प्रजातियों के पेड़ लगाए गए तथा छात्रों को पौधों की रखवाली का जिम्मा सौंपा गया इस मौके पर प्रधानाचार्य इंतजार अहमद ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि पौधे जहां वातावरण के लिए महत्वपूर्ण है वहीं इन से पृथ्वी की सुंदरता भी बढ़ जाती है। पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए पौधों को लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है।

Read More »

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘टीचर्स डे’

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता आया है। इसी कड़ी में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ जैसे नृत्य, स्किट, आॅक्रेस्टा आदि प्रस्तुत करके मन मोह लिया।
छात्रों ने लघु नाटिका आदि के द्वारा गुरु शिष्य के आपसी प्रेम को प्रदर्शित किया। छात्रों ने कार्यक्रमों के माध्यम से गुरु के महत्त्व से अवगत कराया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय में नवनियुक्त हेडबाॅय आर्यन भारद्वाज व हेड गर्ल गौरी सिंह ने द्वारा किया गया। छात्रों ने बिना अध्यापक की सहायता से पूरे कार्यक्रम को गति प्रदान की।
तत्पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु ने सभी छात्र-छात्राओं को अध्यापकों के महत्व से अवगत कराते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु वह है जो अपने शिष्यों को अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाता है। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। अध्यापक वह मार्गदर्शक है जो अपने शिष्यों को उनके लक्ष्य को प्राप्त कराने में सहायक होता है। साथ ही उन्होंने सभी अध्यापकों को बधाई पत्र द्वारा शिक्षक दिवस की बधाई भी दी।

Read More »

एम0एम0डी0वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में उत्कृष्ट योगदान देने वालो का सम्मान किया गया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्याम कुंज स्थित एम0 एल0 डी0 वी0 पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों का सम्मान-समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सासनी विद्यापीठ इ. क. सासनी के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद कौशिक, अक्रूर इ. क. हाथरस के पूर्व प्रधानाचार्य राजकिशोर गुप्ता, एम0 एल0 डी0 वी0 की पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता एवं आदर्श विद्या निकेतन इ. क. हाथरस के पूर्व प्रवक्ता गंगाराम शर्मा का माल्यार्पण एवं पगडी़ पहनाकर जोशीला स्वागत राज्य अघ्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत एम0 एल0 डी0 वी0 के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता, संजय मिश्रा पंकज अग्रवाल, ममता सूद, मुरारी लाल आदि शिक्षकों एवं छात्रा-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के राष्ट्रपति होकर भी अपने शिक्षक स्वरूप को विस्मृत नहीं किया और शिक्षकों के सम्मान को नमन करते हुए अपने जन्म-दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षक दिवस की साधना तब ही पूर्ण होगी जब शिक्षा को राजनीति से दूर रखा जावेगा एवं छात्र शिक्षक के बीच के गैप को खत्म किया जायगा।

Read More »

मेला में इस बार एक नहीं दो पत्रकार सम्मेलन आयोजित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा फेरबदल किया गया है और कार्यक्रम बढाये गये हैं तथा पत्रकार सम्मेलन मेला में इस बार एक नहीं दो आयोजित होंगे तथा प्रिंट मीडिया एवं छायाकारों के पत्रकार सम्मेलन का जिम्मा युवा पत्रकार राजकुमार वार्ष्णेय को सौंपा गया है।
जिलाधिकारी/मेला रिसीवर डा. रमाशंकर मौर्य द्वारा जारी की गई मेला सूची में कई कार्यक्रम बढाते हुए प्रिंट मीडिया एवं छायाकारों के पत्रकार सम्मेलन संयोजक राजकुमार वाष्र्णेय, सहकारिता सम्मेलन संयोजक राजेश सिंह गुड्डू, आज की शाम अटल जी के नाम संयोजक तरूण शर्मा एवं अशोक शर्मा मनोनीत किये गये हैं। इसके कुछ अन्य कार्यक्रम भी बढाये गये हैं।
मेला में एक बार फिर पत्रकार सम्मेलन एक नहीं दो आयोजित होंगे तथा मेला प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सम्मेलन का जिम्मा सुमित शर्मा को दिया है तो प्रिंट मीडिया एवं छायाकारों के पत्रकार सम्मेलन की जिम्मेदारी राजकुमार वार्ष्णेय को सौंपी गई है तथा दोनों ही पत्रकार सम्मेलन संयोजक अपने-अपने सम्मेलनों की तैयारी में जुट गये हैं और भव्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Read More »

भीषण बस हादसे पर भाजपा ने जताया शोक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक नगर कार्यालय रामजानकी मन्दिर पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में अलीगढ रोड स्थित मडराक पर हुये भीषण बस हादसे में मृतकों की आत्मा शांति के लिये 2 मिनट का मौन रख गहरा शोक प्रकट किया गया तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की गई।
नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वार्ष्णेय ने कहा कि भीषण बस हादसा एक दिल दहला देने वाली घटना थी। घटना में मृत लोगों के प्रति भारतीय जनता पार्टी अपनी शोक संवेदना प्रकट करती है तथा इस दुख की घडी में दुखी परिवारों के साथ भाजपा खडी है। भाजपा ने अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे सडक हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम के साथ जागरूकता फैलानी चाहिए जिससे अनेकों घरों को उजडने से बचाया जा सके।

Read More »

जिला बार के अधिवक्ताओं की हड़तालः अनशन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिकन्द्राराऊ के अधिवक्ताओं द्वारा हसायन के न्यायिक क्षेत्राधिकार को सिकन्द्राराऊ में स्थानांतरित किये जाने की मांग के विरोध में आज जनपद न्यायालय में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के बैनरतले अधिवक्ता हडताल पर रहे और धरना दिया तथा जमकर नारेबाजी की।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अधिवक्तागण आज सामूहिक रूप से पूर्व घोषणा के अनुसार सिकन्द्राराऊ के अधिवक्तागणों द्वारा थाना हसायन के न्यायिक क्षेत्राधिकार को सिकन्द्राराऊ स्थानांतरण को लेकर अनुचित दबाब बनाये जाने हेतु हडताल पर हैं के विरोध स्वरूप डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अधिवक्ता अनशन पर रहे तथा कलम बंद हडताल द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहे तथा सभी अधिवक्तागणों द्वारा अपने विचार रखे गये। अनशन स्थल पर सभा हुई जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अतुल कृष्ण आंधीवाल एड. तथा संचालन नवदीप पाठक एड. सचिव तथा ब्रजेश नागर एड. द्वारा किया गया।

Read More »

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को उपहार देकर किया सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड, गिजरौली स्थित सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक दिनेश सेकसरिया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। इस अवसर पर बच्चों ने संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ मिलकर केक काटा व विद्यालय प्रबंधक दिनेश सेकसरिया ने अध्यापक व अध्यापिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया।

Read More »

डा.राधाकृष्णनन व पं. प्रेमचन्द्र की जयंती मनाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णनन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के रूप में एवं पूर्व मंत्री पं. प्रेमचंद शर्मा का 101 वां जन्म जयंती संकल्प दिवस के रूप में शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन व पूर्व मंत्री पं. प्रेमचंद शर्मा के छविचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शिक्षक रहे रमेश मधुर को प्रतीक चिन्ह व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
संचालन राजकुमार पचैरी ने किया। कार्यक्रम में गिरिराज सिंह गहलौत, नारायण प्रसाद पिप्पल, कपिल नरूला, संजय कप्तान, अमृत सिंह पौनिया, सत्यप्रकाश रंगीला, आकाश पौरूष, डा. रमन गुप्ता, पन्नालाल आदि मौजूद थे। अंत में कल दुर्घटना में जिन शिक्षकों व अन्य की आकस्मिक मृत्यु हुई है उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट किया गया।

Read More »

एम.एल.डी.वी. इण्टर कालेज में मनाया शिक्षक दिवस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्यामकुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने बाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सासनी विद्यापीठ इ.क. सासनी के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद कौशिक, अक्रूर इ. क. हाथरस के पूर्व प्रधानाचार्य राजकिशोर गुप्ता, एम. एल. डी. वी. की पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता एवं आदर्श विद्या निकेतन इ. क. हाथरस के पूर्व प्रवक्ता गंगाराम शर्मा का माल्यार्पण एवं पगडी़ पहनाकर जोशीला स्वागत राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत एम. एल. डी. वी. के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता, संजय मिश्रा, पंकज अग्रवाल, ममता सूद, मुरारीलाल आदि शिक्षकों एवं छात्रा-छात्राओं द्वारा किया गया।

Read More »