Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » October » 04 (page 2)

Daily Archives: 4th October 2018

मैक्स गाड़ी आपस में भिड़ी परिचालक की मौत

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ रोड गांव अजरोई के निकट दो मैक्स लोडर आपस में भिड गई। जिससे एक मैक्स परिचालक की मौत हो गई। घायल चालक का उपचार अलीगढ में चल रहा है। मृतक के बहनोई ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
गुरूवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतक शकील पुत्र शमीम अहमद निवासी सराय खैर नगर थाना दिल्लीगेट मेरठ ने कहा है कि उसका साला शकील चालक दीपक पुत्र कृपाल निवासी प्रतापपुर के साथ आगरा की ओर से मेरठ जा रहा था। जैसे ही वह अजरोई मोड पर पहुंचा तो पीछे से आ रही मैक्स लोडर संख्या यूपी 81 बीटी 4498 ने टक्कर मार दी। जिससे परिचालक की साइड से उसकी मैक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को मैक्स से निकाला तब तक शकील ने दम तोड दिया था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शकील की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

बीयर से भरा ट्रक नाले में पलटा

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव समामई के निकट गंदे नाले के किनारे पर एक अलीगढ की ओर से वीयर के कार्टून लादकर ला रहा ट्रक एक बस को ओवरटेक करने के प्रयास में पलट गया। जिसमें सवार चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया है।  गुरूवार को साधुआश्रम अलीगढ से चालक गौरव और परिचालक भूरा 1180 वीयर की केन लेकर आगरा जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही ट्रक गांव समामई के निकट पहुचंा तो सासनी की ओर से जा रही बस को ओवरटेक करने के प्रयास में असंतुलित हो गया और गंदे नाले के किनारे पलट गया। जिससे ट्रक में लदी बीयर केन सडक पर फैल और बिखर गई। चालक परिचालक  गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड जुट गई। राजमार्ग बाधित हो गया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और  ट्रक में फंसे चालक व परिचालक को लोगों की मदद से बाहर निकाला। तथा उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया। पुलिस ने क्रेन मशीन मंगाकर ट्रक को सडक से अलग कराया। तब जाकर राजमार्ग सुचारू हो सका।
ग्रामीण व राहगीर झपटे बीयर केन के लिए

Read More »

मकान और दुकान से लाखों का माल पार

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी हैं पिछले सप्ताह में चोरों ने कई मकानों और दुकानों के ताले चटकाकर हजारों का माल पार कर दिया। लोगों ने तहरीरें भी दीं मगर पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे चोरों के हौसले और बुलंद हो गये हैं चोरों ने बीती रात आगरा अलीगढ रोड स्थित वैष्णोंधाम कालोनी में एक मकान तथा सब्जी मंडी स्थित एक दुकान में चोरी कर हजारों का माल पार कर दिया। जिसकी सूचना पीडितों ने कोतवाली में दी है। गुरूवार को गांव पढील के राजेश पुत्र रामरूप पाठक के परिजनों बताया कि राजेश काफी समय से सासनी के वैष्णों धाम कालोनी में रह रहा है, तथा पंजाब में नौकरी करता हैं उसके परिजन गांव में रहते हैं यहां अक्सर ताला लगा रहता हैं बीती रात अज्ञात चोरों ने उसकी किबाड तोडकर उसके घर में प्रवेश कर गये, और कमरों के दरवाजों में लगे हैंडल लाॅक तोडकर कमरें की अलमारी तथा दीवानबैड से हजारों रूपये की नगदी व सामान चोरी कर लिया।

Read More »

हमारी असलियत तो तब सामने आती है जब कोई हमारा अपमान करता है-संजीव

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। एक कौने में संसार से अलग बैठकर तो कोई भी शान्त रहने का प्रयास कर सकता है लेकिन हमारी असलियत तो तब सामने आती है जब हम संसार के बीच में होते हैं और कोई हमारा अपमान करते है और हमसे कुछ ऐसा बोलते हैं जो हमें चुभता है। खुश रहने के लिए किसी के भी बुराई रूपी कचरे को अपने दिमाग में नहीं रखना। कुछ इस प्रकार के मंत्रों को देकर नव प्रशिक्षुओं को जीवन में होने वाले संघर्ष में भी खुश रहने के मंत्र प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा सुरक्षा प्रभाग के माध्यम से सुरक्षाबलों को भारत तथा विदेशों में खुशनुमा जीवन, तनाव प्रबन्धन, क्रोध प्रबन्धन एवं समय प्रबन्धन सिखाने वाले तनाव मुक्ति विशेषज्ञ बीके संजीव ने पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में दिये।

Read More »

अग्रवाल शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में स्थित श्री अग्रवाल सभा के शिविर में सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्रों एवं महिला सिलाई केन्द्रों के बालक-बालिका कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अग्रवाल सभा एवं सेवा भारती के पदाधिकारियों द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ नगला बेलनशाह केन्द्र की बालिकाओं द्वारा मां सरसवती वन्दना की आकर्षक भावमयी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति के साथ श्री गणेश हुआ। बाल मंच में सेवा भारती के प्रकल्पों ग्राम जोगिया, ग्राम नगला सिंधी, नगला अलगर्जी, नगला बेलनशाह, श्रीनगर, नई बस्ती, रमनपुर, बाग बैनीराम, मौहल्ला सीयल के 12 प्रकल्पों के 49 बाल कलाकारों ने भाग लिया। लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, परी नृत्य, वंदे मातरम्, सर्जिकल स्ट्राइक आदि मोहक प्रस्तुतियों द्वारा बाल कलाकारों ने लगभग 3 घंटे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध रखा।

Read More »

सवर्ण परिषद के जिलाध्यक्ष की रिहाई को धरना प्रदर्शन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के मेला पण्डाल में चल रहे पंचायती राज सम्मेलन के दौरान प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी व जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे सवर्ण परिषद के कार्यकर्ताओं की आयोजकों व अधिकारियों से हुई नोंकझोंक व हंगामे के बाद पुलिस द्वारा शांति भंग में गिरफ्तार किये गये सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने को विरोध करते हुये आज सवर्ण परिषद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मण्डी परिसर में एसडीएम से पंकज को रिहा करने की मांग की। इतना ही नहीं जब एसडीएम से कोई आश्वासन नहीं मिला तो कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन कर पंकज की रिहाई की मांग की।
धरना प्रदर्शन में विकास कौशिक, भूपेन्द्र उपाध्याय, राजू कौशिक, सभासद निशांत उपाध्याय, मनोज शर्मा एड., लोकेश सेंगर, सोनू शर्मा, अतुल शर्मा आदि कार्यकत्ता मौजूद थे।

Read More »

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 6 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रेम रघु धर्मार्थ चिकित्सा सेवा समिति द्वारा 6 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे से बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में नेत्र सम्बन्धित बीमारियों की जाँच होगी और मोतियाबिन्दु के चयनित रोगियों के आॅपरेशन आगरा रोड स्थित प्रेम रघु हाॅस्पीटल के वातानुकूलित आॅपरेशन कक्ष में कुशल नेत्र चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क किये जायेंगे।
समिति अध्यक्ष डा. पी. पी. सिंह ने सभी नेत्र रोगियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर शिविर का लाभ उठायें।

Read More »

महिलाओं का बलिदान भी पुरूषों से कम नहीं

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में लगे आर्य समाज मुरसान द्वार के प्रचार शिविर में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में श्रीमती अंजली अग्रवाल, डा. मीनाक्षी मिश्रा, शैलजाकान्त गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कन्या गुरूकुल एवं गार्गी कन्या गुरूकुल से आयीं बच्चियों ने योग प्रदर्शन करके दर्शकों को रोमांचित कर दिया। चार सूत एवं छह सूत की सरिया को मोड़ कर सबको हैरत में डाल दिया। गुरूकुल से आयीं ब्रह्मचारणियों ने देश में महिलाओं के योगदान की चर्चा करते हुये कहा कि महिलाओं ने देश के लिये जो बलिदान किया वह पुरूषों से किसी भी प्रकार से कम नहीं है।

Read More »

जीवन ही जीव व वन को मिलाकर बना है-एएसपी सिद्धार्थ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर शिविर में आयोजित वन्य जीव-जंतु व पर्यावरण सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जीवन ही जीव व वन को मिलाकर बना है। इसीलिए मानव अस्तित्व की रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण की उदासीनता को त्यागकर इस मुहिम को जनआंदोलन के रूप में बदलना होगा। सम्मेलन संयोजक व पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र की मुहिम की प्रशंसा करते हुए पूरा सहयोग देने का वायदा किया। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व वृक्षों की रक्षा करने तथा जल की बर्बादी रोकने का आव्हान किया।

Read More »

जरूरतमंदों को सामान उपलब्ध कराया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गांधी जयन्ती के अवसर पर इंडियन रोटी बैंक की हाथरस शाखा के तत्वावधान में जन बाजार का आयोजन इमली वाली धर्मशाला निकट जामा मस्जिद पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने जरूरतमंदों को उनका उपयोगी सामान देकर किया। इस अवसर पर रामेश्वर उपाध्याय, संरक्षक इंजी. शिवकुमार शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा (बंटी भैया) का माला एवं दुपट्टा पहना कर इंडियन रोटी बैंक की टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में कोआर्डिनेटर अरूण कुमार शर्मा ने कहा कि जन बाजार के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को वह सामान उपलब्ध कराना है जिनसे वह लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। कार्यक्रम में सौरभ जैन, योगेन्द्र उपाध्याय, अरूण उपाध्याय, प्रशान्त विकल, नितिन अग्रवाल, पीयूष मित्तल, शरद लोहिया, शिवम विकल, योगेश दीक्षित, सचिन गौड़, राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा, विवेक गर्ग, सोमेन्द्र शर्मा, ललित सिसौदिया, भरत वर्मा, गौरव तिवारी, प्रवीन अग्रवाल, आयोग दीपक, आर्यान उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, नरेन्द्र अग्निहोत्री, राम वार्ष्णेय आदि का सहयोग रहा।

Read More »