Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » September » 08 (page 2)

Daily Archives: 8th September 2018

दबंग पड़ोसी ने युवक के साथ की मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रेवना गांव में आज सुबह अपने घर के सामने सहन की सफाई कर रहे इस्तियाक के पुत्र सरताज को दबंग पड़ोसी नारेन्द्र में गाली-गलौज के बाद मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आज सुबह वह अपने घर के सहन की सफाई कर रहा था। तभी बगल में रहने वाला नारेन्द्र उसे गाली गलौज करने लगा। विरोध पर नारेन्द्र और उसके लड़के सर्वेन्द ने मारपीट की और झूठा फंसा देने की धमकी भी दी है। पीड़ित रेवना पुलिस चौकी पहुंचा जहां से उसे घाटमपुर थाने भेज दिया गया। पीड़ित ने घाटमपुर थाना पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए दबंग द्वारा झूठा फंसाने की चेतावनी से परिचित कराया है।

Read More »

घाटमपुर थाने में एस- 10 की बैठक संपन्न

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना प्रांगण में आज अपराहन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव के निर्देशानुसार एस-10 कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा एस -10 के संबंध में विस्तृत जानकारियां मौजूद लोगों को दी गई। बैठक में मुख्य रुप से प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार विन्द, अतिरिक्त कोतवाल राजकुमार, एसएसआई प्रयाग नारायण बाजपेई कस्बा चौकी इंचार्ज संतोष सिंह महेश रस्तोगी पंकज कुमार पवन कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गली गांव व मोहल्लों में सभ्रांत लोगों की कमेटी बनाकर छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े अपराधों में नियंत्रण करने की जानकारी दी गई। कमेटी के सदस्य सांप्रदायिक सौहार्द गली, नुक्कड़ों पर जमा होने वाले युवको, गोकशी तस्करी छेड़छाड़ भ्रष्टाचार, आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देंगे। तथा निचले स्तर पर लड़ाई झगड़ो, विवाद आदि को कमेटी द्वारा निस्तारण करा कर नागरिकों को कोर्ट कचहरी के झंझट से बचाया जाएगा। जिससे उनके धन और समय की बर्बादी रोकी जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी का उद्देश्य है। कि पब्लिक का शोषण ना हो और अपराधी पुलिस के शिकंजे में रहे जिससे कानून का राज हो और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह परमार, सभासद नफीस अजमेरी, बबलू, सुरेश, रामचंद्र नारायण, रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान रामबाबू यादव, कमर अंसारी, शाबू कुरेशी, हशमत उल्ला लारी, अमित गुप्ता, योगेंद्र सिंह कुशवाहा आदि नागरिक मौजूद रहे।

Read More »

दस हजार का इनामी पुलिस हिरासत में

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर अनंत देव द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ 8 सितंबर को भदरस चौराहे के पास से ₹10000 के इनामी अभियुक्त अवधेश पुत्र घसीटे संखवार निवासी ग्राम सलामतपुर थाना घाटमपुर को हिरासत में लिया है। कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने एक मार्च को ग्राम सलामतपुर में महिला की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। उक्त अभियुक्त पूर्व में एक हत्या के अभियोग में आजीवन कारावास की सजा से दोष सिद्ध अपराधी है। जो वर्तमान में उच्च न्यायालय से अपील में जमानत पर था। पुलिस टीम में कोतवाल दिलीप कुमार बिंद के अलावा एसएसआई प्रयाग नारायण बाजपेई, सिपाही शहबाज खान, मनेंद्र व बृजेश कुमार मौजूद रहे।

Read More »

केडीए ने 56 करोड़ 55 लाख की जमीन मुक्त कराई

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने जोन – 4, उचटी में 56550 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई। केडीए उपाध्यक्ष के निर्देशों के चलते प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्यवाही में जोन-चार के अन्तर्गत ग्राम उचटी में अराजी सं. 551, 553 से लेकर 556 में लगभग 56550 वर्ग मीटर भूमि अवैध कब्जेदारों से मुक्ति कराई गई। जिसकी कीमत लगभग 56 करोड़ 55 लाख रुपए है।
इस कार्यवाही में मुख्यरूप से विशेष कार्याधिकारी अंजूलता, तहसीलदार व्यास नारायण, सहायक अभि.जनार्दन राम, अवर अभि. अनिल श्रीवास्तव, व प्राधिकरण प्रवर्तन विभाग और राजस्व दस्ता एंव क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रही।

Read More »

असंगठित कर्मचारी यूनियन द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फतेहाबाद/आगरा, जन सामना ब्यूरो। तहसील फतेहाबाद, जनपद आगरा के ग्राम रिहावली में असंगठित कर्मचारी यूनियन व राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणजनों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। जिनमें प्रमुख विषय थे – कृषि, शिक्षा, बीमा, स्वास्थ्य, आजीविका के साधन, मानवाधिकार आदि।
असंगठित कर्मचारी यूनियन की योजनाएं जैसे दुर्घटना सहायता योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, शिशुहित लाभ योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार पुत्री विवाह अनुदान योजना, निर्माण कामगार बालिका मदद योजना, निर्माण कामगार अक्षमता पेंशन योजना, निर्माण कामगार हितार्थ औजार क्रय हेतु आर्थिक सहायता योजना, निर्माण कामगार हितार्थ सौर उर्जा सहायता योजना, साईकिल सहायता योजना, निर्माण कामगार हितार्थ आवास सहायता योजना व निर्माण कामगार हितार्थ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना।

Read More »

यू०पी०डब्लू०जे०यू० प्रतिनिधि मंडल परिवहन राज्य मंत्री से उनके आवास पर मिला

पत्रकारों को परिवहन बसों में ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा प्रदान करने का ज्ञापन दिया
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। यू०पी०डब्लू०जे०यू० की लखनऊ इकाई का प्रतिनिधि मंडल आज परिवहन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह से उनके आवास पर मिला और पत्रकारों को परिवहन बसों में ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा प्रदान करने का ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व लखनऊ जिला इकाई के अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने किया। इस अवसर पर लखनऊ इकाई के महामंत्री के० विश्वदेव राव ने परिवहन मंत्री से परिवहन बसों में पत्रकार की आरक्षित सीटों को लिपिबद्ध कराने का आग्रह किया। विश्वदेव ने मंत्री जी को बताया की इस तरह की व्यवस्था पहले हुआ करती थी पर किसी कारण नयी बसों में इस तरह की व्यस्था नहीं है, जिस से पत्रकार साथिओं को कठिनाई होती है। संगठन के वरिष्ठ साथी अविनाश शुक्ला ने पत्रकारों को सीट बुकिंग की समय सीमा से मुक्त किये जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने परिवहन मंत्री को बताया कि अभी पत्रकारों को 4 घंटे पहले बस स्टेशन पर दूरभाष या स्वयं जाकर सीट आरक्षित करानी पड़ती है। श्री शुक्ला के प्रस्ताव पर परिवाहन मंत्री ने कहा की वे इस समय सीमा को घटा कर “एक” घंटा कर देंगे।

Read More »

लायंस क्लब के अधिष्ठापन समारोह पर डाक निदेशक ने जारी किया विशेष आवरण

छोटे-छोटे प्रयासों से भी हो सकता है बड़ा बदलाव -डाक निदेशक केके यादव
सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ परिवर्तन में सामाजिक संस्थाओं व सिविल सोसाइटी की भी अहम भूमिका-डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। बदलाव लाने के लिए हमेशा बड़े प्रयासों की ही जरूरत नहीं होती, बल्कि अपने स्तर पर किये गए छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं। परिवर्तन के इस दौर में सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं और सिविल सोसाइटी की भी भूमिका अहम है। उक्त उद्गार लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने लखनऊ जीपीओ में आयोजित एक कार्यक्रम में लायंस क्लब, डिस्ट्रिक्ट लखनऊ 321 बी1 के 22 वें मंडलीय अधिष्ठापन समारोह पर एक विशेष आवरण और विरूपण जारी करते हुए 8 सितंबर को बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सेवा भाव से किया गया कोई भी कार्य महान होता है। स्वास्थ्य, शिक्षा, लिंग समानता, पर्यावरण संरक्षण, आपदा राहत जैसे तमाम कार्यों में युवाओं को साझीदार बनाकर एक अच्छे नेतृत्व का विकास किया जा सकता है। ऐसे में लायंस क्लब देश-दुनिया में अपने सदस्यों की मार्फत तमाम आयोजनों के साथ-साथ कई सकारात्मक अभियान चला रहा है, जिससे सामाजिक विकास में फायदा होता है।

Read More »

कांग्रेसियों ने भारत बंद के लिए मांगा समर्थन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में 10 सितंबर को होने वाले भारत में बंद के लिए जन समर्थन मांगा गया। जानकारी देते हुए हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि यह भारत बंद बढ़ी हुई महंगाई के विरोध में किया जा रहा है जिस प्रकार से मंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल डीजल मूल वृद्धि बेरोजगारी या एवं महंगाई के विरोध में जगह जगह व्यापार मंडल के बीच में जाकर भारत बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों से समर्थन मांगा गया और कहा कि जिस प्रकार से महंगाई आसमान छू रही है। आम आदमी का तो जीना दुश्वार हो गया है मध्यम वर्गीय परिवार के घर का बजट बिगड़ गया है। आदमी कैसे कमाए कैसे खाएं केंद्र और प्रदेश सरकार की जो नीतियां हैं। उससे जनता का भला तो नहीं सत्यानाश जरूर हो गया है अच्छे दिनों का सपना दिखाएं और सपने भी सपने ही बनकर रह गए। मुख्य रुप से उपस्थित हर प्रकाश अग्निहोत्री, भूधर नारायण मिश्रा, आलोक मिश्रा, पवन गुप्ता, अभिनव तिवारी, कृपेश त्रिपाठी, के के तिवारी, संतोष पाठक, उषा रानी कोरी, अशोक आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एकजुट हुए पत्रकार बांटी राहत सामग्री

केरल की बात करते हैं क्या शहर हमारे लिए महत्वपूर्ण नहींः बृजेश दीक्षित
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जिले के कटरी किनारे स्थित गांवों में पिछले कई दिनों से आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचा रखी है गंगा का रौद्र रूप देखकर हर कोई घबराने लगा है गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसने कई कटरी किनारे स्थित गांवों को अपनी आगोश में ले लिया है जिसके चलते लोग पिछले 2 हफ्ते से अपने घरों को छोड़ सड़क पर रहने को मजबूर हो गए है। गांव के लोगों की माने तो ऐसी तबाही का मंजर 10 साल पहले देखा गया था। बाढ़ की चपेट में आये हजारो लोग खुद अपने लिए सड़कों पर व्यवस्था करने में जुट गए है बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा देख जिले के कई समाजसेवियों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने राहत केम्प लगा रखे है खाने पीने से लेकर हर इंतजाम समाजसेवी संगठन मुहैया कराते हुए निरंतर नजर आ रहे है। वैसे तो पत्रकार लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी खबरों की सच्चाई दिखाकर समाज के लोगों को जागरूक तो कर ही रहे है वहीं अब इसी कड़ी में अब पत्रकार भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए है जहां आज कानपुर प्रेस क्लब,जर्नलिस्ट क्लब व दक्षिण क्लब के पत्रकारों ने एकजुट होकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्रिया बांटी इसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार बृजेश दीक्षित ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए इस नेक काम का हिस्सा बनकर एक पत्रकार और दूसरा इंसानियत का फर्ज भी निभाया।

Read More »

एसएसपी ने सभी समुदायों के व्यापारी व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने और समाज में एकता और अमन चैन बनाये रखने के उद्देश्य को लेकर आज जिले के एसएसपी ने एक विशेष बैठक की इस बैठक में सभी समुदायों के व्यापारी समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अन्य लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचारों से अवगत कराया।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस एक कम्युनिटी के रूप में कार्य करे और शिकायतकर्ता के साथ मित्रवत व्यवहार करने के साथ ही उसकी समस्याओं को सुने और उनका निराकरण करें अगर इसमें किसी तरह की हीलाहवाली की जाएगी तो वह ठीक नहीं है। वर्तमान में समुदाय पुलिसिंग के साथ साथ एस 10 फार्मूला भी हर थानों पर लागू किया जाएगा जिसकी मॉनिटरिंग भी करूंगा हर उन्होंने कहा कि सभ्रांत पुलिस मित्र साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने के लिए साप्ताहिक बैठके करेंगे और एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। समाज के हित में साथ मिलकर चलना होगा आप सभी जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हमारे साथ जुड़कर आगे आये और पुलिस को बताएं उन्होंने आश्वाशन देते हुए कहा कि हम किसी के साथ गलत नही होने देंगे। मुख्य रूप से उपस्थित दीपक कुमार सविता, नरेश भगतानी, विकास जायसवाल, अनुज गुप्ता, मन्नू रहमान, मोनू गुप्ता, रोहित जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »