Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2018 » September » 10 (page 2)

Daily Archives: 10th September 2018

12 सितंबर को इटर्रा में शिव तांडव आदि कार्यक्रम

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। समाचार पत्र विक्रेता संघ एवं वाजपेई न्यूजपेपर एजेंसी घाटमपुर द्वारा ग्राम इटार्रा में हरतालिका तीज व्रत के अवसर पर कीर्तन शिव तांडव नृत्य एवं राधा किशन झांकी एवं प्रसाद वितरण सहित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सतीश बाजपेई एवं आयोजक टिंकू बाजपेई ने बताया कि ग्राम इटर्रा स्थित रामलीला मैदान में 12 सितंबर बुधवार को सुबह 11ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Read More »

नाराज आशा बहुओं ने किया धरना प्रदर्शन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आशा बहुओं के साथ बुरे बर्ताव को लेकर नाराज आशा बहुओं ने धरना प्रदर्शन कर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आशा बहुओं द्वारा लाए जाने वाली महिला लाभार्थियों के लिए अस्पताल में पर्चा एवं जांच हेतु अलग से व्यवस्था कराए जाने की मांग की है और दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Read More »

पुल बनाने के वादे से मुकरने पर ग्रामीणों में आक्रोश

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती 25 अगस्त को ग्राम कोहरा स्थित नोन नदी में 13 वर्षीय कक्षा आठ का छात्र निखिल सिंह परमार स्कूल जाते समय नदी में डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था जिन्हें समझाने पहुंचे स्थानीय तहसीलदार अवनीश कुमार ने नदी पर पुल बनवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवाया था। जिसकी नाप जोक भी कर ली गई थी। ग्रामीणों द्वारा कोई कार्यवाही होते ना देख उन्होंने पी.डब्लूडी. विभाग से संपर्क किया गया। बताया गया कि शासनादेश के अनुसार यदि 5 किलोमीटर के दायरे में कोई पुल निर्माणाधीन है तो वहां पुल नहीं बनेगा और विभाग द्वारा पुल बनाने से इनकार कर दिया गया। इस बात से नाराज ग्राम कोहरा निवासी बार एसोसिएशन घाटमपुर के महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार ने बताया कि कोहरा सहित एक दर्जन गांवों के बच्चे मजबूरी में नदी पार कर पढ़ने जाते हैं।

Read More »

शंका में चापड़ से पत्नी की हत्या

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम लहुरी मऊ में पति पत्नी के बीच में शंका को लेकर झगड़ा इतना बड़ा कि पति ने चापड़ से पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आला कत्ल को कब्जे में लेकर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम लहुरी मऊ निवासी रामदास का पुत्र सुरेंद्र मुंबई में पेंटिंग का काम करता है। सुरेंद्र कुछ दिनों पूर्व गांव आया था। बताया जाता है कि सुरेंद्र अपनी पत्नी राममूर्ति 32 वर्ष के चाल चलन को लेकर शक करता था। आज अपराहन करीब 4ः00 बजे पति पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ने पर पति सुरेंद्र ने पत्नी राममूर्ति के ऊपर चापड़ से हमला कर उसकी गर्दन काट दी जिससे राममूर्ति की मौके पर मौत हो गई। हत्या के बाद पति घटनास्थल से भाग निकला। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने आला कत्ल चापड़ को कब्जे में लेकर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। मृतिका की शादी करीब 13 वर्ष पूर्व सुरेंद्र के साथ हुई थी। जिससे उसके अंकित 4 वर्ष शिखा(उ) वर्ष व शिवा 8 माह 3 बच्चे हैं पुलिस हत्यारे पति की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं मृतका के पुत्र अंकित ने पुलिस को बताया कि पापा ने झगड़े के बाद चापड़ से हमला कर मम्मी की हत्या कर दी है।

Read More »

किस इंजीनियरिंग से सड़क बनती है कि एक साल में उखड़ जाती है ?

नाराज कमिश्नर ने किया जवाब-तलब
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। ’वह कौन सी इंजीनियरिंग है कि सड़क बनी नहीं कि एक साल में वह उखड़ने लगती है।’ यह जवाब-तलब किया विंध्याचल मण्डल के कमिश्नर मुरलीमनोहर लाल ने एनएच, पीडब्ल्यूडी के एसई, इलाहाबाद से कमिश्नर ने फोन करके जब उनसे पूछा तो वे समुचित उत्तर नहीं दे सके। जन-असुविधा की शिकायत से नाराज कमिश्नर ने सख्त पत्र उन्हें लिखकर बाई पास रोड (शीतला मन्दिर से नटवा तिराहा तथा यहाँ से अष्टभुजा तक) की हाले-दुर्दशा को फौरन ठीक करने का निर्देश दिया।

Read More »

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन  

जिलाधिकारी ने स्वयं के नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैदियों को उपलब्ध कराने का किया वादा
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने सोमवार को जिला कारागार में बिरला पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस पुस्तकालय की स्थापना बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बिमटेक फाउंडेशन, ग्रेटर नोएडा एवं रंगनाथन सोसाइटी फॉर सोशल वेलफेयर एंड लाइब्रेरी डेवलपमेंट ग्रेटर नोएडा द्वारा की गयी है तथा प्रबंधन एवं संचालन भी इन्हीं संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। इस पूरे पुस्तकालय में प्रारम्भ में विभिन्न विषयों की 1200 पुस्तकें उपलब्ध हैं जिनमें आवश्यकतानुसार वृद्वि की जाएगी। पुस्तकों का पूरा व्यवस्थापन कंप्यूटरीकृत प्रणाली द्वारा किया जाएगा तथा पूर्णतया बार कोडेड सिस्टम से पुस्तक आसानी से ट्रेस की जा सकेगी। इस अवसर पर जेल सुधार कार्यकर्ता प्रदीप रघुनंदन ने बंदियों द्वारा रचित निबंध संग्रह ‘‘बदलाव की ओर‘‘ की प्रति भेंट जिलाधिकारी को भेंट की। 

Read More »

जिलाधिकारी ने किया जेल की महिला बैरक का निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने किया जेल की महिला बैरक का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी। उन्होने साफ-सफाई को सुनिश्चित करने तथा व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नियमित रूप से चेकिंग की जाये जिससे कोई भी आपत्तिजनक सामग्री न रख पाये।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के सफल आयोजन हेतु प्रमुख सचिव गृह ने विभागीय अधिकारियों की बैठक

‘भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ के भव्य आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियां समय से करायी जायें सुनिश्चित: प्रमुख सचिव गृृह
महोत्सव में भाग लेने वाले विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं ठहरने के चिन्हित स्थानों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण कराते हुये सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थायें समय से करायी जायें सुनिश्चित: अरविन्द कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 05 से 08 अक्टूबर, 2018 के मध्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव’ 2018 के चौथे सत्र के लखनऊ में भव्य आयोजन हेतु समस्त तैयारियां समय से सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु मुख्य आयोजन स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के अतिरिक्त प्रदर्शनी कार्यक्रम हेतु चिन्हित स्थलों के साथ-साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के ठहरने हेतु चिन्हित स्थानों अथवा भवनों की पर्याप्त सुरक्षा हेतु आवश्यक समुचित व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराने के निर्देष दियेे, ताकि कोई भी अप्रिय घटना कतई घटित न होने पाये।

Read More »

सपा ग्रामीण ने धरना देकर जताया विरोध

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी कानपुर नगर/ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव के नेत्रत्व मेे गाँधी प्रतिमा फूलबाग पर वर्तमान सरकार के जनविरोधी कार्यों के विरोध में धरना दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा वर्तमान सरकार आम जनमानस के लिये आतंक का पर्याय बन चुकी है। इस भाजपा सरकार में इनके विधायक मंत्री ही स्वयं वो कुकृत्य कर रहे है। जो अराजक तत्त्व करते है, इतनी भयंकर लूट मची हुयी है। इस सरकार में कही आम जनमानस के घर में दो वक्त का चूल्हा जलना मुश्किल है। इस सरकार में कमर तोड़ मँहगाई सारी सीमाये तोड़ चुकी है। जिस कारण गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आत्म हत्या करने का मजबूर है और गुंडागर्दी, लूट मार चरम पर पहुँच चुकी है। जिस कारण हम लोगो कही बहन बेटिया घर से बाहर निकलने में डरती है। क्योकि इस सरकार में महिलाये सुरक्षित नहीं है। महिलाओं पर जितना अत्याचार वर्तमान में हो रहा है। इसकी कल्पना महिलाओं ने कभी भी नहीं करी होगी छात्रों पर हो रहे अत्याचार भी किसी से छुपे नहीं है।

Read More »

राष्ट्रीय लोक दल ने भारत बंद का किया समर्थन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय लोक दल के तत्वधान में नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में भारत बंद के समर्थन में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं धरना देकर जिताया विरोध जानकारी देते हुए मोहम्मद उस्मान ने बताया कि जिस प्रकार से मंगाई आसमान छू रही है। केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल शादी हुई है और उसके बाद अपनी कमियों को छुपाने के लिए केंद्र बैठी मोदी सरकार जो कर रही है वह सभी के सामने है। मोदी सरकार को जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ सत्ता में लाई थी लेकिन उन उम्मीदों का सत्यानाश कर दिया है केंद्र बैठी मोदी सरकार ने सपा पूर्व नगर अध्यक्ष महमूद ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ मूर्ख बनाने का काम कर रही है और कुछ नहीं भारत लोकतांत्रिक देश है। और लोकतंत्र में अपनी बात कहने के लिए हर आदमी स्वतंत्र है। लेकिन यहां पर तो लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। आप विरोध नहीं कर सकते हैं। अगर आप विरोध करेंगे तो आपके ऊपर फर्जी मुकदमे लगवा दिए जाएंगे मुख्य रूप से उपस्थित फजल महमूद, मोहम्मद उस्मान, अश्वनी त्रिवेदी, जितेंद्र जायसवाल, सुरेश गुप्ता, मोहम्मद नसीम, दीपक शर्मा, दीप चंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »