Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2018 » September » 28 (page 3)

Daily Archives: 28th September 2018

जिलाधिकारी ने शहर के यातायात व्यवस्था सुधरने हेतु की बैठक

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की जिसमे जिलाधिकारी ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यातायात समस्या जनपद की मुख्य समस्या बन चुकी है। इससे निजाद पाने के लिए सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करना होगा और लोगों को हैलमेट, सीट बेल्ट, ट्रैफिक लाईट, जेब्रा क्रासिंग आदि का प्रयोग करने की आदत डालने के लिए जागरूक करना ही होगा। उन्होंने बताया कि हैलमेट, सीटबेल्ट आदि यातायात नियमों के पालन न करने के कारण विगत वर्षों में 600 से ज्यादा मृत्यु एक्सीडेंट से हुई है। इस आंकड़े में कानपुर नम्बर एक पर है ये अज्ञानता की कमी के कारण ही होता है। अपने अपनो की जान बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब नियमता ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने वालो का डिजिटल बायोडाटा तैयार किया जायेगा जिसमें प्रथम बार उल्लंधन करने पर चालान, द्वितीय बार उल्लंघन करने पर नियमता तीन माह के लिए डी0एल0 जप्त किया जायेगा तथा तीसरी बार यातायात का उल्लंघब करने पर चालान राशि चार गुना किया जायेगा।

Read More »

जिला पंचायत की बैठक 29 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव की अध्यक्षता में 29 सितंबर को दिन के 12 बजे अपरान्ह से कार्यालय जिला पंचायत सभागार में आहूत की गयी है। जिसमें जनप्रतिनिधि व अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महेन्द्र कुमार राय ने दी है।

Read More »

मनरेगा रोजगार दिवस जनपद में 1 अक्टूबर 2018 को मनाया जायेगा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 अक्टूबर 2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा महेन्द्र कुमार राय ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2018 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 175/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना।

Read More »

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक 29 सितंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 29 सितंबर 2018 को 4 बजे आहूत की गयी है। जिसमें उद्यमी व अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने दी है।

Read More »

एन0सी0आर0 प्लानिंग की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सम्पन्न

एन0सी0आर0 क्षेत्र के छोटे शहरों का नियोजित विकास कराने हेतु एक बेहतर मास्टर प्लान यथाशीघ्र बनाकरआवश्यक कार्यवाहियाँ प्राथमिकता से सुनिश्चित कराईं जायें: मुख्य सचिव 
आपदा प्रबंधन की दृष्टि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उत्तर प्रदेश प्रभाग में हो रहे अनाधिकृत निर्माण/विकास की प्रवृत्ति को रोके जाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि एन0सी0आर0 क्षेत्र के छोटे शहरों का नियोजित विकास कराने हेतु एक बेहतर मास्टर प्लान यथाशीघ्र बनाकर आवश्यक कार्यवाहियाँ प्राथमिकता से सुनिश्चित कराईं जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उत्तर प्रदेश प्रभाग में हो रहे अनाधिकृत निर्माण/विकास की प्रवृत्ति को रोके जाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराईं जायें।  मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में एन0सी0आर0 प्लानिंग की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

Read More »

तहसील भोगनीपुर में बालू नीलामी 15 अक्टूबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अंतर्गत ग्राम भोगनीपुर में पुराना औरैया रोड स्थित एक बन्द पड़े ईट भट्टे के आस-पास अवैध रूप से भण्डारित 2250 घनमीटर साधारण बालू को खान निरीक्षक कानपुर देहात द्वारा सीज किया गया था। उक्त अवैध भण्डारित साधारण बालू को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर देहात द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पक्ष में समपृहत किया गया है तत्क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा नीलामी हेतु समिति को गठन किया गया हैै। समित में उप जिला अधिकारी भोगनीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, खान निरीक्षक कानपुर देहात को रखा गया है।

Read More »