Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2018 » October (page 6)

Monthly Archives: October 2018

पुलिस से अभद्रता करने पर तीन सगे भाईयों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने शेखू पुर निवासी तीन लोगों को दबोच लिया। तीनों लोगों ने सादी वर्दी में डयूटी कर रहे पुलिसकमिर्यों के साथ सुभाष तिराह पर अभद्रता कर दी थी।
थाना खैरगढ क्षेत्र के शेखूपुर निवासी 23 वर्षीय लवकुश पुत्र सन्तोष, उसका भाई यतेन्द्र धीरज तीनों लोग बाइक द्वारा कही जा रहे थे। उसी दौरान थाना उत्तर क्षेत्र सुभाष तिराहे के समीप सादा वर्दी में डयूटी कर रहे सिपाहियों ने उक्त लोगों को टोका तो उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तीनों लोगो को मौके पर ही दबोचने के बाद सम्बन्घित धाराओ में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा।

Read More »

दहेज लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दहेज लोभियो ने विवाहिता के साथ उसके बुआ-फुफा को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव सैगई निवासी 18 वर्षीय बीना पत्नी पंचम सिंह को घायल हालत में आज पुलिस द्वारा डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां बीना ने बताया कि उसकी शादी आठ माह पूर्व उसकी बुआ 32 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी कमलेश फूफा कमलेश पुत्र रामगोपाल ने पंचम सिंह के साथ करायी थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की माॅग करने लगे। जिसकी जानकारी बीना ने अपने परिजनों को दी। जिसको लेकर घर में कहासुनी होने लगी। आज सुबह बीना ने अपनी बुआ को बुलाकर मामले को शान्त कराने की बात कही। उसी दौरान पंचम सिंह उसके भाई धर्मेन्द्र ने बीना सहित बुआ-फुफा को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। बीना ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल के लोगो ने मारपीट कर घर से भी निकाल दिया है।

Read More »

सपा नेताओं ने फूका मेयर का पुतला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी द्वारा नगर के गाॅधी पार्क पर नगर निगम की मेयर का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर सपा नेताओं ने बताया कि नगर में किसी प्रकार का त्यौहार पर विकास कार्य नही कराया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी छात्रसभा के नेता जगमोहन यादव के निर्देशन में गाॅधी पार्क पर दर्जना सपाईयों ने नगर निगम की मेयर नूतन राठौर का पुतला आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर जगमोहन यादव ने बताया कि दीपावली का पर्व सिर पर है। नगर निगम द्वारा शहर में किसी प्रकार का विकास नही कराया जा रहा है। अपने लोगों से सपा के लोगों का पुतला जलवाकर वह विरोध बस कर रही है। सपा के लोग उनकी धमकी में आने वाले नही है। जनता की लडाई सपा के लोगों ने हमेशा लडी है लडते रहेगें, जब तक नगर का विकास होना शुरू नही होता सपा के लोग धरना प्रर्दशन पुतला दहन करते रहेंगे। जगमोहन के साथ दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।

Read More »

केडीए ने इमारत को सील किया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन विभाग ने माल रोड में एक इमारत को सील किया। माल रोड पर स्थित परिसर सं. 17/3 एस जिसमें सुरेश पाण्डे द्वारा इमारत में अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था। जिसे केडीए अधि. अभि. डी एस चौहान के नेतृत्व में एंव थाना प्रभारी कोतवाली की उपस्थिति में परिसर को सील किया गया। साथ ही परिसर को पुलिस अभिरक्षा में दिया गया ।
इस कार्यवाही के दौरान आर. आर. पी. सिंह सहायक अभियन्ता जेएन दुबे, सीके चतुर्वेदी, कर्मेन्द्र सिंह अवर अभियन्ता सहित प्रवर्तन विभाग व क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रहे।

Read More »

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाएगा जे के टायर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गंदे नाले से थोडी दूरी पर बल्लभ बगीची के निकट एम एमएस चौधरी मोटर्स जेके टायरर्स् शोरूम का शुभारंभ कमिशनर जयदीप सिंह तथा जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य द्वारा बतौर मुख्यातिथि के रूप में फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया गया।
इस दौरान डीएम श्री मौर्य ने कहा कि वैसे तो सरकार विकास के लिए काफी रूपया खर्च कर ही हैं वहीं प्राईवेट लिमिटेड कंपनियों द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पहल की है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार ऐजेंसी या शोरूम खुलने के बाद ग्रामीणों को अब बडे शहरों में नहीं भागना होगा। कंपनी रेट पर ही जब किसान को सामान उसके दरवाजे पर मिलेगा तो सर्व प्रथम किसान का सामन लेने जाते वक्त यात्रा के दौरान बर्वाद होने वाला समय बचेगा। जिससे वह भागदौड में कम और खेती में अधिक समय दे सकेंगे। साथ ही उसे सामान में किसी प्रकार आने वाली परेशानी के लिए दूर नहीं भागना पडेगा। इस दौरान आईएएस डीएम हैंद्रा, डॉ रक्ष पाल सिंह मंडल अध्यक्ष समाजवादी क्रांति पार्टी, चौधरी अर्जुन सिंह ब्लॉक प्रमुख सासनी, जेके टायर कंपनी के अधिकारी एवं क्षेत्रीय किसान तथा सभ्रांत लोग मौजूद थे।

Read More »

दबंगों ने दिव्यांग को पीटकर किया घायल

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बाइक सवार दबंगों ने एक दिव्यांग की बाइक में टक्कर मार दी। विरोध करने पर दबंगों ने दिव्यांग दलित को पीटकर घायल कर दिया, तथा धमकी देकर भाग गये। पीडित धमकी से भयभीत है कि अपनी शिकायत पुलिस से भी नहीं की है।
गांव नगला मियां निवासी दीपक कुमार पुत्र कमला प्रसाद दिव्यांग है जो अपनी बाइक द्वारा गांव से सासनी की ओर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह विजयगढ रोड स्थित गंदे नाले के निकट आया वैसे ही सामने से आ रही बाइक पर सवार दो लोगों ने दीपक की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दीपक सडक पर गिर गया। जब दीपक ने विरोध किया तो बाइक सवारांे ने दंबगई के बल पर दीपक की लात घूंसों से पिटाई कर दी, तथा पुलिस को फोन कर बुला लिया। फोन की सूचना पर बाइक सवार पुलिस कर्मियों ने दिव्यांग की सहायता करने के बजाए बाइक सवार दबंगों का ही साथ दिया और दिव्यांग दीपक को झूठे केस में बंद करने की धमकी दे दी। दीपक ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने उससे 1500 रूपये भी ले लिए और धमकाते हुए सीधे घर जाने की सलाह दी। इस पर दिव्यांग दीपक इतना भयभीत हो गया कि वह गांव से बाजार की ओर आने से भी मना कर रहा है। दंबग बाइक सवारों पहचान होने के बाद भी वह उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने नहीं गया है।

Read More »

बसपा की जिला व विधानसभा कमेटियां घोषित

कपिल गौड़ जिला उपाध्यक्ष, बनीसिंह महासचिव व सौबी बने जिला सचिव
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर आगरा व अलीगढ मण्डल के मुख्य जोन इंचार्ज मुनकाद अली, सुनील कुमार चित्तौड, संघप्रिय गौतम एवं अलीगढ मण्डल के मुख्य जोन इंचार्ज रणवीर सिंह कश्यप, गजराज सिंह विमल, रोशनलाल माहौर की सहमति पर जिला कमेटी व विधानसभा कमेटियों के अलावा मण्डल इंचार्ज व विधानसभा प्रभारी घोषित किये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुये बसपा जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा ने बताया कि जिला कमेटी में कपिल मोहन गौड एड.-जिला उपाध्यक्ष, बनीसिंह जाटव-जिला महासचिव, देवेन्द्र सिंह राना-जिला कोषाध्यक्ष, शौबी कुरैशी-जिला सचिव, अशोक कुमार रत्न, रतन दीप सिंह, राजकुमार उर्फ राजू बाल्मीकि, उमाशंकर बघेल, दामोदर सिंह प्रधान व भगवान सिंह कुशवाहा को मण्डल जोन इंचार्ज बनाया गया है। सोहन सिंह-जिला संयोजक बामसेफ, अजय कुमार सुमन-जिला संयोजक बीवीएफ, राजेन्द्र कुमार-जिला संयोजक बीवीएफ बनाये गये हैं।

Read More »

विद्युत जेई के घर से लाखों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। त्योहारों के नजदीक आते ही चोरों की सरगर्मियां बढ गई हैं और बीती रात्रि को विद्युत विभाग के एक जेई के घर में से अज्ञात चोर लाखों का माल चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस व डाॅग स्क्वायड की टीम पहुंच गई तथा लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ रोड स्थित तमना गढी निवासी अशोक शर्मा पुत्र तुलसीराम शर्मा विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर हैं और इस समय मथुरा में तैनात हैं तथा बीती रात्रि को अज्ञात चोर घर के झीने की किवाडे खोलकर घर में उतर आये और एक कमरे की चाबियां ढूंढकर एक कमरे में रखे बक्से को उठाकर घर की छत पर ले गये।

Read More »

भाजपा की भारी भरकम नगर कमेटी घोषित

अशोक, विवेक महामंत्री: भाजपाईयों में हर्ष: स्वागत की तैयारियां
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी की शहर कमेटी की 20 सदस्यीय कमेटी को अनुमोदन के बाद भाजपा शहराध्यक्ष मोहन पंडित एड. द्वारा घोषित कर दिया गया है और कमेटी में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को तबज्जो दी गई है।
भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा जिला प्रभारी श्रीमती अंजुला माहौर व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य की संस्तुति के बाद भाजपा शहर अध्यक्ष मोहन पंडित एड. द्वारा घोषित की गई शहर कमेटी में प्रदीप गुप्ता, सभासद विशाल दीक्षित, दिनेश शर्मा, पूर्व सभसद मनोज वर्मा, दिलीप चौधरी, कपिल अग्रवाल व राकेश शर्मा अनाड़ी को उपाध्यक्ष, अशोक गोला व विवेक वार्ष्णेय-महामंत्री, दिनेश माहौर, सुरेश चौधरी, सुनील वर्मा एड., धीरज जैन, बबलू हंसमुख व श्रीमती सुचेता जाॅन को मंत्री, ललित शर्मा को कोषाध्यक्ष, रवि वार्ष्णेय को मीडिया प्रभारी, दिलीप प्रताप सिंह चित्तौड़िया को सह मीडिया प्रभारी के अलावा भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बीड़ी वालों को भाजपा निकाय प्रकोष्ठ का नगर संयोजक मनोनीत किया गया है।

Read More »

लौह पुरूष पटेल की जयन्ती मनाई: सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में चौ. किशनपाल के संयोजकत्व व जिलाध्यक्ष गेंदालाल चौधरी की अध्यक्षता में विकास खण्ड रोड स्थित दाऊजी बीज भंडार पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जन्म शताब्दी सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके छविचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर विचार प्रकट किये गये। वे एक महायोद्धा किसान, गरीबों के मसीहा, लौह पुरूष थे। किसानों की लड़ाई लड़ने वाले युग पुरूष थे तथा जीवन भर गरीब मजदूरों की लड़ाई लड़ते रहे।

Read More »