Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » October » 13 (page 2)

Daily Archives: 13th October 2018

किसानों की महापंचायत कल गंगचौली में

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय किसान यूनियन (भानू) की 14 अक्टूबर को एक विशाल किसान महापंचायत प्रातः 10 बजे से गांव गंगचौली के श्रीराम बी.पी.एस. विद्यालय में आयोजित होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ठा. भानुप्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष भा.कि.यू. भाग लेंगे। वह किसानों की समस्याओं को सुनेंगे।
यह महापंचायत लगभग 100 गांवों की होने जा रही है और इस पंचायत को लेकर कार्यक्रम के पदाधिकारियों ने लगभग 50 गांवों में सम्पर्क किया गया है। सम्पर्क करने वालों में ठा. देवराज सिंह गुड्डू, लक्ष्मीराज सिंह प्रधानाचार्य, नीरेश कुमार सिंह, बबलू ठाकुर, गौरव प्रताप प्रधान, मनोज सिसौदिया, नरेन्द्र प्रधान, शीलेन्द्र प्रधान कोका, पूरन सिंह राना, विनोद कुमार, मुकेश कुमार सिंह, शिशुपाल सिंह प्रधान परसारा, राजू सिंह प्रधान कैमार, नरेश प्रधान नगला इमलिया एवं अन्य साथियों ने गांव-गांव जाकर किसान भाईयों से मिलकर महापंचायत में सम्मिलित होने का आव्हान किया है जिससे किसानों की समस्या को लेकर दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाये। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक देवराज सिंह गुड्डू ने दी है।

Read More »

अवैध शराब तस्कर दबोचे: बरामद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी  पुलिस  टीम ने अवैध शराब तस्करी के सरगना को उसके एक साथी सहित गिरफ्तार किया है और इन्हें हत्या की योजना में विफल करने में भी सफलता प्राप्त हुई हैं तथा इनसे अवैध शराब व हथियार भी बरामद किये हैं।पुलिस कार्यालय पर आज उक्त खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान जयप्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम को मिली सूचना के आधार पर गांव कुण्डा (बरवाना) में संयुक्त कार्यवाही कर अवैध शराब कारोबार के सरगना भूरा उर्फ अरविन्द पुत्र वीरेन्द्र जादौन व आशीष पुत्र रनवीर निवासीगण गांव कुन्डा बरवाना को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं।

Read More »

सभासद से मारपीटः आरोप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद के सभासद नारायण लाल पर बीती रात्रि को नामजद लोगों ने हमला बोल दिया और मारपीट कर लहूलूहान कर दिया तथा घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है। घायल सभासद नारायण लाल का हालचाल जानने के लिए पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा भी अस्पताल पहुंच गये।
उल्लेखनीय है कि बीती रात्रि को सभासद नारायणलाल अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में खडे ट्रेक्टर को हटाने को लेकर उनका वहां के कुछ लोगों से विवाद हो गया और इसी बात पर इनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है जिसमें क्षेत्र के कुछ लोगों को नामजद किया गया है और लूट का भी आरोप लगाया गया है।

Read More »

घर से भाग रहे प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी

जाति धर्म का बन्धन तोड़ हुए एक दूजे के पुलिस चौकी में हुई शादी
रसूलाबाद कानपुर देहात, सतेन्द्र द्विवेदी। थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कहिंजरी से प्रेमी युगल घर से मौका पाकर भागने की फिराक में थे तभी लड़की पक्ष को भनक लगते ही उन्होंने नजदीकी पुलिस चौकी को सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर चौकी पहुंची वहां पर पहले लड़का अपने आपको नाबालिक का हवाला देकर बचने का नाटक करता रहा लेकिन प्रेमिका के आगें उसकी एक न चली और वही कहिंजरी चौकी में ही भगवान को साक्षी मान कर खुशी खुशी एक दूसरे ने जयमाल डाल जीवन भर साथ रहने का लिया संकल्प लिया।

Read More »

दहेज लोभी पति ने पत्नी की पीट-पीट हत्या की

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के जसवंतनगर के गाँव नगला कैस्त एक लोभी ने दहेज की लालच में अपनी पत्नी की हत्या कर दी पूरा मामला दहेज को लेकर है। जहां 4 साल पहले शादी हुई थी महिला की हत्या इसलिए कर दी गयी क्योंकि उसे उसके परिवार में दहेज नहीं दिया था जिसको लेकर लोभी पति आये दिन अपनी पत्नी से दहेज की मांग करता था। लेकिन पत्नी ने उस पति की बात नहीं मानी जिसकी वजह से आरोपी पति ने शराब के नशे में आकर अपनी पत्नी की बेल्ट से जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी सुबह मोहल्ले के रहने वालो ने जब महिला को म्रत हालत में देखा जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में के लिए भेज दिया।

Read More »

अवैध शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में अवैध शराब के धंधो को बंद करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवम टॉकीज के पीछे हाता में एक अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री है। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां अवैध शराब का कारोवार करने वाले 4 अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 22 अवैध शराब की पेटी समेत शराब बनाने वाला सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी अवैध शराब को बनाकर उस पर दूसरी कंपनी का स्टीकर लगाकर मार्केट में अच्छे दामों में बेचने का कारोबार का करते थे सभी आरोपी जनपद इटावा के ही रहने वाले है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

Read More »

केवल पुरुषों को दोष देने से काम नहीं चलेगा

पुरानी यादें हमेशा हसीन और खूबसूरत नहीं होती। मी टू कैम्पेन के जरिए आज जब देश में कुछ महिलाएं अपनी जिंदगी के पुराने अनुभव साझा कर रही हैं तो यह पल निश्चित ही कुछ पुरुषों के लिए उनकी नींदें उड़ाने वाले साबित हो रहे होंगे और कुछ अपनी सांसें थाम कर बैठे होंगे। इतिहास वर्तमान पर कैसे हावी हो जाता है मी टू से बेहतर उदाहरण शायद इसका कोई और नहीं हो सकता।
दरअसल इसकी शुरुआत 2006 में तराना बुरके नाम की एक 45 वर्षीय अफ्रीकन- अमेरिकन सामाजिक कार्यकर्ता ने की थी जब एक 13 साल की लड़की ने उन्हें बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उसकी मां के एक मित्र ने उसका यौन शोषण किया। तब तराना बुरके यह समझ नहीं पा रही थीं कि वे इस बच्ची से क्या बोलें। लेकिन वो उस पल को नहीं भुला पाईं, जब वे कहना चाह रही थीं, ‘मी टू’, यानी ‘मैं भी’, लेकिन हिम्मत नहीं कर पाईं।
शायद इसीलिए उन्होंने इसी नाम से एक आंदोलन की शुरुआत की जिसके लिए वे 2017 में ‘टाइम परसन आफ द ईयर’ सम्मान से सम्मानित भी की गईं।
हालांकि मी टू की शुरुआत 12 साल पहले हुई थी लेकिन इसने सुर्खियाँ बटोरी 2017 में जब 80 से अधिक महिलाओं ने हाॅलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वाइंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसके परिणामस्वरूप 25 मई 2018 को वे गिरफ्तार कर लिए गए। और अब भारत में मी टू की शुरुआत करने का श्रेय पूर्व अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को जाता है जिन्होंने 10 साल पुरानी एक घटना के लिए नाना पाटेकर पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाकर उन्हें कठघड़े में खड़ा कर दिया। इसके बाद तो ‘मी टू’ के तहत रोज नए नाम सामने आने लगे। पूर्व पत्रकार और वर्तमान केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर, अभिनेता आलोक नाथ, रजत कपूर, गायक कैलाश खेर, फिल्म प्रोड्यूसर विकास बहल, लेखक चेतन भगत, गुरसिमरन खंभा, फेहरिस्त काफी लम्बी है।
मी टू सभ्य समाज की उस पोल को खोल रहा है जहाँ एक सफल महिला, एक सफल और ताकतवर पुरुष पर आरोप लगा कर अपनी सफलता अथवा असफलता का श्रेय मी टू को दे रही है। यानी अगर वो आज सफल है तो इस ‘सफलता’ के लिए उसे ‘बहुत समझौते’ करने पड़े। और अगर वो आज असफल है, तो इसलिए क्योंकि उसने अपने संघर्ष के दिनों में ‘किसी प्रकार के समझौते’ करने से मना कर दिया था।

Read More »