Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » 2018 » October » 14 (page 2)

Daily Archives: 14th October 2018

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पीएमकेके, पटियाला का उद्घाटन किया

पटियाला पंजाब, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र (पीएमकेके) पटियाला का उद्घाटन किया, जहां 1000 छात्र प्रति वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे.हेयर स्टाइलिस्ट, मैनुअल आर्क बेल्डिंग, प्लम्बर, फील्ड टेकनीश्यन.में कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे।
अपने उद्घाटन भाषण में केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि युवा हमारे देश की ताकत हैं और उन्हें पूरे देश में कौशल विकास में प्रशिक्षित करने का हमारा लक्ष्य है ताकि उन्हें आत्म निर्भर एवं रोजगारन्मुख बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के कौशल विकास केन्द्र पूरे देश के विभिन्न चिन्हित जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं ताकि युवाओं को कौशल विकास के लिए गुणवत्ता आधारित प्रशिक्षण दिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कौशल विकास केन्दों की स्थापना प्रधानमंत्री जी के सपने ’भारत को विश्व की कौशल राजधानी’ बनाने की दिशा में किया गया महत्वपूर्ण प्रयास है।

Read More »

सैन्य कमांडरों का नई दिल्ली में सम्मेलन जारी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सैनिकों कमांडरों का सम्मेलन नई दिल्ली में 09 से 15 अक्टूबर तक आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने पर विचार करना है। इसमें भारतीय सेना के सामने वर्तमान में आने वाली परिचालनगत, प्रशासनिक एवं मानव संसाधन चुनौतियों पर विस्तार से समीक्षा की गयी एवं भविष्य की कार्य योजना पर विचार किया गया।
कॉलेजियम के समक्ष 4 प्रमुख अध्ययन प्रस्तुत किये गये। इन अध्ययनों का उद्देश्य परिचालनगत एवं दक्षता बढाना, बजट व्यय का अधिकतम उपयोग करना, आधुनिकीकरण पर जोर देना है। कॉलेजियम ने निर्णय किया है कि उपरोक्त अध्ययनों को चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित किया जाएगा। कॉलेजियम ने भारतीय सेना की भाषाई कुशलता को बढाने पर भी विचार किया है। रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने सैन्य कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना के प्रयासो की सराहना की तथा क्षमता निर्माण में सहयोग के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया। उन्होंने सम्मेलन के दौरान किये गये विचार विमर्शो पर भी संतोष जताया।

Read More »

विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अन्तर्गत कल रात लगभग 8 बजे के आस-पास ग्राम पंचायत बमरौली उपरहार में एक विवाहित महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसका नाम अफरीन पत्नी चाँद बावू उम्र लगभग 25 वर्ष के आस पास बतायी जा रही है। अफरीन के छोटे-छोटे तीन बच्चे है जिनकी उम्र 3 साल 2 साल एंव 6 महीने का दुध मुहां बच्चा है। यह घटना देखकर घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद घर वालों ने इसकी सूचना धूमनगंज पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत ही घटना स्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना किया एंव शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना के बारे में बमरौली पुलिस चौकी इन्चार्ज एस. के. चौरसिया से सम्पर्क किया गया तो उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Read More »